App Marketing क्या हैं ? App marketing कैसे करते है और किसी भी App का Marketing क्यों ज़रूरी हैं ?

App Marketing. App Marketing in Hindi post.

App Marketing क्या हैं ? App marketing कैसे करते है और किसी भी App का Marketing क्यों ज़रूरी हैं ?

Mobile App: App Marketing क्या हैं ? App marketing कैसे करते है और क्यों ज़रूरी हैं ?      

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट मैं आपसे बात करने वाले हैं Mobile Application के बारे में यानि की App Marketing के बारे में। इसमें हम आपको बताने वाले हैं, App क्या हैं ? App Marketing क्या हैं ? किसी भी Application के App Marketing करना क्यों ज़रूरी हैं ? और भी बहुत कुछ App Marketing के बारे में बात करने वाले हैं ?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते हैं, किसी भी Application के लिए App Marketing करना कितना ज़रूरी हैं ? 
देखिये दोस्तों, आप कोई भी Application बनवाते हैं, वह चाहे तो Android Application हो या फिर iOS Application हो। आप कोई भी Application बनवाते हैं अच्छा पैसा कमाने के लिए। अगर आप कोई Application बनवा लेते हैं जैसे की Grocery Application, Multi- Vendor Grocery Application, Educational Application या आप कोई भी Application को बनवाते हैं। आप कोई Application को इसलिए बनवाते हैं की आगे चल के इस Application से बहुत पैसा कमाएंगे, आप अपने Application से बहुत ही बढ़ा उम्मीद पहले से सोच लेते हैं। क्या आपको मालूम हैं किसी भी Application Promotion किये बिना आप पैसा नहीं कमा सकते हैं। अगर आप किसी भी Application से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसको बनवाने के बाद सबसे पहला काम ये हैं की उस Application को अच्छा से Promotion करे यानि की आप अपने Application का Digital Platform पर Marketing करे। बिना किसी Application का Marketing किये बिना आप अपने उम्मीद के बिना पैसा नहीं कमा सकते हैं।   

देखिये दोस्तों, आप कोई Application को बनवाते हो तो आपका कितना ज़्यादा पैसा लगता हैं। आप तो यही सोच के पैसा लगाते हैं की जितना पैसा लगा रहे हैं उससे ज़्यादा पैसा कमाएंगे। अगर आपके सोचे हिसाब से पैसा नहीं कमा पाए तो आपको कैसा लगेगा, निश्चित ही आपको बहुत ख़राब लगेगा। इसलिए दोस्तों जब भी आप कोई भी Application को बनवा लेते हैं तो सोचते हैं अब केवल इस एप्लीकेशन से पैसा कमाना हैं। लेकिन आप यही पे miss कर जाते हैं और उस एप्लीकेशन का Promotion कराना भूल जाते हैं। देखिये दोस्तों, आप अपने एप्लीकेशन को बनवाने में कितना ज़्यादा पैसा लगाते हैं की उससे हमें आगे बहुत कुछ करना हैं। लेकिन जब आप अपने एप्लीकेशन का अच्छा से marketing नहीं करते हैं तो आपका सारा पैसा लगाया हुआ कोई काम के नहीं रहेगा।  

देखिये दोस्तों, क्या आपको पता हैं, आज के समय में Google Play store पर करीब 2.7 million apps मौजूद है ,जो business ,shopping, scheduling and productivity जैसे कई सारे categories में उपलब्ध है। ऐसा लगता है कि इस time को app time ही कह दिया जाए ,तो अच्छा रहेगा। 

इसके साथ ही इस समय android के popular apps में gaming apps पहले नंबर है। तो education app दूसरे नंबर में , लेकिन ये Mobile App इतने high demand में कैसे रहता हैं। इसका reason यह है कि 51 percent users अपने mobile apps के application को एक दिन में 10 बार देखता हैं। और 25 percent user user 10 से 20 बार देखता हैं, और 2 percent user ऐसे भी होते है ,जो एक दिन में 100 बार ऐसा करते होंगे। ये सारे Application इतना क्यों पॉपुलर हुआ हैं, क्युकी इन सारे application को बनवाने के बाद सबसे पहले इन सारी application का marketing के उपर ध्यान दिया गया हैं , तब जाकर इस समय इस application को सारी दुनिया जानती हैं।

देखिये दोस्त, किसी भी Application को बनवाने के बाद उसका Promotion कराना उतना ही ज़रूरी हैं, जितना की आप उस एप्लीकेशन को बनवाने के बाद पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो। अगर आप अपने बनवाये Application से पैसा कमाना चाहते है तो आपको उस Application का Marketing कराना ही होगा। अगर आपको App का Marketing के बारे में नहीं मालूम हैं तो आप मेरे वेबसाइट में बने रहे , मैं आपको अच्छा से explain कर के बता रहे हैं।      

App Marketing के बारे में जानने से पहले देखते हैं, App क्या हैं ?  
देखिये दोस्तों, App के बारे में सुरु करने से पहले App का full form से ही सुरु करते हैं, App का full form Application होता है, जो आपकी computer, laptop, tablet, smart phone जैसे electronic device में install करके use करते हैं। जहाँ तक हमको लग रहा Mobile App के बारे में लगभग सब लोग अच्छा से जानते ही होंगे। क्युकी आज कल ऐसे भी लोग हैं जिनको Apps के use किये बिना ना हमारी सुबह होती है और ना ही रात यानि यह Mobile Applications हमारे लिए इतना ज्यादा Important हो गया हैं। 

अब बात करते हैं, Mobile Apps कितने Category के होता हैं ? 
Mobile Application को तीन Categories में Divide किया गया हैं, जो की हैं :-
1)  Native Apps                  
2)  Web Apps
3)  Hybrid Apps  

सबसे पहले 1) Native Apps के बारे में बात करते हैं ? 
देखिये दोस्तों, Native Apps केवल एक ही Platform के लिए Design किए जाते हैं, जैसे Apple iOS, Google Android या Windows Phones। इस तरह के App बहुत ही Fast होते हैं और ज्यादा ही Interactive होते हैं। Native Apps में WhatsApp, Facebook और Twitter Type के Applications होते है। 

अब बात करते हैं, 2) Web Apps के बारे में बात करते हैं ? 
Web Application एक प्रकार का Software Program होता हैं जो किसी Specific Functions को perform करने के लिए बनाया गया होता हैं। यह web server पर stored होता हैं और client की तरफ से request भेजे पर client के web browser पर execute होता हैं।    
Web Apps को User Devise में बहुत कम Memory Space की जरूरत पड़ता है। क्योंकि Database तो Internet Server पर Store रहता है। Google Docs, Netflix, Hotstar, और PIXLR Web type के Apps हैं। 

अब बात करते हैं, 3)  Hybrid Apps के बारे में बात करते हैं ?  
Hybrid apps native and web technologies को support करते है। येnative appsके comparison में slow होते है। और web के comparison में expensive होते है। Evermore, uber, Gmail इसके उदाहरण हैं।

Apps Marketing क्या हैं ?
देखिये दोस्तों, इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं । यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है। आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है।    

अब बात करते हैं, Apps Marketing कैसे करते हैं ? 
देखिये दोस्तों, अब मैं आपको पूरा detail में बताते हैं की आप अपने Apps Marketing को कैसे सुरु कर सकते हैं। 

सबसे पहले ASO के बारे में बात करते है, ASO यानी App Store Optimization.
देखिये दोस्तों, ASO से आप अपने Applications को Google Play Store और Apps तौर पर Visibility को Improve करने वाला Process है। ASO के जरिए आप Organic Users को Attract किया जा सकता है। 

अब बात करते हैं, Organic User क्या होता हैं ?
देखिये दोस्तों, जिन्हे mobile advertising के जरिए app download करने की ज़रुरत नहीं पडती। यानी ऐसे users बिना किसी reference के app पर पहुंच जाते है, और उसे download कर लेते हैं। Organic users को paid user के comparison में जयादा value मिलता है। SEO कि तरह ASO के लिए ऐसे keyword icon identify करने होगी। ताकि आपके app को high ranking दिला सके। इनके अलावा high ranking के लिए screenshots titles and app download पर ध्यान देना होगा।  Organic User वह होते हैं जिन्हें किसी Mobile Advertise Camping के जरिए App Download करने की जरूरत नहीं पड़ती यानी ऐसे Users बिना किसी Reference के ही App पर पहुंच जाते हैं और उसे Install करते हैं
Organic Users को Paid Camping के रूप में ज्यादा Valuable माना जाता है। SEO की तरह ही ASO के लिए भी ऐसे Keyword Identify करने होंगे जो App को Apps Store में High Rank दिला सके। इनके अलावा High Ranking के Text, Screen Shot, Rating, Title और Description App Download पर भी आपको ध्यान देना होगा।    

अब बात करते हैं, Social Media Marketing 
देखिये दोस्तों, Marketer होने के नाते आप Social Media Activities को Miss करने का Chance बिल्कुल भी मत लीजिए और Regular Base पर Social Media Channel पर Post डालते रहिए ताकि आपके Product के प्रति Awareness बढ़ती रहे। इसके लिए आप Blog Entries, Competitions और Discussion जैसी Activities को use कर सकते हैं। आप अपने App में Social Media को Integrate भी कर सकते हैं। जिससे User आपके App Content को आसानी से अपने Social Media Channels पर Share कर सके।

अब बात करते हैं, Email Marketing
देखिये दोस्तों,आप अपने App Marketing करने के लिए Email Marketing की Help भी ले सकते हैं। Email के जरिए आप अपने Users को Regular Updates और Promotional offer send कर सकते हैं। इससे आपका Retention rate भी Increase होगा और Revenue भी Generate हो सकेगा।

अब बात करते हैं, Search Network
देखिये दोस्तों, यह ऐसे Search Related Website और App का Group है जहां पर आपके Ads show हो सकते हैं जब आप Google Search Network पर Advertised करेंगे तो जब कोई user आपके use किए keyword से मिलती-जुलती कोई Term सर्च करेगा तो आपका Ad उसे Search Result में show होगा इस Network की Help से आप अपने App को customer तक पहुंचा पाएंगे।

अब बात करते हैं, YouTube Network 
देखिये दोस्तों, इसके जरिए आपका Ad YouTube Search Result में Display हो सकेगा और YouTube Video के पहले और बीच में और बाद में भी Show होगा। यह Ads 2 तरह के होते हैं पहला In stream और दूसरा Video Discovery। इसमें आप अपने Target Audience को Choose भी कर सकते हैं जिन्हें आप Advertisement दिखाना चाहते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो ,आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है, क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो.      
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो .

Thank you so much 
My Contact No 7821027758