In App Purchase. IN App Purchase में Earning कैसे होती है ? Android Apps से पैसे कैसे कमाए ?

what is In-App Purchase? How to make an In-App Purchase. How to create an In-App Purchase type Application. How to create an In-App Purchase type Android Application. How to earn money android application. How to earn money IOS Application. How to develop IOS and Android application. The development cost of android application. The development cost of iOS Application.

In App Purchase. IN App Purchase में Earning कैसे होती है ? Android Apps से पैसे कैसे कमाए ?

Hello Friend's 

In App Purchase. IN App Purchase में Earning कैसे होती है ? Android Apps से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों ,आज हम बात करने वाले है ,In App Purchase के बारे मै,इसमें हम बात करने वाले है, In App Purchase क्या है ,और  IOS और

Android Apps से पैसे कमाई कैसे करते हैं?
In App Purchase जैसा Application को बनाके या बनवाके कैसे Earning कर सकते है। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com  पे बने रहे,आपको पूरा  जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले देखते है ,
In App Purchase क्या है ?
दोस्तों ,In App Purchase में हम जो Application use करते है ,उसमे हमारे कुछ features को free में use करने को मिलते है और कुछ

Features के लिए हम उस Application के owner को कुछ limited amount pay करते है, इस type के Application को हम In App

Purchase कहते है। 
ज़्यादातर ऐसा हो जाता है कि हमें मैसेज या नोटिफिकेशन के ज़रिये अचानक से पता चलता है कि हमने किसी ऐप के लिए एक निर्धारित अमाउंट

देकर उसे खरीदा है। यह अनजाने में भी हमसे हो जाता है या कभी किसी एक गलत क्लिक से भी ऐसा होता है, ऐसा apps, in-app purchases

के तहत होता है। 

IOS और Android Apps से पैसे कमाई कैसे करते हैं?
Mobile के IOS और Android एप्प बहुत सारे तरीकों से पैसे कमाते हैं। आपने देखा होगा कि Google Play में कुछ एप्प Free और कुछ Paid होते हैं। 
Paid apps को डाउनलोड करने के लिए कुछ Fees देनी पड़ती है। कुछ पेड एप्पस महीने या सालाना फीस के हिसाब से चार्ज करते हैं। तो फिर फ्री वाले एप्प कैसे कमाई करते हैं ? फ्री app से भी कई तरीके से कमाई करते हैं। 


1) डेटा बेचकर 
Free Apps जिसके मोबाईल में डाउनलोड होते हैं, उस व्यक्ति के User Data को ऐसी कंपनियों को बेचती हैं, जोकि उसका उपयोग Advertisements, Market Research  और Marketing के लिए करती हैं। 

2) Ads लगाकर 
एंड्रॉयड एप्प हो या आईओएस एप्प, ज्यादातर एप्प कमाई के लिए अपने एप्प में ads लगाते हैं। Android app में AdMob जैसे कई ऐड्वर्टाइज़िंग प्लेटफॉर्म हैं ,जिसे जॉइन करके उनके एड अपने App में लगाए जा सकते हैं। जब कोई इन ऐड पर क्लिक करता है तो उससे एप्प बनाने वाले को कमाई होती है। 

3) Freemium मॉडल से 
ये एप्प वैसे तो फ्री होते हैं और इनके बेसिक फीचर्स का हमेशा के लिए मुफ़्त में उपयोग किया जा सकता है। लेकिन अगर आप स्पेशल फीचर प्रयोग करना चाहते हैं तो ,आपको कुछ फीस देनी होगी। जैसे कि बहुत से विडिओ गेम्स Free में खेल सकते हैं, लेकिन गेम को अपग्रेड करने के लिए या आगे खेलने पर App कुछ पैसे चार्ज करने के लिए कहता है। 

4) प्रोडक्ट बेचकर या एफलिएट के जरिए 
खुद के बनाए हुए सामान या Digital products को बेचने के लिए App बनाए जाते हैं। जैसे ऐमज़ान, फ्लिपकार्ट ऑनलाइन सामान बेचते हैं। 
कुछ Affiliate programs होते हैं, जिसे जॉइन करके उनके प्रोडक्ट बेचने पर कुछ कमीशन मिलता है।

In App Purchase जैसा Application को बनाके या बनवाके कैसे Earning कर सकते है। 
दोस्तों ,अगर आप Android App से ज्यादा Earning करना चाहते तो आप In App Purchase जैसा application बना के या फिर बनवाके आप बहुत ही आसानी से बहुत अच्छा amount कमा सकते है। 
इस Application में आप कुछ बेसिक Features को Free of Cost रख सकते है और कुछ Advance features को आप Premium रख सकते है ,इसमें आपका Google AdSense से earning तो होगा ही साथ ही आपका Premium features को sell कर के भी कमाई होगा। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो ,आप मुझे

कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है , क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो।        

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो ,

Thank you so much 

My Contact No 7821027758