एक App बनवाने में कितना खर्चा लगता है? कम पैसा में App कैसे बनवाये?

yk app banwane me kitna kharcha lagta hai. app banwane me kitna paisa lagta hai.

एक App बनवाने में कितना खर्चा लगता है?  कम पैसा में App कैसे बनवाये?

 एक App बनवाने में कितना खर्चा लगता है?  कम पैसा में App कैसे बनवाये? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, एक App बनवाने में कितना खर्चा लगता है? एक App को कितने तहर से बनवा सकते है? कम पैसा में App कैसे बनवा सकते है? App बनवाने से पहले, आपको क्या करना चाहिए? कोई भी App बनवाने से पहले जान ले, इस Application से कैसे पैसा कमा सकते है?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

सबसे पहले बात करते है, एक App को कितने तरह से बनवा सकते है? 
देखिये दोस्तों, एक Application को आप दो तरह से बनवा सकते हैं? पहला आप Application को Template Base बनवा सकते है और दूसरा आप इसको अपने Requirement Based Application बनवा सकते हो। आप जैसे चाहो, वैसा Application को बनवा सकते हो। दोनों तरह के Application का बनाने का Time Period अलग रहेगा और साथ में दोनों Application का फीचर्स  भी अलग रहेगा और साथ में दोनों का Development Cost भी अलग रहेगा। 

देखिये दोस्तों, इस समय अगर Video Streaming जैसा Application को Template base में बनवाते है तो लगभग इसमें 20 से 30 हजार तक का खर्चा लग सकता है। अगर आप Video Streaming Application को Requirement base बनवाते है तो लगभग इसमें 1.2 से 1.5 Lakes का खर्चा लग सकता है। अगर आपको ऐसा कोई भी एप्लीकेशन को बनवाना चाहते हैं या फिर इसके बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मेरे Calling Number पर Call कर के पूछ सकते हैं। निचे मेरा Calling Number दिया हुआ हैं।

अब बात करते है, एक App बनवाने में कितना खर्चा लगता है? 
देखिये दोस्तों, एक Mobile App बनाने में लगभग 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक खर्चा लग सकता है। यह सब App Developer पर भी Depend करता है, आप जिस Developer से App Develop करा रहे है। वह Developer का App developing के field में कितना Experience है। 

देखिये दोस्तों, ऐसे आपको बहुत से ऑनलाईन कितने Website और App भी है, जहा से आप step to step को पढ़कर फ्री में खुद से App बना सकते है। लेकिन वह App उतना प्रोफेशनल नहीं होगा, जितना आप किसी App Developer से बनवाते हो। क्योंकि वह आपकी जरूरत को ध्यान में रखकर App बनाते है। वैसे तो Market में इस समय Mobile App का जरूरत और इस्तेमाल बढ़ रहा है। स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही मोबाइल एप बनाने का आज बड़ा वैश्विक बाजार खड़ा हो चुका है, जहां रोजगार और असीमित कमाई के मौके हैं। इतना ही नहीं, मोबाइल एप्लीकेशन आज अधिकांश व्यवसायों का अनिवार्य हिस्सा बन गया है या यूं कहें कि एप के भरोसे ही बहुत सारे बिजनेस चल रहे हैं, जैसे कि OLA, UBER, AMAZON, PAYTM आदि। यहां तक Banking का काम भी तेजी से Mobile App के जरिए होने लगा हैं। आज अगर ये App न होते, तो शायद ही ये बिजनेस इतना रफ्तार से आगे बढ़ता। दरअसल, Mobile App भी एक प्रकार से सामान्य Software ही है। 

अब बात करते है, App बनवाने से पहले, आपको क्या करना चाहिए?
देखिये दोस्तों, किसी भी एप्लीकेशन को बनवाने से पहले देख लो ऐसा एप्लीकेशन पहले से Market में तो नहीं है। अगर आपके जैसा App पहले से Market में है तो आप उसमे कुछ changes के साथ बनवा सकते है। ये भी देखना बहुत जरुरी है, मान लीजिये आप Video Streaming जैसा एप्लीकेशन को बनवाना चाहते है तो ये देख लो ऐसा एप्लीकेशन पहले से कितने लोग बनाये है। अगर Video Streaming जैसा एप्लीकेशन पहले से बना है तो पता करो ऐसा एप्लीकेशन को कितने लोग बनवाके सक्सेसफुल हुए है और कितने लोग इसमें फेल हुए है। इस दोनों Condition को अच्छा से Check करो। पता करो कैसे इस type के एप्लीकेशन में सक्सेस्फुल हुए है। इस एप्लीकेशन को सक्सेस्फुल बनाने के लिए क्या -क्या किया है। इस टाइप के एप्लीकेशन में कितना कंटेंट डेली डालना होता है और इस एप्लीकेशन से कितना earning कर सकते हो और इस एप्लीकेशन का आगे Future में Growth करने का कितना possibility है। ये सारी जानकारी को पहले से जान लेना बहुत जरुरी है। 

देखिये दोस्तों, किसी भी एप्लीकेशन को बनवाने से पहले उस एप्लीकेशन का अच्छा से जानकारी ले लो और उस एप्लीकेशन का Successful होने का कितना चांस है और failure का चांस कितना है। ये सब पहले देख लो, उसके बाद ही किसी Developer को Hire करो, App को बनाने के लिए। देखिये दोस्तों, अगर आप सच में एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते है तो उस एप्लीकेशन के बारे में अच्छा जानकारी ले लो और उस एप्लीकेशन का अच्छा से Analyses करने के बाद ही App को बनवाये।

अब बात करते है, कोई भी App बनवाने से पहले जान ले, इस App से कैसे पैसा कमा सकते है?
देखिये दोस्तों, App बनवाने से पहले, आपको यह जानकारी होना बहुत जरुरी है। आप जो App बनवाये रहे है, उस Application से कैसे पैसा कमाने वाले है। आप कोई भी App बनवाने से पहले ही decide कर ले, आप जो App बनवा रहे है। उस Application से कैसे पैसा कमाने वाले है। क्युकी ऐसा देखा गया है, ऐसे बहुत से लोग देखने को मिल जाते है। App बनवाने के बनवाने के बाद सोचते है, App से कैसे पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप आप App बनवाने के बाद Advertising network से पैसा कमाना चाहते है या Google Ad से पैसा कमाना चाहते है या फिर Products को Sell कर के पैसा कमाना चाहते है। 
ये सब आपको पहले से ही decide करना होगा और उसी प्रकार से आप अपना App develop करा सकते है।  अगर आप Google Ad से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Application में यूजर Gain करना होगा। तब जाकर आप Google Ad से पैसा कमा सकते है।    

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 8888647482