SEO के लिए Backlinks कितना जरूरी हैं? Backlink क्या हैं?
SEO के लिए Backlinks कितना जरूरी हैं? what are backlinks? types of backlinks?
SEO के लिए Backlinks कितना जरूरी हैं? Backlink क्या हैं?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट मैं आपसे बात करने वाले हैं, Backlinks के बारे में, इसमें मैं आपको बताने वाला हूँ, SEO के लिए Backlinks कितना जरूरी हैं? Importance of Backlink in SEO? Website के लिए Backlinks क्यूँ जरूरी है? और भी बहुत कुछ बात करने वाले हैं?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते है, SEO के लिए Backlinks कितना जरूरी हैं?
देखिये दोस्तों, SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है, SEO के हेल्प से Website को Search Engine के अनुकूल बनाया जाता है। जी हाँ यदि आप अपने Website Link को SERP (Search Engine Page Result) के First Page पर देखना चाहते हो तो Website के Content को Search Engine के अनुकूल बनाना होगा। इसका मतलब यह नहीं कि Website का Content Search Engine Friendly हो और User Friendly नहीं हो। आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को हमेशा User को ध्यान में रख पोस्ट करे। User Satisfaction पर ध्यान दें User satisfied हो गया तो Medium automatic satisfy हो जायेगा। “Backlinks” SEO (Search Engine Optimization) का main part है।
अब बात करते है, Backlink क्या हैं?
देखिये दोस्तों, “बैकलिंक” Search Engine Optimization (SEO) की दुनिया में सबसे अधिक use किए जाने वाले शब्दों में से एक है। जब किसी webpage या website के लिंक को किसी अन्य website से लिंक किया जाता है, तो इसे बैकलिंक कहा जाता है। साधारण भाषा में कहा जाये तो जब मैं अपनी website का link किसी दूसरी website पर डालता हूँ तो इसे मेरी वेबसाइट का backlink कहा जाएगा। Backlink नाम से ही पता चलता है, ऐसा लिंक जिससे User किसी दूसरे Website से आपके Website पर Visit करता है। suppose Visitor Website A से Website B पर आता है। यहाँ Website B का Backlink Website A पर है। Website का SEO score improve करने के लिए Quality Backlinks create करना पड़ता है। Search Engine में कोई Keyword Search करने पर SERP में जो Top 10 Post Link दिखाया जाता है, उसका Backlinks बहुत ज्यादा होता है। कुछ महीने पहले तक Webpage के Ranking में Backlinks बहुत बड़ा Role Play करता था, अभी भी SEO Point of view से Webpages के लिए Backlinks बहुत जरूरी है, लेकिन अब Quality Backlinks की जरूरत पड़ती है।
अब बात करते है, Backlinks कितने प्रकार के होता हैं?
देखिये दोस्तों, ऐसे तो मुख्य दो प्रकार के Backlinks होता है।
1. Dofollow Backlinks
2. Nofollow Backlinks
1. Dofollow Backlinks
देखिये दोस्तों, Dofollow backlink को Juicy links भी कहा जाता है। Dofollow links किसी भी वेबसाइट की SERP यानि कि Search Engine Ranking Position को को बढाने में मददगार होते है।
Dofollow Backlink का क्या फायदा है:-
- Page rank को Improve करता है।
- Blog या website की authority को Improve करता है।
- Content की रैंकिंग को सर्च इंजन में बढाता है।
2. Nofollow Backlinks
देखिये दोस्तों, Nofollow links juicy links नहीं होते है और इस प्रकार के backlink google या सर्च इंजन में index नहीं होते है। जब गूगल या सर्च इंजन में Robot किसी वेबसाइट पर visit करता है तो Nofollow का टैग Robot को उस लिंक को index करने से रोक देता है, जो Nofollow backlinks होते है।
Nofollow Backlink का क्या फायदा है:-
- ट्रैफिक मिलता है।
- Dofollow के साथ Nofollow backlinks वेबसाइट को सतुलन देते है, यह आपको ऐसे अपडेट से सुरक्षित रखता है जो आपको बैकलिंक्स बनाने के लिए penalize करते हैं।
अब बात करते है, Website के लिए Backlinks क्यूँ जरूरी है?
देखिये दोस्तो, Website के लिए Backlinks क्यूँ जरूरी हैं, जानने से पहले Referral Traffic के बारे में बात करते है। सबसे पहले बात करते है, Referral Traffic क्या है? Referral Traffic एक ऐसा visitors का list है, जो Search Engine से नहीं बल्कि किसी अन्य Website के Direct Link से Website Visit करते है। Google Analytics में Check कर सकते हैं, कितना Percent Referral Traffic आपके Website पर आता है। Referral Traffic इन्हीं Backlinks की वजह से आता है। यदि आपके Blog का Link इस Website पर है, इसका मतलब आपके Blog का Backlink इस Website पर है। User इस Website के Link को Click कर आपके Blog तक जाता है, मतलब यह Referral Traffic हो गया है। देखिये दोस्तों, अगर आपको अपने website पर referral traffic चाहते है तो आपको backlinks की जरूरत पड़ेगा।
Backlinks को अपने Website के लिए कैसे सुरु कर सकते हैं?
देखिये दोस्तों, Backlink को अपने वेबसाइट पर Create करने से पहले मैं आपको बता दू, SEO में Number of Backlinks से कोई फायदा नहीं मिलता है, बल्कि Quality backlinks से फायदा मिलता है। कभी भी Backlinks के लिए किसी Paid Service का use करने से बचें। Paid Backlinks से आपके website को Punishment मिल सकता है। Backlinks के लिए शुरुआत Social Media Website से करें और निचे मेरे बताये हुए पॉइंट्स को follow करे।
- सबसे पहला, आप अपने website में Unique और Quality Post लिखें।
देखिये दोस्तों, कोई भी वेबसाइट पर readers post पढने के लिए आता हैं। जब तक Content में Quality नहीं होगा वो अपना समय नहीं देगा। यदि Readers को अपने वेबसाइट पर Long term के लिए Engage करना चाहते हो तो Quality Content ही एक मात्र option है।
- दूसरा, Social Media Sharing
देखिये दोस्तों, Social Media Sharing Link buildup करने का सबसे आसान और Genuine तरीका है। इसके लिए सभी Famous Social Media Platforms पर Website Post का Link Share करें। Social Media पर Link Share करने से Backlinks के साथ Branding और Promotion भी होता है। जिससे आपके website का भी reach बढ़ता है।
तीसरा, Link Submission
देखिये दोस्तों, Link Submission का मतलब है, Related Directory पर website के Home Page के साथ -साथ website post के link को भी submit करें। हमेशा Natural Backlink के लिए काम करें।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758