Gmail के इस Trick से आप अपना Emails को Track कर सकते हैं। जाने कैसे? 

The biggest trick of Gmail App. With this trick of Gmail, you can track your emails.

Gmail के इस Trick से आप अपना Emails को Track कर सकते हैं। जाने कैसे? 

Gmail के इस Trick से आप अपना Emails को Track कर सकते हैं। जाने कैसे? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Gmail के Emails के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Gmail से भेजे गए Emails को Receiver ने पढ़ा या नहीं? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

देखिये दोस्तों, आज के समय में लगभग हर कोई को Gmail का जरुरत पड़ता ही हैं। लगभग सभी के Smartphone में Gmail Account होता ही है। क्युकी आज के समय में बिना Gmail Account के Smartphone में कुछ कर ही नहीं सकते है। आज के समय में Gmail Account केवल Smartphone के जरुरी नहीं है, Gmail Account का काम Office से लेकर Flight Ticket तक जरुरत पड़ता है। 

देखिये दोस्तों, जब हमलोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और किसी को Text या Media File Send करते हैं, तो मालूम चल जाता हैं Receiver ने देखा या नहीं? लेकिन Gmail में ऐसा मालूम नहीं चलता हैं, आपके द्वारा भेजे गये Emails को Receiver ने पढ़ा या नहीं। वहीं कई बार हम किसी को Email भेजते हैं और उसके Email का इंतजार करते है। जब बहुत समय बात भी जवाब नहीं आता तो हमारे मन में ये सवाल आता है, क्या सामने वाला ने Emails को देखा भी या नहीं? आज इस Post में Gmail के एक Trick के बारे में बताने वाला हु, जिसके Help से आसानी से देख पाएंगे Receiver ने Email को पढ़ा है या नहीं।      

अब बात करते हैं, Gmail से भेजे गए Emails को Receiver ने पढ़ा हैं या नहीं? कैसे Check कर सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Gmail से भेजे गए Emails को Receiver ने पढ़ा हैं या नहीं, इसके देखने के लिए, आपको Google पर Mailtrack Extension का इस्तेमाल करना होगा। Mailtrack Extension का इस्तेमाल करने के लिए, Google पर Mailtrack Extension Type करे और Add to Chrome पर Click करें। उसके बाद आपको इसमें Google Account जोड़ना होगा। Account जोड़ते समय Mailtrack Email Access को Allow करना होगा। ऐसा करके, आप अपना भेजे गए Emails को आसानी से Track कर सकते हैं। 

देखिये दोस्तों, इसे Activate करके Phone में Gmail को खोले और New Mail Compose करे। Email भेजने से पहले, Send Button के पास बने Tree dot icon पर Click करें। अब आपको drop down menu में Insert from Mailtrack Option पर Click करे, इसे Click करके, आपको Track Email को Select करना है। ऐसा करते ही Setting Activate हो जाएगी। अब आप आसानी से अपने भेजे हुए Emails को Mailtrack के Dashboard से Track कर सकते हैं।            

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758