Application बनवा के आप कितने तरीका से पैसा कमा सकते हो? App Monetization 7 Strategies कौन से हैं?
Top 7 Strategies of app monetization. App monetization model.
Application बनवा के आप कितने तरीका से पैसा कमा सकते हो? App Monetization 7 Strategies कौन से हैं?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं, इस पोस्ट में बात करने वाले है, Application बनवा के आप कितने तरीका से पैसा कमा सकते हो ? Application को Monetize कैसे कर सकते हैं? Application को Monetize करने का Right way कौन-से हैं? Application से Earning करने का Top 7 Strategies. Application बनवाने के बाद कमाई करने का Best तरीका?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते हैं, Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए?
देखिये दोस्तों, मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए, क्या है, कैसे बनता है, इन सभी के ऊपर बात करने वाले वाले हैं। इंटरनेट आज दुनिया की पहली पसंद हैं, क्योंकि आजकल अधिकतर काम इंटरनेट के माध्यम से किये जा रहे हैं। बहुत से ऐसे एप्स का निर्माण लोगों द्वारा समय के साथ किया जा रहा है, जिससे लोगों के अधिकतर काम उनके मोबाइल फोन के जरिये ही हो जाते हैं। जैसे कि फ्लिप्कार्ट एवं अमेज़न एप्प से शॉपिंग करना, ज़ोमैटो या स्विगी एप्प से खाना ऑर्डर करना, पेटीएम या फोन पे एप्प से बिल का भुगतान करना या मोबाइल रिचार्ज करना, कहीं जाना हैं तो ऊबर एवं ओला एप्प के जरिये टैक्सी की बुकिंग, न्यूज़ सुनना हो तो डेलीहंट आदि और भी बहुत से ऐसे कम हैं जोकि मोबाइल पर मौजूद एप्प के माध्यम से लोग बहुत ही आसानी से कर लेते हैं। यह एप्प बनाने वाले लोग आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी इसी तरह के एप्प बनाकर कमाई करना चाहते हैं, तो हमारे साथ बने रहे, मैं आज बताने वाला हूँ, Application बनवा के आप कितने तरीका से पैसा कमा सकते हैं।
1. App Monetization Strategies Fall Under 2 Categories
देखिये दोस्तों, कोई भी Application को आप दो तरीको से Monetization कर सकते हैं, 1) Direct Monetization 2) Indirect Monetization। अब इन दोनों monetization model को अच्छा से समझते हैं।
1) Direct Monetization
देखिये दोस्तों, Direct Monetization model में आप अपने एप्लीकेशन को premium membership बना के अपने application के features को सेल्ल कर सकते हैं। यानि की इसको ऐसे भी बोले सकते हैं, आपके एप्लीकेशन को install करने से पहले आपके यूजर को कुछ amount pay करना होगा, तभी जाकर उस application को कोई user use कर सकता हैं।
2) Indirect Monetization
देखिये दोस्तों, Indirect Monetization model में आपको ऐसा application देखने को मिल जायेगा , जिसमे ad से पैसा कमाया जाता हैं, या फिर कुछ SMS send कर के पैसा कमाया जाता हैं।
2. Sponsorship Model
देखिये दोस्तों, Sponsorship Model से आप तभी पैसा कमा सकते हैं, जब आपके एप्लीकेशन पर अच्छा खासा user's होंगे। यानि एक तरह से बोले सकते हैं, कम से कम आपके एप्लीकेशन में 1000 तक user's हैं तो आपको किसी एप्लीकेशन का Sponsorship मिल सकता हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं।Sponsorship में किसी दूसरे एप्लीकेशन के owner आपको कुछ पैसा देता हैं, आप अपने एप्लीकेशन में उसके एप्लीकेशन का promotion कर सके। इसके लिए आप अलग -अलग एप्लीकेशन का अलग charge कर सकते हैं और इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी हैं, आपके एप्लीकेशन में active user होना जरुरी हैं। आप इसमें एप्लीकेशन के साथ -साथ किसी और Brand के चीजों का भी promotion कर सकते हैं। इसके बदले में आप उस brand से अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं।
3. IN-APP Purchases
देखिये दोस्तों, In App Purchase फीचर्स को आप अपने application में भी डलवा सकते हैं और ऐसे फीचर्स को एप्लीकेशन के अंदर होना ही चाहिए, जैसे की कोई यूजर आपके एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से free में download कर सकता हैं। लेकिन उसके सारे फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए उसको आपके एप्लीकेशन का premium membership लेना ही पड़ेगा।n App Purchase एप्लीकेशन का example के लिए Netflix, amazon prime video, kinemaster जैसे एप्लीकेशन को देख सकते हैं।
देखिये दोस्तों, In App Purchase में हम जो Application use करते है, उसमे हमारे कुछ features को free में use करने को मिलते है और कुछ Features के लिए हम उस Application के owner को कुछ limited amount pay करते है। इस type के Application को हम In App Purchase कहते है। ज़्यादातर ऐसा होता है, हमें मैसेज या नोटिफिकेशन के ज़रिये अचानक से पता चलता हैं, हमने किसी ऐप के लिए एक निर्धारित अमाउंट देकर उसे खरीदा है। यह अनजाने में भी हमसे हो जाता है या कभी किसी एक गलत क्लिक से भी ऐसा होता है, ऐसा apps, in-app purchases के तहत होता है।
4. Google Ads
देखिये दोस्तों, Google AdSense से पैसा कमाने का सभी जानते हैं, कोई भी एक Application बनवाकर google ads लगा कर पैसा कमाना सुरु कर सकते हैं। Google AdSense से earning करने के लिए Ad को promotion करना पड़ता हैं। Google AdMob के जरिए भी पैसा कमा सकते है। AdMob ऐसा ही Free Platform है जो आपके website के According Targeted Ad Display करने का Option देता है और आपके App पर मौजूद Ads पर होने वाले Click और Impression के According आपको Pay करता है।
देखिये दोस्तों, Google Ads से पैसा कमाना चाहते हो तो , आप इसको अपने एप्लीकेशन में कुछ limited active user हो जाये, तब जाकर आप अपने एप्लीकेशन में google ads के लिए apply कीजिये। क्युकी ऐसा देखा गया है, जब आप एप्लीकेशन बनवाते हैं, उस एप्लीकेशन में उतना यूजर भी नहीं होते हैं और उस समय आपके एप्लीकेशन में उतना content भी नहीं होता हैं। Google Ads से पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका हैं, आपके एप्लीकेशन पर अच्छा content हो और अच्छा active user हो, तभी जाकर google ads लगाए।
5. SMS & News Letters
देखिये दोस्तों, SMS & News Letters भी बहुत ही अच्छा monetization मॉडल हैं, लेकिन इसके बारे में सबको मालूम नहीं हैं। मैं आपको इस monetization model के बारे में अच्छा से बताता हूँ। जब आप कोई एप्लीकेशन बनवाते हो तो उसमे आप यूजर को login के समय उसका data ले सकते हो, जैसे की यूजर का contact number और email id ले सकते हैं। जब कभी कोई यूजर आपका एप्लीकेशन को use नहीं करता हैं तो उसको message या email सेंड कर सकते हो।
देखिये दोस्तों, SMS & News Letters के हेल्प से आप अपने यूजर को affiliate product का link भी सेंड कर सकते हो और यूजर उस लिंक से उस product को buy करता हैं तो उससे भी पैसा कमा सकते हो। इस तरह से आप affiliate marketing से भी पैसा कमा सकते हो।
6. E-Commerce App Model
देखिये दोस्तों, आप अपने Application में E-Commerce model को add कर सकते हैं। आज कल लगभग सभी एप्लीकेशन में E-Commerce model को add किया जा रहा हैं। देखिये दोस्तों, आप भी अपने एप्लीकेशन में अपने एप्लीकेशन से related product को direct अपने एप्लीकेशन के हेल्प से sell कर सकते हो। आप इसमें application से related बहुत से समान को sell कर सकते हैं और इसमे कुछ offer भी रख सकते हैं। जैसे की कोई यूजर application से related कोई product को sell करता हैं या अपने link के माध्यम से sell कराता हैं तो उसको आपके एप्लीकेशन का कुछ फीचर्स को फ्री में provide करा सकते हैं। या उस यूजर को premium membership बना सकते हो।
देखिये दोस्तों, मैं आपको कुछ example देकर समझाता हूँ, मान लीजिये आप education type का एप्लीकेशन हैं, तो आप इस एप्लीकेशन में amazon के कुछ affiliate books का लिंक डाल सकते हो, जिससे कोई यूजर आपके एप्लीकेशन से उस book को खरीद सकता हैं और आप उससे अच्छा खासा commission कमा सकते हैं। या फिर मान लीजिये आपका Diet और Nutrition Tracking Application हैं, तो इससे आप अपने यूजर के लिए Gym में use होने वाले सामान को sell कर सकते है और इसमें Protein भी sell कर सकते हैं। आप इसमें gym से related बहुत से समान को sell कर सकते हैं और इसमे कुछ offer भी रख सकते हैं। जैसे की कोई यूजर gym से related कोई product को sell करता हैं या अपने link के माध्यम से sell कराता हैं तो उसको आपके एप्लीकेशन का कुछ फीचर्स को फ्री में provide करा सकते हैं।
7. Subscription-Based Model
देखिये दोस्तों, आप अपने Application में अपने user के लिए Subscription plan रख सकते हैं। जिससे अपने Premium user को आप अपना एप्लीकेशन का सारे फीचर्स को provide करा सकते हैं और जो free वाले यूजर हैं, उनको कुछ लिमिटेड फीचर्स ही provide करा सकते हैं। आप अपने premium यूजर से Subscription Plan का पैसा ले सकते हैं और free वाले यूजर हैं, उनके लिए आप अपना कुछ फीचर्स को use करने को दे सकते हो और उनके लिए google ad भी लगा सकते हैं।
देखिये दोस्तों, Subscription-Based Model में दो तरीका से design कर सकते हो, एक premium based features और दूसरा freemium based features। दोनों को अलग -अलग तरीका से design करा के दोनों ही तरीका से पैसा कमाया जा सकता हैं।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758