जाने Facebook में छिपे इस Interesting Feature के बारे में?  

hidden features of facebook. unique features of facebook. interesting features of facebook.

जाने Facebook में छिपे इस Interesting Feature के बारे में?  

जाने Facebook में छिपे इस Interesting Feature के बारे में?  

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Facebook के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Facebook के छिपे एक Feature के बारे में, जिससे आप मिनटों में Check कर सकते हैं, आपका Account कहां-कहां Login है।  
ये सारे जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com  में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

देखिये दोस्तों, आज के समय में लगभग सब कोई Social Media का इस्तेमाल करता है। Facebook आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Social Media App है। Facebook का इस्तेमाल लोग टाइम पास करने, मनोरंजन करने और Social Media पर फोटो या पोस्ट शेयर करने के लिए करते हैं। Facebook के यूजर आपको लगभग हर घर में मिल जाएंगे। कई देखा गया हैं, यूजर अपना एक से अधिक Facebook Accounts बना लेते हैं और अलग -अलग Device में Login करके भूल जाते हैं। इसके यूजर का Account Hack होने का डर रहता हैं। आज के इस पोस्ट में, मैं आपको एक Trick बताने वाला हूँ, जिससे आप आपका Facebook Account कहां-कहां और किस Devices में Login किये है, Check कर सकते हैं। 
 
अब बात करते हैं, Facebook के इस Interesting Features में क्या हैं? 
देखिये दोस्तों, अगर आपको लगता है, आपका Facebook Account Smartphone और Computer के अलावा, कही और Facebook Login है, तो निचे बताये गए Steps को Follow कर के पता कर सकते हैं। 
- सबसे पहले अपने Smartphone में अपना Facebook Account को Open करें। 
- अब Facebook के Setting के Option पर Click करे। 
- अब आप Security and Login के Option पर Click करे।  
- इसके बाद एक Page खुल के सामने आयेगा, जिसमें आपको Where You are logged In का Option मिलेगा। इस पर Click करने के बाद, एक और पेज खुलेगा। इस पेज में आपको Facebook Account के पूरा Details मिल जायेगा। आपका Facebook Account कहां-कहां औऱ किस डिवाइस में Login है।  
- इसके बाद आप अपने हिसाब से Facebook Account को Logout कर सकते हैं। आप चाहें तो एक-एक करके Logout करें या फिर एक साथ Logout करना चाहते हैं, तो नीचे दिए Log Out of All Session पर Click कर दें। इस तरह आप एक साथ सभी Devices से Logout कर सकते हैं। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758