Club house क्या है? Development of Clubhouse Application.

What is a Clubhouse Application? Development of Clubhouse Application.

Club house क्या है? Development of Clubhouse Application.

Club house क्या है? Development of Clubhouse Application. 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Clubhouse Application क्या है? Clubhouse Application कैसे काम करता हैं? Clubhouse Application को बनाने में कितना खर्चा लगेगा? Clubhouse Application के फीचर्स कौन से हैं। Clubhouse Application से कैसे पैसा कमा सकते है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Clubhouse Application कम ही समय इतना पोपुलर क्यूँ हो रहा है?  
देखिये दोस्तों, जिस भी चीज को कोई भी सुपरस्टार या फिर कोई सेलिब्रिटी, इसके बारे में बात करता हैं या फिर इसका use करता हैं। वह समान अपने आप Trend में आ जाता है, ऐसे ही Clubhouse Application को जब कोई बढ़ा celebrity के द्वारा इस्तेमाल किया गया हैं। यही कारन हैं, Clubhouse Application बहुत ही कम समय में Popular हो रहा हैं।  

देखिये दोस्तों, इस Application पर राजनेताओं, बड़े उद्यमियों, फेमस सेलिब्रिटीज को use करते देखा गया। मार्क जुकरबर्ग ने भी 2021 की शुरुआत में Clubhouse App Use किया था। यह भी खुलासा हुआ है, मई 2021 में android app लांच होने के बाद से ही App पर 10 मिलियन लोग जुड़े है। केवल भारत में ही Clubhouse App को 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड कर लिया गया था। Android Platform पर लॉन्च करने के बाद से ही इसका उपयोग और लोकप्रियता ज्यादा देखी गई। हलाकि, सबसे पहले इस Clubhouse App को iOS यूजर के लिए ही बनाया गया था। लेकिन इसमें उतना popular नहीं हुआ। जितना की android में launch हुआ। इसलिए ऐसा Application को बनवाके, आप भी अच्छा खासा बिज़नेस कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।  

देखिये दोस्तों, Clubhouse Application एक नई तरह के social network है, जो पूरी तरह से voice पर आधारित है। इस Application में लोगों को एक ऐसा प्लाट्फ़ोर्म मिलता है, जहां पर इस app के यूज़र एक साथ मिलकर बातचीत कर सकें, दूसरों को सुन सकें और एक दूसरे से कुछ चीजें सीख भी सकें। ये सभी चीज़ वो एक साथ मिलकर real-time में कर सकते हैं।

अब बात करते हैं, Clubhouse Application क्या हैं?

देखिये दोस्तों, Clubhouse एक Audio based Social Networking Application हैं। Clubhouse Application का use करके audio chatting कर सकते है। जैसे हम Text Message करके Chatting करते है, वैसे ही इसमें Voice Call करके Audio Chatting कर सकते है और सुन सकते है। लेकिन इस App में किसी भी तरह के फोटो, वीडियो या टेक्स्ट मैसेज शेयर नहीं सकते है।

देखिये दोस्तों, Clubhouse App को अप्रैल 2020 में लॉन्च कर दिया गया था, जिसको केवल iPhone Users ही use कर सकते थे। लेकिन बाद में इसको Android Users के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया। इसका इस्तेमाल करने के लिए उन Users द्वारा Invitation दिया जाता है, जो पहले से इसके Member है। जिसके बाद आप भी इसे चला सकते है। इस Clubhouse Application के अंदर अलग-अलग टॉपिक के लिए रूम बने होते है। जहाँ पर यूजर ऑडियो चैटिंग के द्वारा किसी खास टॉपिक के बारे में सुन भी सकते है और बोल भी सकते है। 

अब बात करते हैं, Clubhouse Application कैसे काम करता हैं? 
देखिये दोस्तों, Clubhouse App में Users एक दूसरे से बहुत आसानी से बात कर सकते है। जहाँ Host करने, सुनने और किसी Community में बातचीत के दौरान शामिल हो सकते है। इसमें Chat Room बनाकर Audio Chat की जा सकती है। अपनी Chat में आप नए लोगों को Invite भी कर सकते है।

देखिये दोस्तों, इस एप्लीकेशन में यूजर अपने Call को किसी भी समय Join कर सकता है और छोड़ भी सकता है। App को Open करने पर उसमें Chat Rooms दिखाई देता है। जिसके साथ ही यह भी पता चलता है, यह Chat Room किस Topic पर है। एक श्रोता के रूप में आप किसी बातचीत में शामिल हो सकते है। यदि आप अपनी बात रखना चाहते है तो आपको हाथ उठाने की जरुरत होती है। जिसके लिए ऑप्शन दिया रहता है, मॉडरेटर द्वारा अप्रूवल मिलने पर ही आप अपना बात रख सकते है। 

अब बात करते हैं, Clubhouse Application में आपको कौन-से Features देखने को मिलेगा?

देखिये दोस्तों, मैं आपको बताता हूँ, ऐसे कौन से Features है जो Clubhouse App को इतना बेहतरीन बनता है। अब क्लबहाउस एप्प के फीचर्स को देखते हैं।  

- Activity Feed – इस एप्प की यह खासियत है, यह आने वाले Notifications की सूची को सरल बनाता है। Clubhouse App के इस Feature में शुरू के सिर्फ तीन Notifications को दिखाने का Option होता है।

- Connect Social Media Accounts – हम अपने दूसरे Social Media Accounts को सिर्फ कुछ ही Seconds में Clubhouse App से जोड़ सकते है।

- Contacts – आप अपनी रूचि के आधार पर Chat Room में अपने दोस्तों को  जोड़ सकते है या Contact List से भी लोगों को ढूंढ सकते है। 

- Language Filters – उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह Feature इसमें जोड़ा गया है। जिससे की Users दो Chat Room से जुड़ सकते है उन भाषाओँ में जिन्हें वह समझते है।

- Share Link And URL – Users Clubhouse Profile में अपने Blog की URL Social Media Links, Company Website को भी Share कर सकते है।

- Add Your Interest – जिन Topics में Users को ज्यादा Interest रखते है, उन्हें ढूंढने के लिए यह Feature बहुत ही useful है।

अब बात करते हैं, Clubhouse Application को बनाने में कितना खर्चा लगेगा?
देखिये दोस्तों, Clubhouse Application को आप दो तरह से बनवा सकते हैं। एक Template Base Application बनवा सकते है और दूसरा आप इसको अपने Requirement Based Application बनवा सकते हो। आप जैसे चाहो, वैसा Clubhouse Application को बनवा सकते हैं। दोनों Application का बनाने का Time Period अलग रहेगा और साथ में दोनों Application का Features भी अलग रहेगा और साथ में दोनों का Development Cost भी अलग रहेगा। अगर आपको इन दोनों में से किसी भी Application को बनवाना हैं या फिर इसके बारे में कुछ पूछना हैं तो आप मेरे Calling Number पर कभी Call कर के पूछ सकते हैं। निचे मेरा Calling Number दिया हुआ हैं। 

Clubhouse Application से कैसे पैसा कमा सकते है? 
देखिये दोस्तों, आप इस Clubhouse Application को बनवाके, आप बहुत से तरीका से पैसा कमा सकते हैं। मैं आपको कुछ तरीका के बारे में बताते हैं, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।   

1 Subscription Plan
देखिये दोस्तों, आप अपने Clubhouse Application में Subscription Plan रख सकते हैं। इसमें आप कुछ को free में रख सकते हैं और कुछ को Premium रख सकते है। जैसे कुछ Premium Chatting Room रख सकते हैं और कुछ Freemium Chatting Room रख सकते हैं।              

2 Google AdSense
देखिये दोस्तों, आप अपने Clubhouse Application में Google AdSense से भी पैसा कमा सकते है। जहाँ पर आप गूगल के ad को अपने एप्लीकेशन में Promotion कर के पैसा कमा सकते है। AdMob ऐसा ही Free Platform है, जो आपके Application के According Targeted Ad Display करने का Option देता है और आपके Application पर मौजूद Ads पर होने वाले Click और Impression के According आपको Pay करता है।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758