Facebook के New Name 'Meta' से दुनिया में कैसे बदलाव आने वाला है?

New update in Facebook New Name 'Meta'. Future Plan of Meta.

Facebook के New Name 'Meta' से दुनिया में कैसे बदलाव आने वाला है?

Facebook के New Name 'Meta' से दुनिया में कैसे बदलाव आने वाला है? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, एक बहुत बढे Update के बारे में। इस Post में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Facebook के New Name 'Meta' से दुनिया में कैसे बदलाव आने वाला है? Metaverse क्या है? Metaverse के बारे में और भी बहुत कुछ जानने वाले है।  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Meta से दुनिया में कैसे बदलाव आने वाला है?
देखिये दोस्तों, कुछ समय पहले ही Facebook के CEO Mark Zuckerberg ने Facebook का Name Change किया है, जिसका नाम Meta रखा गया है। अब Facebook के CEO Mark Zuckerberg ने Facebook के भविष्य के बारे में बात किया है, Mark Zuckerberg ने कहा आने वाले समय में Facebook सिर्फ एक social media company नहीं रहेगी। बल्कि यह Metaverse Company बनेगी। इसके  अलावा Company Embroidered Internet पर काम करेगा। इससे real और virtual world का जुड़ाव और भी गहरा हो जाएगा। Facebook के new name के चलते, कंपनी दस हजार लोगों की Hire करने वाला है। Metaverse की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए फेसबुक ने अपना नाम Meta कर लिया है। अगर आप भी फेसबुक यूजर हैं तो जान लीजिए क्या बदलाव होने वाले हैं।   

अब बात करते है, Metaverse क्या है?  
देखिये दोस्तों, Metaverse एक ऐसा चीज है। जैसे इंसान ने ऑडियो स्पीकर से लेकर टेलीविजन तक कई चीजें विकसित की है। इन सारे आविष्कारों को हम अपनी senses से महसूस कर सकते हैं। भविष्य में इंसान छूने और गंध जैसी इंद्रियों के लिए उपकरण विकसित करेगा। इन्हीं technologies को व्यक्त करने के लिए मेटावर्स नामक यह शब्द गढ़ा गया है। यह वर्चुअल दुनिया और भौतिक दुनिया के मेल को 
बताता है।

अब बात करते है, Metaverse का Future क्या है? 
देखिये दोस्तों, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, वास्तविक जीवन की पूरी तरह से नकल करने वाला एक सच्चा मेटावर्स किस हद तक संभव है या इसे विकसित होने में कितना समय लगेगा। पर blockchain-based metaverse में कई प्लेटफ़ॉर्म अभी भी augmented reality और virtual reality तकनीक विकसित कर रहे हैं जो उपयोगकर्ताओं को स्पेस में इंट्रैक्ट होने का मौका देगा। 

अब बात करते है, इस पर Facebook ने क्या कहा है? 
देखिये दोस्तों, Facebook ने अपने Official Twitter handle से tweet कर कहा है, 'जिन Apps- Instagram, Messenger and WhatsApp- को हमने बनाया है, उनके नाम वहीं रहेंगे।' various apps और तकनीकों को इस नए ब्रांड के तहत लाया जाएगा। हालांकि कंपनी अपना corporate structure नहीं बदलेगा। कंपनी के Augmented Realty Conference को संबोधित करते हुए CEO Mark Zuckerberg ने कहा, नया नाम मेटावर्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758