एक Mobile App बनाने में कितने पैसे लगते हैं?। Mobile App Development Cost in India.  

Mobile App Development Cost in India. how much does it cost to make a mobile app in india? yk mobile app banane me kitna kharcha lagta hain?

एक Mobile App बनाने में कितने पैसे लगते हैं?। Mobile App Development Cost in India.  

हेलो दोस्तों, आप सभी का एक फिर से स्वागत है, आप अपना Website https://meratemplate.com/ पे। इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Mobile Application के Development Process और Cost के बारे में, यानि एक Mobile App बनाने में कितने पैसे लगते हैं? इसके बारे में जानने के लिए, आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।  

एक Mobile App बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
देखिये दोस्तों, जैसा की आप सब जानते है, अभी 2024 का IPL Cricket Match सुरु होने वाला है और हमें अपने बहुत से यूजर और Clients के द्वारा Messages और Call आ रहा है, की सर मुझे Dream11 जैस App बना के दे दीजिये या Fantasy Cricket App बनाकर दे दीजिये, कोई Email कर रहा है सर क्या 50000 में App बन जाएगा, कोई कह रहा है कि सर पैसे की तो कोई प्रॉब्लम नहीं है मेरे पास बहुत पैसे हैं आप मुझे 5 दिन में Dream11 जैसा ऐप बना के दे दो, मैंने बोला ठीक है सर, आपका बिजनेस प्लान क्या है, तो उनका कोई बिजनेस प्लान ही नहीं है, सिर्फ कह रहे हैं कि बस Dream11 App का कॉपी बना के दे दो, मेरे पास पैसे की कमी नहीं है, मुझे समझ नहीं आता है, मैं कैसे जवाब दो, यह तो वही बात हो गई कि आपको एक मकान बनाना है और आप कह रहे हो कि मकान बनाने में कितने पैसे लगेंगे, तो आपको यह बताना पड़ेगा कि आपका मकान क्या है, फ्लैट है, बंगलो है, कितने कमरे हैं, किचन कैसे होगा, बाथरूम कैसे होगा, खिड़कियां कहां लगेगी, दरवाजे कैसे होंगे, कलर आप किस तरह से करोगे, फ्लोरिंग क्या, सीलिंग क्या, इंटीरियर डिजाइन कैसे होगा, जब आप ये सारी चीजें डिसाइड करोगे, उसके कॉस्टिंग पे आप फाइनलाइज करोगे, तब जाके आपको पता चलेगा कि मकान बनाने में कितने पैसे लगेंगे, उसी तरीके से Mobile App में भी होता है, कि App बनाते के वक्त आप ये नहीं कह सकते, कि इसमें कितने पैसे में बनेंगे।  

Mobile App बनाने से पहले क्या करे?
देखिये दोस्तों, अगर आपके पास एक धासू आइडिया, आपको लगता है, कि आपका आईडिया चलेगा ही, इससे बिजनेस भी बनेगा, बहुत लोगों को फायदा भी होगा और बहुत सारे आप पैसे भी कमा सकते हैं या फिर अगर आप एक बिजनेसमैन हो, जो इंडिया के लिए कोई एक ऐप बनाना चाहते हो, कि App Development में कितने पैसे लगते हैं, तो ये पोस्ट आप सब के लिए है, इसलिए दोस्तों उस पोस्ट को आप पूरा अंत तक पढ़े। 

देखिए दोस्तों, आज कल Market में बहुत से फ्रॉड लोग भी भरे पड़े है, वह आपको बोलेंगे की Dream11 जैसे App की 5000 में रेडी हो जाएंगे, वह क्या करेंगे, HTML CSS और Bootstrap में एक वेबसाइट बनाके, फिर HTML Website को उनके APK में Convert कर के दे देंगे। देखिए बहुत सारे ऐसे वेबसाइट्स भी हैं, जो आप जानते भी होंगे, जहां पे आप क्लिक, क्लिक, क्लिक करते-करते भी ऐप बन जाता है, जो एक बेसिक सा ऐप ही बनाते है, ये सब वेबसाइट है, जो किसी काम की नहीं होते, क्योंकि इसमें आप एक बेसिक ऐप्प ही बनाते हो, अगर आपको कस्टमाइज ऐप चाहिए उसके अंदर फिर आपको पैसे देने होंगे। 

देखिए दोस्तों, मैं यहां बात कर रहा हु, एक प्रॉपर Dream11 जैसा App बनाने में कितना पैसा होना चाहिए और ऐसा App कैसे बना सकते है? आपके पास सिर्फ पैसा है, आप कहोगे मेरे पास बहुत सारा पैसा है, अगर आपके पास टेक्निकल नॉलेज नहीं है, तो आपको लूट लिया जाएगा, सिर्फ आपके पास पैसे हैं, टेक्निकल नॉलेज नहीं है, इसीलिए आपको थोड़ी बहुत नॉलेज भी जरूरी है और वो आपको इस पोस्ट से मिल जाएगी।  

आप कौन-से Platform के लिए App Development कराना चाहते है?   
देखिये दोस्तों, App बनाने से पहले सबसे पहला फैक्टर है, आप जो ऐप डेवलपमेंट कराने जा रहे हो, आप किस फील्ड में या किस प्लेटफ के लिए App बना रहे हो,
- Native App बना रहे हो?
- Hybrid App बना रहे हो?
- Cross Platform बना रहे हो? 

  • - Native App का मतलब क्या हैं?
    Native App का मतलब है कि platform specific यानी आप ios specific ही ऐप बना रहे हो यानी जो iphone पे ही चलेगा, यानी apple के डिवाइस पर ही चलेगा, इसके लिए आपको dedicated ios developr चाहिए होंगे तो जो ios का ऐप बनाएगा, दूसरी तरफ नेटिव ऐप आप android के लिए भी बना सकते हो, android का कोई भी फोन samsung का हो, xiaomi हो, इसके लिए आपको Dedicated Android Developer चाहिए जो उसका ऐप बनाएगा, Native App ज्यादातर लोग इसीलिए बनाते हैं? क्योंकि ये ऐप्प बहुत ही स्पीड से चलता है, वो रिस्पोंसिव होता है यानी बहुत जल्दी इमेजेस लोड होते हैं। लेकिन इसमें एक चीज है, नेटिव ऐप बनाने से ios का ऐप android पे कभी नहीं चलेगा और android का ऐप ios पे कभी नहीं चलेगा, क्योंकि दोनों के जो कोड बेस होते हैं, जो कोडिंग होती है, वो कंप्लीटली डिफरेंट होता है। 
  • - Hybrid App का मतलब क्या हैं?
    देखिये दोस्तों, Hybrid App, हाइब्रिड ऐप के अंदर web technologies यूज किया जाता है, जैसे कि HTML, css, javascript और उसको जो है नेटिव ऐप का जो फंक्शनलिटी देना है। इसमें फायदा ये होता है कि इसमें कोड बेस जो है, एक ही होता है यानी एक ही कोड बेस पे आप जो है डिप्लॉय कर सकते हो iOS ऐप का भी और android ऐप का भी। इसमें बेसिकली होता है, webview जैसे web browser engine होता है, उसकी मदद से नेटिव के सारे एप्लीकेशंस या फंक्शन जो है वो दिखाई देता है। Instagram ऐप है, जो काफी पॉपुलर है वो हाइब्रिड ऐप है। 
  • - Cross Platform का मतलब क्या हैं?
     क्रॉस प्लेटफॉर्म, क्रॉस प्लेटफार्म भी सिमिलर ही है हाइब्रिड अप्प जैसा यहां पे भी कोड बेस जो है वो सिमिलर होता है, कोड बेस शेयर किया जाता है, अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप क्रॉस प्लेटफार्म का ऐप बना सकते हो, ये भी एक Satisfactory App बनेगा, लेकिन यहां पे जैसे मैंने कहा कि web browser engine का web view नहीं चलता, यहां पे आपको अलग प्लेटफार्म यूज करना पड़ता है, बाइनरी कोड के लिए जिसके लिए flutter, react native जैसे framework जो है, वो यूज किए जाते हैं। 

देखिये दोस्तों, ये तीनों अलग-अलग चीजें हैं, आपको डिसाइड करना है, अगर आपको ऐप बनाना है तो कौन से प्लेटफॉर्म पे बनाओगे यानी नेटिव बनाओगे, हाइब्रिड बनाओगे या क्रॉस प्लेटफॉर्म बनाओगे। इसीलिए आज के समय में मोबाइल ऐप डेवलपर की डिमांड भी बहुत ज्यादा है। 

Important Factor of App Development Cost?
देखिये दोस्तों, दूसरा इंपॉर्टेंट फैक्टर है, जो डिसाइड करता है, जो आपके ऐप डेवलपमेंट का कॉस्ट है, कि कौन-कौन से फीचर्स आपको आपके ऐप में चाहिए? उसमें सिंपल ऐप हो सकता है या मीडियम हो सकता है या कॉम्प्लेक्स फीचर ऐप्प हो सकता है। आपके ऐप्प में जितना ज्यादा फीचर आप ऐड करोगे, उतना ही ज्यादा आपको कॉस्ट पड़ेगा। 

एक Fantasy Cricket Sports App को Develop कराने में कितना खर्चा आएगा?
देखिये दोस्तों, Fantasy Cricket Sports App को Develop कराने से पहले, जो हमने अपने clients को delivered किये है, उसका डेमो देख सकते है। यहां पर आप देख सकते हो हमने Fantasy Cricket Sports App Dream 11 जैसा एक Application बनाया है जो कि बहुत ही अच्छा आपको लगने वाला है। आप इसका demo देख सकते है, जिसका लिंक है: https://www.youtube.com/watch?v=Ql6pgNNziro दोस्तों और आपको अगर अच्छा लगता है तो आप सीधे हमसे contact कर सकते हो। बिल्कुल reasonable price में आपको चीज़ें बताई जाएंगी और बनाई जाएगी। अगर आप market में जाते हो दोस्तों, ऐसे जो dream11 app का development cost है, वह आपको कम से कम छह से सात लाख रुपए का खर्चा पड़ जाए जाएगा। लेकिन आप हमसे अगर contract करते हो तो आपको बहुत ही अच्छे reasonable price में dream 11 जैसा application दिया जाएगा। हमारा contact detail आपको निचे देखने को मिलेगा। 

देखिये दोस्तों, अगर आपको कोई भी Apps बनवाना हो या Gaming Website बनवाना हो तो आप https://meratemplate.com/ पे, आप अपना मनपसंद app के demo भी free में देख सकते हो। app demo को देखने के बाद, आप चाहो तो आप अपने हिसाब से भी requirement में बता सकते है और change कर सकते हैं और अपने हिसाब से बना सकते है। अगर आपको ये मेरा पोस्ट पसंद आया तो पोस्ट को like ज़रूर करे। अगर दोस्तों आपको कोई template base application बनवाना हो या requirement base application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है या कुछ पूछना हो तो कॉल कर सकते हो। 

Thank you दोस्तों मिलते हैं next post में.
If you want to contact us 8888647482