Google Drive के Delete हुए Data को कैसे Recover कैसे कर सकते हैं?

Google Drive ke Delete huye Data ko kaise restore kare. secret features of google drive.

Google Drive के Delete हुए Data को कैसे Recover कैसे कर सकते हैं?

Google Drive के Delete हुए Data को कैसे Recover कैसे कर सकते हैं? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, Google Drive के Delete हुए Data के बारे में। इस पोस्ट मैं आपको बताने वाला हूँ, Google Drive के Delete हुए Data को Recover कैसे कर सकते हैं।  Google drive के secret feature क्या हैं?     
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

अब बात करते हैं, Google Drive के Delete हुए Data को कैसे Recover कैसे कर सकते हैं
देखिये दोस्तों, इस पोस्ट में आप जानने वाले हो, Google Drive के Delete हुए file को कैसे Recover कर सकते है। आज के समय में लगभग सभी लोग अपना जरुरी documents या कुछ file को google drive के अंदर folder बना कर रखते हैं। क्युकी लोगो को लगता हैं, उनका data cloud में save हैं और secure हैं। यहाँ पर फाइल लीक होने की संभावना भी बहुत कम होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है, हम सब से जल्दबाजी में फाइल स्टोर करते समय गलत बटन दबा देते हैं, जिसके बाद फाइल डिलीट हो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डिलीट हुई फाइल को आसानी से recover कर सकते हैं। 

अगर आप भी Google Drive के Delete हुए File को कैसे Recover करना चाहते हैं तो मेरे बताये गए Steps को Follow कीजिये और अपने Data को बहुत ही आसानी से Recover कर सकते हैं।    

- Delete हुए File को Restore करने के लिए सबसे पहले Google Drive ऐप में जाएं। 
- अब Trash ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- यहां आपको वो फाइल मिलेंगी, जो डिलीट हो चुकी हैं। 
- इनमें से आप उस फाइल को चुनें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं। 
- इसके बाद डिलीट हुई फाइल रिस्टोर हो जायेगा।  
आपको बता दें कि गूगल ड्राइव से डिलीट हुई फाइल Trash फोल्डर में केवल 30 दिन तक उपलब्ध रहता है। यूजर्स 30 दिन के भीतर ही फाइल को Recover कर सकते हैं। यदि यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं तो File 30 दिन बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाती है।

अब बात करते हैं, Google drive के secret feature क्या हैं?
- Convert Documents: Google drive का एक बहुत ही अच्छा फीचर्स में से एक है। इसके तहत आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को PDF से Docs में बदल सकते हैं। 
- Search filters: Google drive में सर्च फिल्टर का भी सपोर्ट मिलता है। इसके जरिए आप किसी भी फाइल को Format, Honor और Date के हिसाब से सर्च कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758