Google New Feature: Google ने Multisearch Tool Launch किया।
Google Launch new Multisearch Tool. Google New Feature Multisearch Tool.
Google New Feature: Google ने Multisearch Tool Launch किया। जानिए यूजर्स को क्या होगा फायदा?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Google के New Feature के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Google के Multisearch Tool को कैसे इस्तेमाल कर सकते है और इससे यूजर्स को क्या फायदा होगा?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
देखिये दोस्तों, Google के अपने User Experience को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करता रहता है, इसी के साथ अपने यूजर्स के Search Experience को पहले से बेहतर बनाने के लिए, एक New Feature Launch किया है, जिसका नाम Multisearch Tool है। Google के Multisearch Tool से यूजर्स Image और Text के जरिए Exact Result Search कर पाएंगे। इससे यूजर्स को किसी Result को खोजने में पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। आज इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Google के New Multisearch Tool के बारे में।
अब बात करते है, Google के New Multisearch Tool से यूजर्स को क्या फायदा होगा?
देखिये दोस्तों, Google के New Multisearch Tool से यूजर्स फोटो के जरिए भी कोई चीज Search कर पाएंगे। इसके साथ ही किसी वस्तु के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। जैसे किसी वस्तु के बारे में Text के जरिए सर्च करने में दिक्कत होती है, लेकिन Google के Multisearch Tool से आसान हो जायेगा। हालांकि मैं आपके जानकारी के लिए बता दू, Google के तरफ से Image के जरिए Search करने के लिए Google Lens का विकल्प है, लेकिन इसकी अपनी कुछ सीमाएं होती है।
अब बात करते है, Google के Multisearch Tool को कैसे इस्तेमाल कर सकते है?
देखिये दोस्तों, Google के Multisearch Tool को इस्तेमाल करने के लिए, निचे बताये गए Steps को Follow करे:-
- Google के Multisearch Tool को इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को Android और iOS के Device पर Google App को खोलना होगा।
- इसके बाद यूजर्स को Lens Camera icon पर Click करें।
- इसके बाद आप Screenshot लेकर आस-पास की तस्वीर को Search कर सकते हैं।
- इससे आप किसी फोटो के रंग भी बदल सकते है।
- आप अपने चीजों का फोटो खींच सकते हैं और उससे मिलती-जुलती चीजों को Search कर सकते हैं।
देखिये दोस्तों, आपके जानकारी के लिए बता दू, Google के Multisearch Tool Artificial Intelligence Based है। Multisearch Tool के मदद से यूजर्स के आसपास की चीजों को सर्च करना आसान कर देता है।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो या कोई Game Application बनवाना हो, तो आप मुझे कॉल कर सकते है, नीचे मेरा नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई Problem हो, तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758