E-Commerce Application कैसे बनाये? 360 degree View in E-commerce Website / Application?

Create an E-commerce Application. Free e-commerce Application in 0 Investment Shop. Get Free Own Shop. E-commerce mobile apps are very expensive to develop for small and medium-sized business owners who want to offer their customers an app to their store on Android in the Google Play store. Best App development tutorials.

E-Commerce Application कैसे बनाये? 360 degree View in E-commerce Website / Application?

Hello Friend's

E-Commerce Application कैसे बनाये? 360 degree View in E-commerce Website / Application?      

दोस्तों,आज हम बात करने वाले है ,E-Commerce Application  और E-Commerce Website में आप बनवाने को सोच रहे है, या आप पहले से बनवा लिए है तो इससे आप कैसे variant ला सकते है और आप इसमें पहले से ज्यादा इसको famous कर सकते है और आप इसमें पहले से ज्यादा Eraning कर पाओगे। 


पहले से अगर कोई हमारे Friend 's  E-Commerce Application और E-Commerce Website पहले से बनवा रखे है तो
 उसको ज्यादा चिंता करने का जरुरी नहीं है ओ इस new Features को implement कर सकते है। 

New Varient in E-Commerce Application और E-Commerce Website ,360 degree View in
E-commerce Website  /Application जानके के लिए आप हमारे इस Website पे बने रहे आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

 दोस्तों सबसे पहले जानते है:-
E-Commerce क्या है? और E-Commerce Application  और E-Commerce Website से क्या करते है ?

E-Commerce क्या है?
E-Commerce,यानी Electronic Commerce,या Internet Commerce, व्यापार की एक ऐसी प्रक्रिया है, 
जिसमे हम Internet के माध्यम से सामान खरीद और बेच सकते है, और साथ ही पैसे और डेटा भी Transfer कर सकते है। इसमें ना दो लोगों के स्थान की बाध्यता होती है और ना समय की।एक तरह से, Online Shopping ही Ecommerce कहलाता है। केवल शॉपिंग ही नहीं, Internet Banking, Online टिकट, ऑनलाइन नीलामी, ये सब E-Commerce के क्षेत्र में ही आते है। Amazon, eBay,Flipkart, Myntra, Olx ये सभी E-Commerce के उदाहरण है।

अब बात करते है ,
E-Commerce Application  और E-Commerce Website से क्या करते है ?
दोस्तों ,मैं आपको बता दू E-Commerce Application  और E-Commerce Website के सहारे आप अपना business online platform पे ला सकते है, ओवी बहुत आसानी से और आप इसमें आप offline से जयादा Earning कर पाओगे ,क्युकी दोस्तों offline आप केवल आप अपने इलाके और अपने area के लोगो के ऊपर ही depend रहते है। 


लेकिन E-Commerce Application और E-Commerce Website में ऐसा बिलकुल नहीं है ,आप इसमें बहुत से new client को जोड़ सकते है और इसमें आप ज्यादा earning कर पाओगे as compare to offline.

360 degree View in E-commerce Website / Application?
दोस्तों, मैं अब जो बताने जा रहा हु ओ बिलकुल new idea है अगर आप पहले से E-commerce Website/Application बनवा रखे  है तो इस features को जरूर ही implement कराये अगर आप और ज्यादा earning करना चाहते हो तो और आप अपने application या website को और ज्यादा top ranking में लाना चाहते हो ,अगर आप new Application या Website बनवाना चाहते हो तो इसमें ये Features जरूर ADD कराये। 

इस New Faetures 360 degree View in E-commerce Website / Application में आप अपने client या user
 को एक ऐसा features दे सकते हो जिसमे ओ कोई clothes या सामान लेने से पहले ओ trail ले सके और ओ चाहे हो अपना pictures upload कर सके और उस कपड़े को अपने पे try कर सके और उसके बाद उसका shooping कर सके। 

अगर दोस्तों आपको कोई E-commerce का  Application बनवान हो या E-commerce का Website बनवाना

 हो तो ,आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है , क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो।        
           
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो ,

Thank you so much 

My Contact No 7821027758