Music Streaming Application को बनाने में कितना खर्चा आएगा? Music Streaming App को कौन-से Features के साथ बनवा सकते है?

Development cost of Music Streaming Application. How to Make a Music Streaming Application.

Music Streaming Application को बनाने में कितना खर्चा आएगा? Music Streaming App को कौन-से Features के साथ बनवा सकते है?

Music Streaming Application को बनाने में कितना खर्चा आएगा? Music Streaming App को कौन-से Features के साथ बनवा सकते है? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Music Streaming Application के बारे में, यानि Music Streaming Application आपको क्यों बनवाना चाहिए? Music Streaming Application कितने प्रकार के होता है? कितने फीचर्स के साथ इस एप्लीकेशन को बनवा सकते है? Music Streaming Application को बनवाने में कितना खर्चा लगेगा? Music Streaming Application का monetization model क्या है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

सबसे पहले बात करते है, Music Streaming Application आपको क्यों बनवाना चाहिए? 

देखिये दोस्तों, इस समय Market में Music Streaming Application का Competition बहुत कम है और आप इस समय एप्लीकेशन को बनवाते है, आप इस एप्लीकेशन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसमें लिए आपको अपने Music Streaming Application में Unique Content डालना पड़ेगा, ताकि आपके यूजर पसंद आये और आपके Application को ज्यादा से ज्यादा लोग Install करे और आपका Earning ज्यादा हो। 

देखिये दोस्तों, किसी भी Application में यूजर को बनाये रखना आसान काम नहीं है। लेकिन आप इस Music Streaming Application में आप अपने यूजर को आसानी से रोक सकते है। अगर आप अपने Music Streaming Application में अच्छा Content डालते है तो आप बहुत आसानी से नये यूजर को अपने एप्लीकेशन में ला सकते है। 

देखिये दोस्तों, इस Music Streaming Application का बनाने एक और Strong Motive है। अगर आप अपने एप्लीकेशन में कोई Premium Content डालते है, यानि कोई ऐसा song या Motivational Story या Successful Business Story डालते है जो कही और नहीं है। इस टाइप के Content को आप sell भी कर सकते है और आपका एक Recurring Amount भी Earning कर सकते है। इतना पढ़ने के बाद, आपको अच्छा से मालूम चल गया होगा। Music Streaming Application आपको बनवाना चाहिए या नहीं बनवाना चाहिए। 

अब बात करते है, Music Streaming Application कितने प्रकार के होता है? 

देखिये दोस्तों,  Music Streaming App दो प्रकार के होते है। 
1) Premium Application  
इसमें आप अपने यूजर को पैसा लेकर Song या Motivational Story को सुना सकते है। लेकिन दोस्तों Premium Application में बहुत कम ही यूजर आते है।                  

2) Freemium Application      
Freemium Application में आप अपने यूजर को फ्री में Song या Motivational Story को सुनाते है और इस तरह आपके application में ज्यादा user आएंगे। आप अपने Freemium Application में भी Earning कर सकते है, इसमें आप Google Absence से earning कर सकते है और आप चाहो तो इसमें किसी के Brand को भी Promotion कर सकते हो। अगर आप किसी के brand का promotion करते है तो आपका earning double होगा। लेकिन ये सब तभी Possible होगा, जब आपके Application में ज्यादा यूजर होंगे।

अब बात करते है, Music Streaming Application में कौन से फीचर्स के साथ बनवा सकते है?

देखिये दोस्तों, अगर आप अपने Music Streaming Application से अच्छा कमाई करना चाहते हैं, आपको अपने Music Streaming Application में traffic लाना पड़ेगा। मैं आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके साथ Music Streaming Application को बनवाते हैं तो लोगों काफी पसंद आएगा। आप अपने Music Streaming Application को कुछ ऐसा बनवाये, जिससे कम समय में ही Popular हो जाये और आप अपने Music Streaming Application से पैसा कमाना सुरु कर दे। आप कुछ ऐसा फीचर्स के साथ बनवाये और अपने यूजर को facility दे, जिससे आपका Music Streaming Application लोगों के दिमाग में फिट हो जाये और किसी दूसरे Music Streaming Application से migrate होकर, आपके Music Streaming Application पर आ जाये। मैं आपको कुछ Attractive features के बारे में बता रहे हैं, जिससे लोगो को अच्छा लगता हैं। 
- Login
जिससे की यूजर आपके एप्लीकेशन में लॉगिन कर सके और उसको देख सको की कौन -कौन लोग आपके एप्लीकेशन को use कर रहे है। 

- Search Bar 
जिससे यूजर कोई Songs या Motivational ऑडियो को search कर सके और आसानी से सुन सके।       
- Create Your Playlist 
इसमे अगर किसी यूजर को कोई Songs या Motivational ऑडियो को चाहे तो एक Playlist Create कर सकता है।    

- Offline Mode
अगर किसी यूजर के पास Internet नहीं हो तो वह Offline भी सुन सके।

- Social Sharing 
अगर ये ऍप्लिकेशन किसी को अच्छा लगे तो इस Application को Social Media में share कर सके।                 
- Customized Music Player 
आप अपने Application को Customized mode में ही बनाओ, ताकि बाद में आप Ad डाल सको और Ad से Earning कर सको।

अब बात करते है, Music Streaming Application को बनवाने में कितना खर्चा लगेगा?
देखिये दोस्तों, एक Music Streaming Application को आप दो तरह से बनवा सकते हैं? पहला आप इस Application को Template Base बनवा सकते है और दूसरा आप इसको अपने Requirement Based Application बनवा सकते हो। आप जैसे चाहो, वैसा Music Streaming Application को बनवा सकते हैं। दोनों Application का बनाने का Time Period अलग रहेगा और साथ में दोनों Application का Features भी अलग रहेगा और साथ में दोनों का Development Cost भी अलग रहेगा। 

देखिये दोस्तों, अगर Music Streaming Application को template base बनवाना चाहते है तो लगभग इसमें 20 से 25 हजार का खर्चा लग सकता है। अगर आप Music Streaming Application को Requirement base application बनवाते है तो लगभग इसमें 1.2 to 1.5 Lakes का खर्चा लग सकता है। अगर आपको इन दोनों में से किसी भी एप्लीकेशन को बनवाना हैं या फिर इसके बारे में कुछ पूछना हैं तो आप मेरे Calling Number पर Call कर के पूछ सकते हैं। निचे मेरा Calling Number दिया हुआ हैं।

अब बात करते है, Music Streaming Application का Monetization Model क्या है? 

देखिये दोस्तों, आप इस Music Streaming Application को बनवाके, आप बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। मै आपको Best three way बताता हूँ, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। 
 
- Subscription Plan
देखिये दोस्तों, सबसे पहले आप Subscription Plan से पैसा कमा सकते है। अगर आपका एप्लीकेशन के अंदर Content अच्छा है तो Subscription Plan Add कर सकते हो और इससे आप एक Recurring Amount Earn कर सकते है। 

- Sponsored Song और Ad  
देखिये दोस्तों, आप अपने एप्लीकेशन में Sponsored Song भी डाल सकते हो और Sponsored Ad भी डाल सकते हो। अगर आपके एप्लीकेशन में अच्छा खासा active user है तो Sponsored Song और Sponsored Ad से बहुत आराम से पैसा कमा सकते है।           

- In -app advertisement 
देखिये दोस्तों, Google AdSense से भी earning कर सकते हो और कोई Ad को promotion कर के earning कर सकते हो। Google AdMob के जरिए भी पैसा कमा सकते है। AdMob ऐसा ही Free Platform है जो आपके website के According Targeted Ad Display करने का Option देता है और आपके App पर मौजूद Ads पर होने वाले Click और Impression के According आपको Pay करता है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758