2022 में Video Editing App बनवाके, कितने तरीका पैसा कमा सकते हैं? Development Cost of Video Editing App?

Video Editing App Development in 2022. The development cost of Video Editing App in 2022?

2022 में Video Editing App बनवाके, कितने तरीका पैसा कमा सकते हैं? Development Cost of Video Editing App?

2022 में Video Editing App बनवाके, कितने तरीका पैसा कमा सकते हैं? Development Cost of Video Editing App?

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Video Editing App के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Video Editing App बनवाके, कितने तरीका पैसा कमा सकते हैं? Video Editing App को बनवाने में कितना खर्चा आएगा?    
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले, Video Editing के बारे में बात करते है?
देखिये दोस्तों, हम में से लगभग सभी लोग भी कभी न कभी, अपने Smartphone में कोई Filter इत्यादि डालकर कोई Photo Edit किया होगा या फिर Filter का use करके कोई Video Recording किया ही होगा। Editing एक ऐसा Skill है, जिसे आसानी से सीखा जा सकता है, आप इसे अपने Smartphone से भी Editing कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने Phone से Photo Editing और Video Editing करके पैसा कमाते हैं।  

देखिये दोस्तों, Video Editing App के Help से किसी भी Video को Classic look दे सकते हैं। आप अपने हिसाब से Video को Crop, merge, Slow और Fast Speed में Adjust कर सकते हो। Video Editing के Help से High Quality की Professional Videos और Funny Videos बना सकते है। 

देखिये दोस्तों, ज्यादातर Youtuber भी अपनी YouTube blog और Videos Thumbnail बनाने के लिए Video Editing App का इस्तेमाल करते है। Video Editing App का इस्तेमाल कर के कोई भी Video को Edit कर सकते है। इसमें आप अपना Photos Clip बना सकते है। 

अब बात करते है, Video Editing App को कौन-से Features के साथ बनवा सकते है?    
देखिये दोस्तों, ऐसे तो Market में पहले से ही Video Editing Type के Application Run कर रहा हैं। आप कुछ ऐसा बनवाये, जिससे लोग आपके Video Editing Application के तरग जल्दी से Migrate हो जाये। मैं आपको कुछ Attractive Features के बारे में बता रहे हैं, जिससे लोगो को अच्छा लगेगा और आपके एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे। 

- Login and Sign up Feature
- Professional Quality Videos Editor  
- Add and Combine Multiple Videos and Images.
- Adjust Speed 
- Add Stickers, Filters, Effects, Text Editing
- Edit, Trim, Crop Your Videos
- Add Photos Templates
- Themes 
- Adjust Blending Mode 
- Add Multi-Layer Audio 
- Reverse Your Videos 

अब बात करते है, Video Editing App बनवाके, कितने तरीका पैसा कमा सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, आप Video Editing App को बनवाके बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। मै आपको कुछ Best Way बताता हूँ, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। Video Editing App को बनवाके खुद भी पैसा कमा सकते हैं और इसको इस्तेमाल करने वाले यूजर भी बहुत से पैसा कमा सकते है। 

1. Ad दिखाकर पैसा कमा सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Ad से मतलब Google Ad नहीं हैं। आप अपने Video Editing Application के Tools, Effect और Template etc. जैसे Features का Ad दिखाकर पैसा कमा सकते हैं। इस तरह से आप अपने Application के Tools को Sell कर सकते हैं।        

2. Without Ad in App से पैसा कमा सकते हैं?
देखिये दोस्तों, आप अपने Video Editing Application में Without Ad से भी पैसा कमा सकते हैं, Application को Premium रख सकते हैं। यानि आपके Video Editing Application को इस्तेमाल करने के लिए, यूजर Premium Membership बन सकते हैं।    

3. Products Sell कर के पैसा कमा सकते हैं। 
देखिये दोस्तों, आप अपने Video Editing Application में Template, Special Effects etc. जैसे Features को Sell कर के पैसा कमा सकते हैं।   

4. Freemium with Premium  
देखिये दोस्तों, आप अपने Video Editing App को Free रख सकते हो। लेकिन इसके कुछ Features को Premium रख सकते है। जिसके इस्तेमाल करने के लिए, यूजर को Premium Membership लेना पड़ेगा। 

अब बात करते हैं, Video Editing App से यूजर कैसे पैसा कमा सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Video Editing App को Download करके, यूजर भी बहुत तरह से पैसा कमा सकते हैं, निचे मैं आपको कुछ तरीका बताता हूँ:-    
1. Social media के लिए Paid Editing
देखिये दोस्तों, Facebook और Instagram, जैसे Social Media Platform पर रोजाना करोड़ों Photo Upload किए जाते हैं। यहां पर Photo upload करने के पीछे सबका सिर्फ एक ही मकसद होता है , Like बटोरना और ऐसे में अगर उनके पास एक Well Professional Photo Editor है तो अच्छा पैसा कमा सकते हो। क्युकी जो लोग खुद का अच्छा Photo Editing नहीं कर सकते हैं, या जिनके पास समय नहीं होता, हमेशा एक Professional Photo Editor के तलाश में रहते हैं। 

2.Online Photos sell करके। 
देखिये दोस्तों, आप जो Photos Edit करेंगे, उन Edited Photos का Collection बनाकर, उन्हें Online website के ज़रिये बेच सकते हैं। ऐसे कई सारे वेबसाइट मौजूद हैं, जिनके जरिए आप edited photos को sell कर सकते हैं। 

3.Freelancing से पैसा कमा सकते है। 
देखिये दोस्तों, Freelancing के बारे में कुछ लोग जानते होंगे। ऐसी बहुत सी freelancing websites मौजूद है, जिनमें आप एक freelancer के तौर पर व्यक्तिगत स्तर पर काम कर सकते हैं। Freelancer, fiver, true lancer, कुछ popular freelancing websites हैं। इसके लिए आपको एक अच्छी सी freelancing site ढूढ़ना है और वहां पर account बनाना होता है। वहां आपको हज़ारो posts मिल जायेंगे जो की photo edit करने के पैसे देते हैं। जो लोग professional स्तर पर इस काम को करते हैं और पैसा कमाते है। 

अब बात करते है, Video Editing App को बनवाने में कितना खर्चा आएगा?     
देखिये दोस्तों, Video Editing App को आप दो तरह से बनवा सकते हैं? पहला आप इस Application को Template Base बनवा सकते है और दूसरा आप इसको Requirement Based Application बनवा सकते हो। आप जैसे चाहो, वैसा Video Editing Application को बनवा सकते हैं। दोनों Application का बनाने का Time Period अलग रहेगा और साथ में दोनों Application का Features भी अलग रहेगा और साथ में दोनों का Development Cost भी अलग रहेगा। 

देखिये दोस्तों, अगर Video Editing App को template base बनवाना चाहते है तो लगभग इसमें 1.2 Lakes से 1.5 Lakes हजार का खर्चा लग सकता है। लेकिन Video Editing App को Template Base बनवाते है तो इसमें बहुत ही Limited Features देखने को मिलेगा और Limited Features में अच्छा से Editing नहीं हो पायेगा। जब अच्छा से Editing नहीं होगा तो कोई भी User नहीं आएगा और आप पैसा भी नहीं कमा पाओगो। अगर आप Video Editing Application को Requirement base application बनवाते है तो इसमें लगभग 4.5 to 5 Lakes का खर्चा लग सकता है। इसको बनाने में कम से कम 4 से 5 महीना लगेगा। अगर आपको इन दोनों में से किसी भी Types का Application को बनवाना हो या फिर इसके बारे में कुछ पूछना हैं तो आप मेरे Calling Number पर Call कर के पूछ सकते हैं। निचे मेरा Calling Number दिया हुआ हैं।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758