Mobile App का Organic Downloads कैसे बड़ा सकते है?

How to increase Organic Downloads of Mobile App? How to Increase Organic Users in Mobile App?

Mobile App का Organic Downloads कैसे बड़ा सकते है?

Mobile App का Organic Downloads कैसे बड़ा सकते है?  

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, आप अपने Mobile Application का Downloads कैसे बड़ा सकते है? आप अपने Application में Organic Traffic कैसे बड़ा सकते है? मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ, Application में Organic Traffic बढ़ाने के क्या-क्या करना चाहिए?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते है, Application का Organic Downloads कैसे बड़ा सकते है?          
देखिये दोस्तों, किसी भी Mobile Application का Organic Downloads बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी काम है। आपको अपने Application के यूजर का Feedback लेना। अब सोच रहे होंगे, यह कैसे हो सकता है। देखिये दोस्तों, जब आप अपना Application को बनवाते है तो सबसे पहले उस Application का UI Design बनाया जाता है। Application के UI Design में ही ये बनाया जाता है। Application के Home Screen में कौन-सा Features रखना है और कौन-सा Features को Application के अंदर रखना है। 

देखिये दोस्तों, Application के UI Design कराते समय इस बात का ध्यान देना बहुत जरुरी है। जो Features user का ज्यादा use करने वाला है। उसको Application के Home Screen में रखे और कम use होने वाला है। उसको Application के अंदर रखे। ऐसा करने के बाद, आप अपने Application में user से feedback लेना नहीं भूले। Application Design कराते समय एक User Feedback का Feature भी रखे। इसको आपको अपने Application में क्या कमी है और उसको solve करने के लिए क्या करना चाहिए। ये आपको User Feedback से मालूम चल जायेगा। आप अपने Application के कमी solve कर सकते है। इससे आप अपने Application का बहुत अच्छा organic traffic बढ़ा सकते है। जब आपके Application का organic traffic बढ़ेगा। तब आपका Application का Earning भी ज्यादा होगा। 

अब बात करते है, आप अपने Application का Organic User कैसे बड़ा सकते हो?          
देखिये दोस्तों, अब मैं आपको बताने वाला हूँ, आप अपने Application का Organic User कैसे बड़ा सकते हो? Application का Organic Downloads कैसे बड़ा सकते हो? Application में यूजर को कैसे Engage कर सकते हो? इन सभी को करने के लिए, सबसे पहला point है। 

1. Get To Know Which Aspects Need Improvement 

देखिये दोस्तों, जब आप कोई Application बनवाते है तो आप अपने हिसाब से Application के Home Screen में Features डलवाते है। आप उस समय किसी User के हिसाब से कोई Features नहीं डलवाते है। आप अपने हिसाब से या फिर जिस Developer से बनवाते है। उसके हिसाब से Application के Home Screen कुछ Features डलवा देते है। लेकिन जब उस Application को बहुत से user use करते है। तब उनको home screen के features को अच्छा से समझ नहीं पाते है या फिर user को एप्लीकेशन use करने अच्छा नहीं लगता है। तब आपके Application को Uninstall कर देता है। कभी ऐसा भी देखने को मिलता है, जो Application का UI और UX Design होता है। वह Hard होने के वजह से भी बहुत से user को समझ नहीं आता है और Application को Uninstall कर देता है। Application बनवाते समय इस बात का भी बहुत ध्यान देना चाहिए। जो Function ज्यादा Clickable है, उसको Left Side में नहीं रख के उसको Right Side में रखे। 

देखिये दोस्तों, आप अपने Application को User के Comfortable use के हिसाब से Design कर के ही बनाये। जैसे Application में ज्यादा use होने वाला function को यूजर के Right Side में रखे। यूजर के ज्यादा use होने वाले function को कभी left side या ऊपर के side में नहीं रखे। आप अपने Application को User Experience के हिसाब से ही बनवाये।

2. Feedback Engages With The Customer 

देखिये दोस्तों, जब भी आप अपने Application में किसी User के Feedback को लेकर, आप अपने Application में Update लाते है। तब आपके User को अच्छा लगता है। उसके Feedback को समझ को Application को Update किया है। तब वह User Application को बहुत ही खुश होकर use करता है और अपने friends या Relative को भी application को share करता है।  

देखिये दोस्तों, जब आप अपने यूजर के feedback को लेकर अपने Application में update लाते है। इससे आपके Application का और भी ज्यादा Organic User आते है और साथ में Organic Downloads भी आता है। इससे बहुत से User आपके Application से Engages हो जाते है। जब बहुत से Users अपने Application में Engages होने लगते है। तब आपका Application अपने आप Grow करने लगता है और आपका Earning भी बढ़ जाता है।

3. Create A Reference Source For Other Customers  

देखिये दोस्तों, आप अपने Application के अनुसार अपने एप्लीकेशन में Rating और Review का Option रखो। जैसे अगर अपना E-Commerce का एप्लीकेशन है, जब कोई user आपके Application से कोई Product को Buy करता है तो उसका Rating और Review का Option जरूर रखे। ताकि जब कोई यूजर आपके Application से कोई Product को Buy करता है तो उस product का Rating और Review को देख सके। इससे आपके Customer और आपके Application के बिच में विस्वास और ज्यादा बढ़ता है और आपके एप्लीकेशन का Reference भी बढ़ता है। इससे आपका customer खुद आपके Application को share करता है और अपने friends और relative को use करने को बोलता है।  

देखिये दोस्तों, आपके Application का Growth Rate बढ़ाने में ये बहुत बढ़िया तरीका है। Rating और Review का Option होने से आपका Application का Growth Rate बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

4. Allows You To Make More Data-Driven Decisions      

देखिये दोस्तों, आप अपने आप को भी ऐसे comfortable रखो, जब कोई आपके application में improvement करने का update देता है तो उसको कम से कम 24 hours से लेकर 72 hours के बिच में Reply देकर solve जरूर कर सको। कभी -कभी ऐसा भी देखा गया है, जब आपका यूजर Application मे improvement को लेकर feedback देता है तो उसको solve करने मे आप 1 से 2 महीने समय लगा देते है। इससे आपके Application के user भी चला जाता है। क्युकी आप अपने user के feedback को समय से देख नहीं पाते है और उसको solve नहीं कर पाते है। इसलिए आप अपने आप को comfortable रखो, जब कोई यूजर आपके Application में Feedback देता है तो उसको कोशिश कीजिये जल्दी से solve कर सके। 

5. Build Brand Loyalty 

देखिये दोस्तों, आप अपने Application का Brand Loyalty को जरूर बनाये। आप अपने एप्लीकेशन का Brand Loyalty को ऐसे बनाये, ताकि जब भी कोई यूजर आपके Application से Related कोई Product को Search करे तो आपका Application ही यूजर के ध्यान में आए। जैसे की आप इस समय अपने India में कोई shopping site के बारे सोचता है तो Flipcard और Amazon के बारे में ही सोचता है। आप भी अपने Application का Brand Loyalty को ऐसे बनाये, ताकि जब कोई आपके Application से Related Search करे तो आपका Application ही यूजर के ध्यान में आए। 

देखिये दोस्तों, आप अपने Application का Brand Loyalty को तभी बना सकते है। जब अपने अपने Application को लेकर Loyal रहोगे, यानि आपके Application में जितना भी यूजर है। उसको अच्छा से Satisficed करो और उसको Feedback और Review के ऊपर धयान देकर उसको Solve करो।  

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758