Carrom Game Application से Real पैसा कैसे कमाए? Carrom खेलकर पैसा कमाए ?

How to make a carrom game application. Development cost of carrom game app.

Carrom Game Application से Real पैसा कैसे कमाए? Carrom खेलकर पैसा कमाए ?

Carrom Game Application से Real पैसा कैसे कमाए? Carrom खेलकर पैसा कमाए ?
                  
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपको बताने वाला हूँ, Carrom Game Application से Real पैसा कैसे कमा सकते है? Carrom Game Application ही क्यों बनवाना चाहिए पैसा कमाने के लिए, कोई दूसरा Game Application क्यों नहीं बनवाना चाहिए , जैसे की Rummy, Teen Patti etc. Carrom Game Application में कौन से features के साथ बनवा सकते हैं? Carrom Game Application को बनवा के कितने तरीका से पैसा कमा सकते है।  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Carrom Game Application ही आपको क्यों बनवाना चाहिए ?
देखिये दोस्तों, मैं आपसे सबसे पहले यही बात क्यों कर रहा हूँ, Carrom Game Application ही क्यों बनवाना चाहिए? कोई और Game Application क्यों नहीं बनवाना चाहिए पैसा कमाने के लिए जैसे की Rummy, Teen Patti etc. देखिये दोस्तों, Carrom Game Application ही क्यों बनवाना चाहिए , इसका Reason ये हैं की क्युकी भारत में Carrom Game के बारे सब जानते हैं और आपने भी अपने जीवन में कभी ना कभी Carrom गेम जरूर खेला होगा। चाहे वो आपने टाइम पास करने के लिए खेला हो या आपने मनोरंजन के लिए, Carrom गेम खेला जरूर होगा। परन्तु आप यह नहीं जानते होंगे, आप carrom खेलकर या दूसरों को खेलाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं?  

देखिये दोस्तों, Carrom Game को भारत में लगभग सब कोई अपने जीवन में कभी ना कभी जरूर खेला हैं और अच्छा से जानता हैं और समझता हैं। क्युकी अपने देश में सब कोई इस खेल को कभी ना कभी खेला ही हैं। यही कारन हैं की आपको Carrom Game Application ही बनवाना चाहिए। पहले लोग carrom गेम को अपने साथ group बनाकर खेलते थे, लेकिन आज कल यह गेम digital हो गया हैं, जिसको लोग कही भी और कभी भी अपने मोबाइल में carrom गेम को खेल सकते हैं। पहले लोग कोई भी गेम को मनोरंजन के लिए खेलते थे, लेकिन अब आप गेम को मनोरंजन के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। आज के Carrom Game को खेलकर मनोरंजन भी कर सकते हैं और साथ में पैसा भी कमा सकते हैं। इतना पढ़ने के बाद आपको अच्छा से मालूम चल गया होगा Carrom Game Application बनवाना कितना फायदेमंद हैं?   

अब बात करते हैं, आप Carrom Game Application में कितने फीचर्स के साथ बनवा सकते हैं?
देखिये दोस्तों, ऐसे तो market में पहले से ही बहुत से Carrom Game Application बहुत से run कर रहे हैं। आप कुछ ऐसा बनाइये जिससे की लोग आपके Carrom Game Application के तरग जल्दी से Migrate हो जाये। मैं आपको attractive features के बारे में बता रहे हैं, जिससे लोग कम समय में ही आपके game application के तरफ जल्दी से माइग्रेट हो जाए।        
- Simple Login & Signup – देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में बहुत ही simple features को रख सकते हैं। जिससे लोग आसानी से login कर सके। आसानी से Application में mobile number, email की मदद से account बना सके और easy login interface की मदद से game dashboard में login कर सके। 

- Refer and Earn Rewards – देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में Refer and Earn Rewards का फीचर को रख सकते हैं। जिससे लोगो के बिच में ज्यादा Interest बढ़ेगा और आपका Carrom Game Application बहुत ही कम समय में ही पॉपुलर हो जायेगा। आप अपने  Carrom Game Application में referral code या link से नए users बनाने का फीचर्स को add करा सकते हैं। जिससे यूजर को कुछ reward मिले और reward के बदले में कुछ पैसा मिले और यूजर चाहे तो उस पैसा को अपने wallet से अपने Bank Account में transfer कर सके। 

- Safe & Secure Gateway – देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में 100% safe और secure platform provide करा सकते है। जहा से यूजर अपने कमाए हुए पैसा को अपने बैंक account में transfer कर सकता हैं। 

- Tournament Organization in Carrom Game - देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में daily कुछ ना कुछ tournament organized करा सकते हैं और अपने यूजर को पैसा कमाने का मौका दे सकते हैं। आप अपने application में tournament रखते हैं तो लोगो के बिच में और भी ज्यादा interest बढ़ेगा। क्युकी दोस्तों पैसा से किसको प्यार नहीं हैं।  

- Use your unique strategies – देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में आप अपने हिसाब से game playing के लिए master plan बना सकते है। अगर आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाना हैं तो Carrom mobile game के माध्यम से कमा सकता हैं। यह player के ऊपर depend करता है उसका game strategy कैसा है। 

- Challenging Game – आप अपने Carrom Game Application में बहुत से globally challenge को organized कर सकते हैं। जिससे कोई भी यूजर globally challenge game को accept कर के खेल सकता हैं। जैसा की आप किसी और action game में देखने को मिला होगा।  

अब बात करते हैं, Carrom Game Application से आप कितने तरीको से पैसा कमा सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Carrom Game Application से पैसा कमाने से पहले, आपको सोचना होगा की आप अपना गेम को कैसे बनवाते हैं और इस गेम को कैसे लांच करते हैं। अगर आप अपने Game Application को Real Money earning करने वाला एप्लीकेशन बनवाते हैं तो आप इसमें day one से real money earning करना सुरु कर सकते हैं, लेकिन आप इस गेम को play store पर लांच नहीं कर सकते हैं। क्युकी real money earning करने वाला application play store के policy को violate करता है।

देखिये दोस्तों, अगर आप अपने Game Application को without real case वाला application बनवाते हैं तो आप इसको Play Store पर upload कर सकते हैं और play store से पैसा कमा सकते हैं। जब आप इस गेम को play store पर upload करते हैं तो आप बहुत सरा users gain कर सकते हैं। जब आपके application पर user आएंगे तो उससे आप earning कर सकते हो जैसे की carrom game के अंदर आप carrom का गोटिया के color को चेंज करने पर अलग - अलग charges लगा सकते हो और बहुत से users खरीदते भी हैं। इस दोनों कंडीशन में पैसा तो कमा सकते हैं, लेकिन ये आपको decide करना हैं, आप अपने एप्लीकेशन से कैसे पैसा कमाना चाहते हैं। 

अब बात करते हैं, Carrom Game Application से आप कितने तरीको से पैसा कमा सकते हैं ? 
देखिये दोस्तों, ऐसे Carrom Game Application को बनवा के आप बहुत से तरीको से पैसा कमा सकते हैं। मैं आपको कुछ तरीको के बारे में बताते हैं। 

सबसे पहला तरीका ये हैं , जब आप अपने Carrom Game Application में  tournaments और online challenges को कराएँगे तो इसको खेलने के यूजर को कुछ पैसा pay करना होता हैं। यूजर जितना पैसा लगता हैं उसका 8 से 10 percent amount application के owner के पास जाता हैं। आप अपने application में जितना ज्यादा  tournaments और online challenges को कराएँगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते है। एक और तरीका हैं इसमें पैसा कमाने का जो भी यूजर tournaments या online challenges को खेलता हैं और उसको जीतता हैं तो जीते हुए पैसा में से भी 2 से 3 percent पैसा application के owner के पास जाता हैं। 

दूसरा तरीका, Carrom Game Application से पैसा कमाने का Google AdMob हैं। 
देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में Google AdMob के जरिए भी पैसा कमा सकते है। AdMob ऐसा ही Free Platform है जो आपके App के According Targeted Ad Display करने का Option देता है और आपके App पर मौजूद Ads पर होने वाले Click और Impression के According आपको Pay करता है। 

तीसरा तरीका, Carrom Game Application से पैसा कमाने का स्पॉन्सरशिप हैं। 
देखिये दोस्तों, आप अपने Carrom Game Application में किसी दूसरे mobile application का sponsorship करते भी पैसा कमा सकते हैं। किसी App Maker को अपने App Project में Fund लगाने के लिए Sponsors की जरूरत होती है और Sponsors Company को अपने Brand Name को ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुंचाने के लिए App जैसा Platform चाहिए होता है। इसीलिए ऐसी Companies Apps Sponsor करती है, इस तरह Sponsorship में दोनों का फायदा होता है।

देखिये दोस्तों, Carrom Game Application से पैसा कमाने का और भी बहुत से तरीका हैं। उपर मैं आपको कुछ तरीका के बारे में बताये हैं जिससे Carrom Game Application में पैसा कमाया जा सकता हैं। 

देखिये दोस्तों, अब आपको सोचना है की आपको खेलना है या दूसरों को खेलाना हैं। क्योंकि पैसे तो दोनों तरीको से बन रहे है। लेकिन दोनों तरीको में कमाए जाने पैसे के बिच जमीन-आशमान का फर्क है। आप क्या करेंगे हमें जरुर Comment Box में बताये।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।    

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो । 

Thank you so much 
My Contact No 7821027758