Alert For All Meta Users! जाने क्यों Meta Users को Alert रहना हैं? 

Alert For All Meta Users! Big Update for all Facebook or Twitter users.

Alert For All Meta Users! जाने क्यों Meta Users को Alert रहना हैं? 

Alert For All Meta Users! जाने क्यों Meta Users को Alert रहना हैं? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Meta के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, आखिर क्यों Meta Users को Alert रहना जरुरी हैं? इससे कैसे बच सकते हैं? 
ये सारी जानकारी जानने के लिए, आप हमारे Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

देखिये दोस्तों, आजकल लगभग सब कोई Social Media का इस्तेमाल करता है। Facebook ने कुछ समय पहले ही अपना नाम Facebook से 'META' रखा हैं।  इस समय सब कोई अपने दोस्त, Family और रिश्तेदारों के साथ Social Media Apps Facebook, Instagram और Whatsapp से जुड़ा हुआ है। आजकल सब कोई Social Media Apps पर Blogs, Video Post करता है, अपने दोस्तों से बात करता है और दोस्तों के किये गए Post पर Reaction देता है। आज के समय में Social Media Apps का इस्तेमाल करने में जितना आनंद आता है, उतना ही कभी -कभी खतरनाक साबित हो जाता है। Social Media Apps खतरनाक होने का कारण हैं, इन Social Media Apps में Malware और Phishing Attacks का होना। 

देखिये दोस्तों, एक बार फिर इन Social Media Apps में Malware और Phishing Attacks को पाया गया हैं। इस बार Facebook में Clickjacking और Twitter में Spambots को देखा गया हैं। इस Attacks से लोगों का Bank Account को खाली कर दिया जा रहा हैं। इस Post में Clickjacking और Spambots के बारे जानते हैं और इससे कैसे बच सकते हैं?                               

सबसे पहले बात करते हैं, Spambots क्या हैं?  
देखिये दोस्तों, Spambots एक Automatic Malware हैं। Spambots का इस्तेमाल Twitter पर धोखेबाजी करने के लिए करते हैं। Spambots को एक साथ बहुत सारे Tweets भेजने के लिए बनाया हैं। यह Photo, Video या किसी PC Repair Tool से Link होता हैं। Spambots को Safe बताया जाता है, लेकिन जब आप Link पर Click करते हैं, तो यह आपको दूसरी Website पर ले जाता है और आपके Account के Tweets को Re-Tweet करना शुरू कर देता है।       

अब बात करते हैं, Clickjacking क्या हैं? 
देखिये दोस्तों, Clickjacking एक Cyber Scam हैं, जिसमे कोई Link पर Click करने को कहता हैं। जैसे कोई यूजर उस Link पर Click करता हैं तो उस यूजर का Data चोरी हो जाता हैं। Link पर Click करते ही, आपको दूसरे Website Redirect करता है और वहाँ से आपका Data चोरी हो जाता हैं।  

अब बात करते है, Social Media Apps में होने वाले Attack से कैसे बच सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Social Media Apps में होने वाले Attack से बचने के लिए, निचे बताये गए Steps को Follow करे:-   
- Social Media Apps में LOL, OMG या Amazing शब्दों से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें Malware छिपा होता हैं। अगर कोई इन शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो यह एक Trick है। इससे आपको बचना चाहिए। 
- अगर आपको Social Media Apps में कोई Link दिखता है, तो Click करने से पहले उसको अच्छी तरह जांच लें। अगर किसी पोस्ट में यह शब्द डैश में लिखा है तो ऐसे लिंक से बचें। क्योंकि यह Link आपको कंगाल कर सकता है। 
- आप अपने Computer या Laptop पर Security Software को Install करें। इससे किसी भी प्रकार के Malware का आसानी से जानकारी लग जाता हैं और आप उसको Block कर देंगे। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758