क्या आपको पता है, आपके घर पर पड़े बेकार Mobile Phone सोने से भी महंगा हैं?
Use of waist mobile phone. earn money from waste mobile phones.
क्या आपको पता है, आपके घर पर पड़े बेकार Mobile Phone सोने से भी महंगा हैं?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, आपके घर पर पड़े बेकार Mobile Phone के बारे मे। इस Post में आप जानने वाले है, आपके घर पर पड़े बेकार Mobile Phone से लाखों पैसा कैसे कमा सकते हैं। इसमें आप जानने वाले हैं, बेकार Phone से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते है, आपके घर पर पड़े बेकार Mobile Phone का कीमत कितना होता हैं?
देखिये दोस्तों, क्या आपको मालूम है, आपके घर में पड़ा बेकार पड़े Mobile Phone की कीमत सोने से कहीं ज्यादा होता है। क्या आपको पता है, आखिर मोबाइल फोन के बदले कितने टन सोना मिल सकता है? अगर नहीं, तो जान लीजिए के एक टन बेकार पड़े मोबाइल के बदले एक टन से ज्यादा सोना खरीदा जा सकता है। एक्सपर्ट की मानें, तो एक टन बेकार पड़े मोबाइल फोन की कीमत एक टन कच्चे सोने से ज्यादा होता है।
अब बात करते हैं, बेकार Phone से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
देखिये दोस्तों, एक Research से मालूम चला हैं, अगर एक Million Mobile Phone को Recycle किया जाए, तो उससे 24 किग्रा Gold, 16,000 kg Copper, 350 kg Silver and 14 kg Palladium निकलेगा। लेकिन 82.6 फीसदी Mobile Phone और Electronic Product को बेकार मानकर फेंक दिया गया था। पिछले साल की Global E-Waste Monitor Report की मानें, तो साल 2019 में 53.6 million metric टन WEEE पैदा हुआ है। जो पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा था। इसका कुल कीमत करीब 413,277 करोड़ रुपए (5,700 करोड़ डॉलर) के बराबर था, जोकि कई देशों के GDP से भी ज्यादा है।
अब बात करते हैं, हर साल कितना E-Waste बाहर निकलता हैं?
देखिये दोस्तों, International E-Waste Day 2021 के मौके पर Expert ने बताया, पुरे World से लगातार Mobile Phone और अन्य Electronic Product से E-Waste निकल रहा है। लेकिन इसका सही से disposal नहीं हो रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो इसमें कारोबारियों और सरकार को आगे आना चाहिए। क्योंकि E-Waste का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाया जा सकता है। एक्सपर्ट की मानें, तो खराब और बेकार plug-in या फिर battery operated product को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758