Good News For Netflix Users! अचानक से सस्ता हुआ Netflix का Streaming Plans. जाने Streaming Plans का New कीमत? 

Good News For Netflix Users! The biggest update of Netflix Streaming Plans.

Good News For Netflix Users! अचानक से सस्ता हुआ Netflix का Streaming Plans. जाने Streaming Plans का New कीमत? 

Good News For Netflix Users! अचानक से सस्ता हुआ Netflix का Streaming Plans. जाने Streaming Plans का New कीमत? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Netflix के Streaming Plans के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Netflix के New Streaming Plans का कीमत? आखिर Netflix ने अपना Streaming Plans के कीमत को कम क्यों किया है?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करे है, आखिर Netflix ने अपना Streaming Plans के कीमत को कम क्यों किया है?
देखिये दोस्तों, Netfix के Streaming Plans के कीमत को कम करने के पीछे बहुत बढ़ा Reason है। जिसको मैं आपको कुछ Records के बारे में बता कर बताता हूँ। साल 2020 में जहां एक तरफ सिनेमाघरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ OTT Platform को काफी फायदा मिला है। सिनेमा और मनोरंजन प्रेमियों ने घर बैठे OTT Platform का जमकर लुत्फ उठाया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा Netflix को हुआ, जिसने हाल ही में 200 Million Paid Subscribers बना लिया हैं। अपने Paid Subscribers के संख्या और भी ज्यादा करने के लिए Netflix ने यह कदम उठाया है। आप सब के जानकारी के लिए बता दू, Netfix भारतीय यूजर्स के लिए सबसे महंगी Streaming Service थी। क्युकी अब Netflix के Streaming Service सस्ता हो गया है।  

अब बात करते है, Netflix के Subscription Plans की New Price का। 
देखिये दोस्तों, Netflix ने अपने सारे Subscription Plans के कीमत में कटौती की है। Netflix के Subscription Plans के कीमत कुछ इस तरह हैं:- 

Netflix का 149 रुपये वाला Plan.
देखिये दोस्तों, इन Plan के Streaming Service में कोई Changes नहीं किया गया है। Netflix Mobile Plan अब 149 रुपये से शुरू होगा। इसमें आपको 480p Resolution वाले mobile या tablet पर Netflix चलेगा। इस Plan के Account को एक बार में केवल एक Device से Access कर सकते हैं। 

Netflix का 199 रुपये वाला Plan.
देखिये दोस्तों, 199 रुपये वाले Plan में भी 480p Resolution मिलेगा, लेकिन यूजर Computer और TV पर भी Account को Access कर सकते हैं। इस Plan के Limit भी एक ही हैं। 

Netflix का 499 रुपये वाला Plan.
देखिये दोस्तों, Standard Plan की कीमत अब 499 रुपये है और यह 1080p Resolution के साथ एक बार में दो Devices में Access कर सकते हैं। इस Plan के यूजर किसी भी Devices पर Content देख सकता हैं, चाहे वह Mobile, Tablet, Computer or TV हो। 

Netflix का 649 रुपये वाला Plan.
देखिये दोस्तों, Premium Netflix Plan का कीमत 649 रुपये है और यह एक बार में अधिकतम 4 Devices को Support करता है। इस Plan के यूजर 4K Resolution तक का Content देख सकते हैं और सभी Devices - mobile, tablet, computer, tv का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758