Blockchain क्या हैं? Blockchain कैसे काम करता हैं?  

What is Blockchain? Advantages and Disadvantages of Blockchain.

Blockchain क्या हैं? Blockchain कैसे काम करता हैं?  

Blockchain क्या हैं? Blockchain कैसे काम करता हैं?  

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Blockchain के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Blockchain क्या हैं?  Blockchain से क्या लाभ हैं और नुकसान क्या हैं?   
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Blockchain क्या हैं?
देखिये दोस्तों, Blockchain एक ऐसा Technology है, जिसके द्वारा Transactions की Entries को Save कर के रखा जाता है। यानि यह एक प्रकार से Digital बहीखाता है। जब भी कोई Digitally Transactions होता है, तो उसका पूरा जानकारी एक Block के रूप में Save हो जाती है। आप आप सोच रहे होंगे, Block के अंदर Data को कैसे Save करके रखा जाता हैं। आप सब के जानकारी के लिए बता दू, Block के अंदर Data को Cryptography Technology द्वारा Encode करके रखा जाता है, जिसे Hash कहते हैं।  

देखिये दोस्तों, यह एक प्रकार की High Security है, जिसके द्वारा Data को सुरक्षित रखा जाता है। जितना ज्यादा Transactions बढ़ता हैं, उसके साथ Block भी बढ़ते चले जाता हैं और यह सभी Blocks एक दूसरे से जुड़ जाता हैं। जब यह सभी Blocks एक के बाद एक जुड़ता हैं, तो सभी Blocks का एक Chain बन जाता है, जिसे Blockchain कहा जाता है। 

अब बात करते हैं, Blockchain कैसे काम करता है?  
देखिये दोस्तों, अब समझते हैं, Blockchain कैसे काम करता है? इसको एक Example से समझते हैं, मान लीजिये आप एक Party का हिस्सा है, जिसमे हर महीने सभी Members के द्वारा कुछ पैसा जमा किया जाता हैं, और जमा किये गए पैसो का हिसाब Party के किसी एक Member के द्वारा लिखित रूप में रखा जाता है। आप समझ सकते हैं, लिखित हिसाब में बदलाव या छेड़खानी कभी भी किया जा सकता है, यानि इसमें गड़बड़ी होने का संभावना बनी रहती है। 

देखिये दोस्तों, सोचिये यदि यहाँ पर Blockchain Technology का इस्तेमाल किया जाता है, तो क्या ऐसा संभावना बनेगा। जैसे ही कोई New Member पैसा जमा करे तो Digital Entry हो जाये और उस Transaction से जुड़ी Entry का पूरी जानकारी Block के Help से Ledger में Save हो जाये। इसके बाद New Entry का एक कॉपी जुड़े हुए सभी Members तक पहुँच जाये, जिसे एक बार करने के बाद बिना सभी सदस्यों के मंजूरी के बदलना मुश्किल है। इसमें गड़बड़ी होने का संभावना ही नहीं बनेगा।   

अब बात करते हैं, Advantage Of Blockchain.    
देखिये दोस्तों, अब बात करते है, Blockchain से क्या फायदा होने वाला हैं:-   
- Blockchain में एक बार Data Save हो जाने के बाद उसमे कोई भी बदलाव या छेड़ - छाड़ नहीं कर सकता है।  
- Digital Ledger को सुरक्षित रखने के लिए Cryptography Encoded Technology का इस्तेमाल की जाती है।  
- इसमें किसी भी Transaction की Copy Network में जुड़े सभी Nodes के पास होती है।  

अब बात करते हैं, Disadvantage of Blockchain.  
देखिये दोस्तों, अब बात करते है, Blockchain से क्या नुकसान होने वाला हैं:-  
- इस Technology का System इस तरह का है, जिसमे Electricity का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, क्योकि इसका Digital Process होता है, जिसमे Nodes हजारो लाखो की गिनती में Real-Time Data पर काम करते हैं। 
- इसमें Nodes की आपसी सहमति से Transaction होती है, जिसमे Government Org की कोई भूमिका नहीं होती हैं, जिससे Fraud की संभावना बड़ जाती है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758