Google ने भारत में Launch किया YouTube Short Video Platform.

Youtube short video launch by Google. Big update in youtube short video.

Google ने भारत में Launch किया YouTube Short Video Platform.

Google ने भारत में Launch किया YouTube Short Video Platform. 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Short Video Platform के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, YouTube के Short Video Platform के बारे में। इसमें आप जानने वाले हो, YouTube Shorts क्या है?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते है, Google के द्वारा Launch किये गए Short Video Platform के बारे में। 
देखिये दोस्तों, Google ने अपना Short Video Platform YouTube Shorts को Launch करने का Announcement किया है। Google for India 2021 Virtual Program में Google ने इसके बारे में Announcement किया है। YouTube Shorts Video के अलावा भी इस Program में अपने Product Portfolio के बारे में बताया है। 

अब बात करते है, YouTube Shorts से यूजर्स से छोटे वीडियो बना सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, आज के समय में लगभग सब कोई YouTube के बारे में जानता है, जहां यूजर्स अपने वीडियो को शेयर कर सकते हैं और देख भी सकते हैं। लेकिन अब गूगल ने YouTube Shorts प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर दिया है, यहां यूजर्स YouTube Shorts की मदद से छोटे वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा इन Video को Online Edit कर सकते है और Share कर सकते हैं। यहाँ यूजर्स Funny, Educational Short Video बना सकते हैं।
 
अब बात करते है, YouTube Shorts क्या है? 
देखिये दोस्तों, YouTube Shorts एक ऐसा Online Platform है, जहा यूजर छोटे वीडियो को Record करके Share कर सकते हैं। YouTube Shorts में Video को ज्यादा से ज्यादा 60 सेकंड या उससे भी कम समय के Video को Record कर सकते है। देखिये दोस्तों, ये बात आपको भी पता है, आज के समय में Shorts Video को लोग कितना ज्यादा पसंद करते है। Shorts Video में आप New Trends, Dance Challenge, Funny Videos आदि Record कर सकते हैं।

देखिये दोस्तों, YouTube Shorts Video को अपने मोबाइल से ही Record कर सकते है। इसके अलावा आप App में Video Recording के Speed को कम या ज्यादा कर सकते हैं, साथ ही video editing के दौरान App में दिए गए कई फ़िल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कई वीडियो को आपस में जोड़ सकते हैं। Video में Music, Text, Caption आदि जोड़ सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो। 

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758