Google Maps Tips: जाने Google Maps को Offline कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

how to download google maps offline 2022. how to download google maps offline android. offline mode google maps.

Google Maps Tips: जाने Google Maps को Offline कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

Google Maps Tips: जाने Google Maps को Offline कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Google Maps Tips के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Google Maps से कैसे Offline Map देख सकते है? 
ये सारे जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

देखिये दोस्तों, आज के समय में हमारा हर काम किसी न किसी Apps के इस्तेमाल कर के पूरा कर लेते है, फिर वो चाहे Shoopping हो, Banking हो, या फिर Grocery हो। ऐसा ही कही जाने के लिए रास्ता देखने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल करते है। आप दुनिया में कहीं भी किसी भी जगह का रास्ता ढूंढने के Google Map का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन Google Maps का इस्तेमाल करने के लिए, आपके Smartphone में इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कभी -कभी ऐसा भी Location मिलता है, जहा Mobile Internet Connection काम नहीं करता है। ऐसे समय में बहुत से कठिनाइया का सामना करना पड़ता है। आज इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Google Maps का इस्तेमाल Offline कैसे कर सकते है?

अब बात करते है, बिना Internet के Google Maps कैसे इस्तेमाल कर सकते है? 
देखिये दोस्तों, आप सोच रहे होंगे, ऐसा कौन- सा तरीका है, जिससे बिना Internet के Google Maps का इस्तेमाल कर सके। मैं आपको बता दू, ये Feature कोई नया फीचर नहीं है। Google Maps में पहले से Offline Maps का सुविधा मिलता है। जिससे बिना Internet के Google Maps का इस्तेमाल करने के लिए, Google Maps में पहले Maps को Save करना होता है और फिर आप बिना Inernet के रास्ता ढूंढ सकते हैं। 

देखिये दोस्तों, बिना Internet के Google Maps में अपने Destination का रास्ता ढूढ़ने के लिए, निचे बताये गये Steps को Follow करे:- 
- देखिये दोस्तों, अगर आप Google Maps के Offline Feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने Smartphone में Google Maps को खोले।  
- Google Maps के Home Screen दिए अपने Profile Icon पर Click करे, यहाँ आपको Offline Maps का Option दिखाई देगा। 
- Offline Maps के Option पर Click करे और यहाँ पर अपने Source और Destination का Location डालें, यानि जहा से जाना है और जहा तक जाना है। 
- अपने Source और Destination का Location डालने के बाद, निचे Download के option पर click करे और अपना Map को Download कर ले। इसके बाद बिना Internet के Google Maps का इस्तेमाल कर सकते है। 

देखिये दोस्तों, आपके जानकारी के लिए बता दू, Google Maps में Maps कुछ ही समय के लिए Download किया जा सकता हैं, यानि कुछ दिनों बाद Google Maps से Download किया गया Maps Expire हो जाता है। इसलिए आप अपने Location को Update करते रहे।  

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758