Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होता हैं? ऑफलाइन मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग क्या हैं?

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होता हैं? ऑफलाइन मार्केटिंग क्या हैं? ऑनलाइन मार्केटिंग क्या हैं?

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होता हैं? ऑफलाइन मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग क्या हैं?

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होता हैं? ऑफलाइन मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग क्या हैं? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट मैं आपसे बात करने वाले हैं, Digital Marketing के बारे में, इसमें मैं आपको बताने वाला हूँ, Digital Marketing क्या हैं? Digital Marketing कितने प्रकार के होता हैं? Offline Marketing क्या हैं? Online Marketing क्या हैं? Online digital marketing का क्या फायदा हैं। और भी बहुत कुछ Digital Marketing के बारे में बात करने वाले हैं?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Digital Marketing क्या हैं?  
देखिये दोस्तों, Digital marketing दो शब्दों से मिलकर बनी है Digital मतलब internet और Marketing मतलब बाजार यानी दोनों को मिलाकर बनता हैं internet का बाजार। अब मैं आपको बहुत ही आसान तरीका से बताता हूँ, Digital Marketing क्या हैं? किसी product या service के प्रचार -प्रसार के लिए electronic device का इस्तेमाल करना digital marketing कहलाता हैं। 

देखिये दोस्तों, बहुत से इस बात को समझ नहीं पाते हैं और internet marketing को ही digital marketing समझ लेते हैं। लेकिन सच तो यह हैं की internet marketing केवल एक हिस्सा हैं digital marketing का। 

अब बात करते हैं, Digital Marketing कितने प्रकार के होता हैं? 
देखिये दोस्तों, Digital Marketing को दो part में divide किया गया हैं। 
- Offline Digital Marketing 
- Online Digital Marketing 

अब बात करते हैं, Offline Digital Marketing क्या हैं?
देखिये दोस्तों, Offline marketing भी डिजिटल मार्केटिंग का पार्ट हैं। Offline marketing एक ऐसा मार्केटिंग हैं, जिसका इस्तेमाल करने के लिए डिजिटल डिवाइस का use करना पड़ता है। लेकिन ये जरुरी नहीं हैं, वह डिजिटल डिवाइस internet से connected हो।      

अब बात करते हैं, Offline Digital Marketing में कौन से electronic device का इस्तेमाल किया जाता हैं।  
- Radio 
- TV 
- Mobile 

Radio:- देखिये दोस्तों, ऐसे तो रेडियो बहुत पुराना तरीका हैं, जिसमें लोगो तक अपना आवाज और संगीत के माध्यम से रचनात्मक तरीके से अपना बात को पहुंचाया जाता हैं। सबसे कमाल की बात हैं की रेडियो का लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुआ हैं।   

TV :- देखिये दोस्तों, television पर तो हम सभी बचपन से ही विज्ञापन(Ad) देखते आ रहे हैं। इनमे से बहुत से विज्ञापन तो हमारे यादो में बस गया हैं, जैसे की action school shoes, झंडू बाम, वाशिंग पाउडर निरमा, इत्यादि। लेकिन जब से YouTube आया हैं, लोग अब tv से दूर होते जा रहे हैं। अब tv पर ad दिखाने के लिए कई सारी problem हैं, छोटे बिज़नेस के लिए यह बहुत ही महंगा हैं और इसके अलावा इसमें सटीक तरीके से टारगेट भी नहीं किया जा सकता हैं। जबकि YouTube पर ad दिखाना बहुत ही आसान हो गया हैं।  

Mobile:- देखिये दोस्तों, मोबाइल में हम SMS marketing का बात कर रहे हैं, जिसका use अब smartphone के आने से बहुत ही कम हो गया हैं। लेकिन मोबाइल मार्केटिंग का इस्तेमाल आज भी किया जा रहा हैं।                                        

अब बात करते हैं, Online Digital Marketing क्या हैं?
देखिये दोस्तों, Online marketing को इंटरनेट मार्केटिंग भी कहा जाता हैं, इसके नाम से ही पता चल रहा हैं, इस प्रकार के मार्केटिंग में ऐसे digital device का इस्तेमाल किया जाता हैं, जो internet से जुड़े होते हैं। जैसे: मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि। 

देखिये दोस्तों, ऐसे तो Online marketing के बहुत से प्रकार होते हैं, जिसमे से मैं आपको कुछ बताते हैं। 
- SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)   
यह एक ऐसा तकनीकी माध्यम है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के परिणाम पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे यूजर की संख्या में बड़ोतरी होती है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड और SEO guidelines के अनुसार बनाना होता है। यह एक ऐसा process है जिसकी मदद से Website को optimize किया जाता है, जिससे की ये अच्छा और बेहतर rank हो जिससे अच्छी Organic Traffic website पर खुदबखुद आये. इसके साथ ये Search Result में भी सबसे पहले show करे।

- SEM (सर्च इंजन मार्केटिंग) 
देखिये दोस्तों, SEO से हम सर्च इंजन से फ्री में ट्रैफिक लेकर आते हैं, लेकिन SEM एक paid तरीका हैं, जिसमे सर्च इंजन जैसे गूगल, yahoo आदि में विज्ञापन करके traffic लाया जाता हैं। इसमें विज्ञापनकर्ता को हर एक click के हिसाब से सर्च इंजन को पैसा देना पड़ता हैं।         

- सोशल मीडिया (Social Media)
देखिये दोस्तों, सोशल मीडिया कई वेबसाइट से मिलकर बना है – जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, आदि। सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों के सामने रख सकता है । आप भली प्रकार सोशल मीडिया के बारे में जानते है। जब हम ये साइट देखते हैं तो इस पर कुछ-कुछ अन्तराल पर हमे विज्ञापन दिखते हैं यह विज्ञापन के लिये कारगार व असरदार जरिया है। 

- SMM (सोशल मीडिया मार्केटिंग) 
देखिये दोस्तों, सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसा तरीका हैं, जिससे social sites जैसे फेसबुक, WhatsApp, Instagram, YouTube इत्यादि का use कर के किसी website, product या service को प्रमोट किया जाता हैं। आजकल सोशल साइट्स का इस्तेमाल हर कोई करता है, बल्कि सोशल साइट्स हमारे जीवन का हिस्सा बन गया हैं। यही कारन हैं की social sites marketing के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म बन गया हैं।    
   
- ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है। ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758