Google Play Console में App को कैसे Publish करे? Part -2

How to publish app in google play console. Part 2 Google Play Console me App ko kaise Publish kare?

Google Play Console में App को कैसे Publish करे? Part -2

Google Play Console में App को कैसे Publish करे? Part -2 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Google Play Console में App को कैसे Publish करे। इस पोस्ट में बात करने वाले है, Google Play Console में App को कैसे Publish कर सकते है? Part -2 Google Play Console में App Publish करने से पहले किन-किन बातो का ध्यान देना चाहिए?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

Google Play Console में App को कैसे Publish करे? Part -2 
देखिये दोस्तों, आज इस Post में 3 Topics के उपर बात करने वाले हैं।   
1. Intellectual Property 
2. Privacy, Deception, and Device Abuse 
3. Store Listing and Promotion 

सबसे पहले बात करते हैं, 1. Intellectual Property के Policy के बारे में। 

देखिये दोस्तों, Google Play Console में Intellectual Policy का मलतब हैं। आप अपने Application में किसी दूसरे के Application के Content को Copy नहीं कर सकते हैं और न ही किसी दूसरे Application के UI Design को Copy कर सकते हैं। देखिये दोस्तों, इस Policy के तहत आप अपने Application में किसी प्रकार के कोई भी Content को अपने Application में नहीं डाल सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो Google Play Console के Pocily के तरफ से आपके Application को आपके Play Console के Account को Suspend या Terminate कर सकता हैं। 

देखिये दोस्तों, Intellectual Policy एक तरह का Law हैं, जो अपने देश के साथ-साथ पुरे दुनिया में लागु हैं। Intellectual Policy में बहुत से चीजे आता हैं। जैसे Copyright Law, Trademark Registration etc. इसका मतलब ये हैं, अगर कोई आदमी किसी Design या कोई काम को वो खुद मेहनत से किया हैं, उसको वो Register करवा लेगा तो फिर दूसरा आदमी बिना उसके Written Permission के use नही कर सकता है। जैसा की आपलोगों Songs के बारे में सुने ही होंगे। अगर कोई Singer किसी दुसरे Singer के गाना का एक भी लाइन use करता हैं तो वो Copyright के तहत आ जाता है।   

अब बात करते हैं, 2. Privacy, Deception, and Device Abuse 

देखिये दोस्तों, Privacy, Deception, and Device Abuse Policy के तहत, आप अपने Application में किसी भी User का Data और Privacy को Leak नहीं कर सकते हैं। यानि दोस्तों, जब आप अपने Application को Develop कराते हैं, तब इस चीज को ध्यान में रख के develop कराये की अपने Application से किसी भी User's का Data Leak नहीं हो। इसका मतलब हैं, आप अपने Application का Privacy Policy को बहुत ही Strong और Secure Develop कराये। जिससे की कोई भी आपके Application को आसानी से Hack कर के User's का Data चुरा नहीं पाए।       

देखिये दोस्तों, Google Play Console इस Policy में ऐसा इसलिए बताया गया हैं। क्युकी जब हम Application को बनाते हैं और यूजर से Install कराते हैं, तब यूजर के Device का Camera, Media, Storage, Phone Calls etc. और भी न जाने कितना Access ले लेते हैं। अगर यूजर का Data ही Secure और Safe नहीं रहेगा तो आपके App को कोई Install क्यों करेगा। अगर आपका Application Security के मामले में सही नहीं रहेगा तो Google Play Console के तरफ से खुद ही Terminate या Suspend हो जायेगा। 

अब बात करते हैं, 3. Store Listing and Promotion 

देखिये दोस्तों, ऐसा बहुत से Website से Available हैं, जहाँ पर आप कुछ पैसा Pay करा के भी आप अपने Application का Downloads बढ़ा सकते हैं। जिसको Artificial Downloads कहा जाता हैं। Google Play Console के Store Listing and Promotion के यह Policy कहती हैं। अगर आप अपने Application में Artificial Downloads लाते हैं या फिर किसी Website को पैसा देकर, आप अपने Application का Download लाते हैं और Google Play Console को Check में ऐसा कुछ मिलता हैं तो आपका Application Suspend या Terminate हो सकता हैं। 

देखिये दोस्तों, इन Policy का दूसरा ये कहना हैं, जब आप अपने Application को Play Store पर Upload कर रहे होते हैं, तब आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं। जैसे Screenshot, Logo, Banner और बहुत कुछ डालना होता हैं। इस Policy का Main Motive यह हैं, जब भी आप अपना Application को Store Listing करते हैं, इन सभी बातो को ध्यान में रख के ही App को Publish करे। तब जाकर आप अपना Application को Google Play Console Account में Publish कर सकते हैं।   

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758