5G Network के भारत में आने पर क्या-क्या बदलाव होने वाला हैं?  

5G Network in India. Benefits of 5g Network in India.

5G Network के भारत में आने पर क्या-क्या बदलाव होने वाला हैं?  

5G Network के भारत में आने पर क्या-क्या बदलाव होने वाला हैं?  

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, 5G Connectivity के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, भारत को 5G Connectivity मिलने के बाद, क्या बदलाव देखने को मिलेगा? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते हैं, देश में 5G Connectivity कब तक Launch होने वाला हैं?
देखिये दोस्तों, मैं अपने पिछले Post में भी बताया था, भारत में 5G Connectivity को 2022 के सुरुवात में Launch किया जा सकता हैं। ऐसा संभावना किया जा रहा हैं, Telecom Regulatory Authority of India के तरफ से Base Price का Proposal अगले साल मार्च तक दे दिया जाएगा, जिसके बाद कैबिनेट से इसकी मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद भारत में 5G Connectivity को Launch किया जा सकता हैं। 

अब बात करते हैं, भारत को 5G Connectivity मिलने के बाद, क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा?
देखिये दोस्तों, ऐसा संभावना किया जा रहा हैं, इस साल की शुरुआत में ही देश को 5G Network मिल जायेगा। कुछ समय पहले Airtel ने 5G Network का Testing किया हैं। जिसमें देखा गया, 1 GB File को 30 Second से भी कम समय में Download किया जा सकता है। 5G Network के आने से हमारी जिंदगी से जुड़े कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव आने की संभावना है। अब बात करते हैं, 5G Network से होने वाले पांच बड़े बदलाव के बारे में बात करते हैं।

1. Business और Industry में तेजी से Development होगा। 
देखिये दोस्तों, 5G Network के माध्यम से Business और Industry को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता हैं। 5G Network का इंतजार पूरा भारत कर रहा हैं, पूरी Industry इस 5G टेक्नोलोजी को भारत में लाने के लिए काम कर रही है। Industry की कोशिश हैं, इसके यूजर भी इस टेक्नोलोजी को लेकर तैयार रहें। यह Manufacturing, Utility, Healthcare, Retail, Agriculture एवं Automotive जैसे verticals में परिवर्तन लाने के लिए अति-विश्वसनीय, low latency communication के साथ विशाल IOT (Internet of things) का उपयोग करेगा।  5G Network के माध्यम से भारत को एक Hyperconnect दुनिया की ओर बढ़ने में Help करेगा।  

2. कहीं से भी काम करना होगा अब और आसान। 
देखिये दोस्तों, बदलते समय में work from home regular practice का हिस्सा बन चुका है। 5G इसको और ज्यादा अधिक बेहतर बनाएगा। 5जी के माध्यम से Artificial Intelligence का बेहतर प्रयोग संभव होगा। इससे लोग महत्वपूर्ण कार्यों में पूरी तरह से अपना ध्यान लगा पाएंगे और उनकी उत्पादकता में सुधार होगा।  

3. मनोरंजन होगा अधिक मनोरंजक और बेहतर 
देखिये दोस्तों, 5G की तेज internet online streaming की quality को कई गुना बढ़ा देगी। इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंदीदा फिल्म या शो को मिनटों में Download कर सकेंगे या बिना किसी रुकावट के online streaming का आनंद उठा पाएंगे। साथ ही, 5G की तेज speed online gaming को पूरी तरह से बदलने वाली है। यह उन गेम प्रेमियों के लिए एक Trick की तरह होने वाला है, जो live streaming पर cloud based platforms पर latest games खेलना पसंद करते हैं। 

4. Healthcare में आएगा बदलाव। 
देखिये दोस्तों, 5G Network आने के बाद से Health Sector में नई क्रांति आ सकती है। तेज और HD Quality वाले Wireless Network के कारण wearable tools और अन्य modern techniques को प्रयोग में लाया जा सकेगा। इससे दूर बैठे Doctors से भी आसानी से Connect कर परामर्श लिया जा सकेगा। यहां तक कि इन modern equipment की मदद से robotic surgery किया जाना भी संभव होगा। इससे आपातकालीन स्थितियों में भी मरीज को बचाया जा सकेगा और गंभीर बीमारियों की पहचान भी समय पर की जा सकेगी। 
 
5. Smart City को मिलेगी मजबूती। 
देखिये दोस्तों, 5G को पूर्ण रूप से अपनाने की बढ़ती संभावना के साथ Smart City आसानी से विकसित हो सकते हैं। इसके साथ ही, AI के उपयोग से traffic control कर भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिल सकती है। 5G travel के साधनों को भी बेहतर बनाएगा। उदाहरण के लिए अभी लोगों आपको अपनी Cab के लिए इंतज़ार करना पड़ जाता है और कई बार वह सही Location तक पहुंच भी नहीं पाती। 5G आते ही यह समस्या दूर हो सकती है। आपके बुलाते ही आपकी Cab जल्दी से सटीक Location पर पहुंच जाएगी। अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब 5G technology हमारे Smartphones और अन्य devices के help से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगी।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758