Adobe XD Tutorial in Hindi Part 2. How to design splash screen in adobe XD.
Adobe XD. Adobe XD tutorial for beginners in Hindi Part 2. Splash Screen in Adobe xd. How to design a splash screen in adobe xd. How to learn Adobe xd. How to make an android application UI design. Adobe xd tutorials in Hindi. Hindi tutorials for Adobe xd. Adobe XD for Beginners. Adobe XD tutorial App Designing for Beginners.
Hello Friend's
Adobe XD को बिगिनर्स कैसे सिख सकते है ? Splash Screen कैसे बनाये और ये क्या है ?Part 2
हेलो दोस्तों,आज हम बात करने वाले है ,Adobe XD के बारे मे,ये मेरा Adobe XD का 2nd Post है ,इसका 1st Post भी इसी website पे है ,अगर आप नहीं देखे है तो उसको भी पहले देख ले ,इसके बाद इस Post को देख सकते है ,इसमें हम बात करने वाले है,कैसे किसी Application का UI Design बना सकते हो और उस Application का Splash Screen कैसे बना सकते है। और इस Post मै आपको बताने वाला हु Splash Screen क्या है और इसमें Splash Screen मे क्या -क्या डालना चाहिए ?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com पे बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते है ,
किसी Application का UI Design कैसे बना सकते है ?
आज हमलोग इस Post मे सिखने वाले है ,YouTube का UI Design कैसे बना सकते है ,उसके बाद ये सब सिखने बाद आप किसी और Application का खुद से बना सकते है.
इसमें हम सब सीखते है कैसे YouTube Application का UI design बना सकते है।
1 Google Pixel को Select कर ले।
सबसे पहले आप Adobe XD Application मे Google Pixel को select कर ले उसके बाद उसको अपने अनुसार उसका size ले सकते है और उसको manage कर सकते है ,इसमें आप अपने अनुसार जितना Requirement है उतना size ले सकते है और फिर उसको Operate कर सकते है।
इसके बाद YouTube brand guidelines को Google Search कर के इसका Logo ,Color ,और भी बहुत कुछ जैसे इसका Right Logo और Left Logo को copy कर के इसमें paste कर सकते है और इसको बना सकते है ,आप इस Video मे भी देख सकते है कैसे बनाया गया है।
आप इस YouTube brand guidelines से YouTube का Professional Color का Code को copy कर के इसमें use कर सकते है और इसमें इसका UI Design को बहुत ही आसानी से बना सकते है।
Professional Color करने से Application का Look भी Professional दीखता है और Application भी अच्छा run करता है ,ऐसे एक कहावत तो सुने ही होंगे First impression is last impression.
Splash Screen क्या है ?
Splash Screen किसी भी Application का Loading page होता है ,जब कोई application को open किया जाता है और खोलते समय जो Screen सामने आता है 3 से 5 second के लिए उसी Splash Screen कहते है।
Splash Screen मे क्या -क्या डालना चाहिए ?
देखिये दोस्तों ,Splash Screen को एक प्रकार से Loading page बोलते है और इसको load होने मे बहुत ही कम समय लगता है और इसको बहुत ही lite page बनाया जाया जाता है।
अब बात करते है Splash Screen मे क्या डाला जाता है ,इसमें आप उस Application का Logo रख सकते है ,या फिर उस Application का Short name रख सकते है ,इसमें आप ज्यादा कुछ नहीं दाल सकते है।
Splash Screen मे short ही रखा जाता है क्युकी इसको Professional look के short name या logo ही अच्छा रहता है।
Thank you so much
My Contact No 7821027758