Web Hosting क्या है और Server क्या है ? और कौन सा Server खरीदें?
which server is best for your android App. Best server for android application. Best monthly plan of server. koan sa server buy kare apne android application ke liye. The development cost of an android application. kitne rupees ke server pe kitne user aa payenge? best hosting plan
Hello Friend's
Web Hosting क्या है और Server क्या है ? और कौन सा Server खरीदें?
दोस्तों ,आज में आपसे बात करने वाले है , Web Hosting क्या है ,Server क्या है ,जब आप अपना Application बनवाते है उसको को maintain कर पाना सबके बस की बात नही, इसके लिए proper knowledge का होना बहुत ज़रूरी है.
Application बनवाने के समय इन चीज़ों को ध्यान मे रखना होता है जैसे आपके Application के लिए Server और hosting का होना बेहद ज़रूरी है जिसके वजह से आपके Application को पहचान मिलती है.
लेकिन जो Application के Sever और Hosting के दुनिया मे नये हैं उन्हे होस्टिंग या Server के बारे मे ज़्यादा जानकारी नही होती, और इसी कारण वो उनके ज़रूरतों के हिसाब से ग़लत hosting या server चुन लेते हैं जिसके वजह से उन्हे आगे जा कर बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है.
Web Hosting क्या है?
Web Hosting सारे Application को Internet मे जगह देने की सेवा प्रदान करता है. इसकी वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के Application को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है. जगह देता है से मेरा मतलब है की आपके Application के files,images, videos, etc को एक special computer पे store करके रखता है. इशी को हम web server कहते हैं.
वो computer हर वक़्त 24×7 Internet से connected हो कर रहता है. Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies प्रदान करते हैं जैसे Godaddy, Hostgator, Bluehost, etc. और इनको हम web host भी कहते हैं.
एक हिसाब से हम ये भी कह सकते हैं की अपने वेबसाइट को दूसरे high powered computers (web servers) मे store करके रखने के लिए हम उन्हे किराया देते हैं जैसे हम किसी अंजान के घर मे रहने के लिए किराया देते हैं ठीक उसी तरह.
Video Status Application के लिए कौन सा Server Buy करना चाहिए ?
दोस्तों ,अगर आपका Video Status Application है तो, इसमें आप ज्यादा video upload करते है या फिर इस Application पे ज्यादा users है तो, आपको Dedicated Server या VPS Server ले सकते है।
आपको Video Streaming के लिए के लिए Dedicated Server या VPS Server लेना इसलिए अच्छा रहेगा , क्युकी इस type के application के लिए server पे load ज्यादा होता है ,अगर आपका कोई local server use करते है तो आपका application slow हो जायेगा और अच्छा से work नहीं करेगा या फिर आपका application down हो जायेगा।
दोस्तों, आप अपने बजट के अनुसार इसको buy कर सकते है, इसको आप monthly या yearly plan buy कर के आप अपने application को अच्छा से
operate कर सकते है।
Server buy करने से पहले क्या करना चाहिए ?
दोस्तों ,जब वि आप Server buy करने को सोच रहे है तो पहले देख ले की आपका application कैसा है , application कैसा है इसका मतलब इसका मतलब आपके application कैसा work करने वाला है जैसे की ,video streaming ,chatting app ,Photo app ,Audio app ,Gaming app etc..
जिस type का आपका application रहेगा उसी प्रकार के server use करे तो आपका application अच्छा से working करेगा और आप कर पाओगे।
Web Hosting कितने प्रकार के होते है।
दोस्तों,आपने तो जान लिया web hosting क्या है और कैसे काम करता है. अब जानते है के ये कितने तरह के होते हैं.Web hosting बहुत से प्रकार का होता है, लेकिन आज के वक़्त मे जो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है हम सिर्फ़ उन्ही के बारे मे जानेगे. तो मूल रूप से web hosting 4 प्रकार के होते हैं.
1) Shared web hosting
2) VPS (Virtual Private Server)
3) Dedicated hosting
4) Cloud Web Hosting
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Reqirement Base Application बनवाना हो तो ,आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है , क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो ,
Thank you so much
My Contact No 7821027758