ऐसा Website को बनवाके लाखो पैसा कमा सकते है?

You can earn millions of money by building this website. इस वेबसाइट को बनवाके लाखो पैसा कमा सकते है।

ऐसा Website को बनवाके लाखो पैसा कमा सकते है?

ऐसा Website को बनवाके लाखो पैसा कमा सकते है? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, एक ऐसे Website के बारे में जिसे बनवाके, आप लाखों पैसा कमा सकते है। मैं आपको Deliciously Ella Type के Website के बारे में बताने वाला हूँ। इस Website को कैसे बनवा सकते है? इस website को बनवाके कैसे लाखों पैसा कमा सकते है? ऐसे website को बनवाने में कितना खर्चा लगेगा?   
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते है, Deliciously Ella Type के Website क्यों बनवाना चाहिए ?
देखिये दोस्तों, आज के समय में लोग स्वादिष्ट खाना खाने के लिए पैसा खर्च करने से पहले सोचते भी नहीं है। क्युकी लोगो को स्वादिष्ट खाने वाले चीज के दीवाने हो गए है। खाने के लोग बहुत दुरी का distance भी तय कर लेते है। इन सभी समस्या को दूर करके, आप एक ऐसा website बनवा सकते है। जहाँ पर लोग आपके वेबसाइट से खाने के items को order कर के माँगा सकते है और खा सकते है। आप इस website में खाने के समान को order कर के माँगा भी सकते है और उस खाने के समान का recipes के बारे में जानकारी ले सकते है। 

देखिये दोस्तों, इस समय अपने देश में ऐसे website में competition भी कम है। आप भी जानते है, जिस चीज में competition कम है। उसको सुरु करते अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक ही काम करना होगा, आप अपने customer को fully तरह से satisfied रखे। जब आपका user अच्छा से satisfied रहेगा और उसके feedback को अच्छा से update में बदलते है तो अपने आप आपका एक brand बन जायेगा। आप अपने user के feedback से कैसे अपना website का brand create कर सकते है? इसके बारे में जानने के लिए, आप पिछले वाला पोस्ट को पढ़ सकते है और आप भी अपना बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है। इतना पढ़ने के बाद, आपको अच्छा से मालूम चल गया होगा। इस वेबसाइट को बनवाना कितना फायेदेमंद है।                       

अब बात करते है, Deliciously Ella Website में क्या होता है?
देखिये दोस्तों, Deliciously Ella Website एक तरह से e-commerce website जैसा ही है। जहाँ से आप अपने हिसाब से breakfast, snakes etc. ऐसे बहुत से items को order कर के माँगा सकते है। लेकिन इस website में ऐसे fast food के समान के साथ, आपको और भी बहुत कुछ मिलता है। जैसे की बहुत से खाने वाले समान और साथ में बहुत से खाना के बनाने का recipes के बारे में भी जानकारी मिलता है। आप चाहो तो इस वेबसाइट से food recipes के book भी ले सकते है और आप अपना खुद का hotel खोल सकते है या फिर अपने हिसाब से कोई भी खाना बना सकते है। क्युकी  food recipes book में आपको बहुत खाना के recipes को अच्छा से explain किया हुआ है। जहाँ से आप उसको पढ़ के बहुत से food items बना सकते है।   

अब बात करते है, Deliciously Ella Website को कौन-से features के साथ बनवा सकते है?  
देखिये दोस्तों, अगर आप अपने Deliciously Ella Type के Website से अच्छा कमाई करना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसा फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। आप इन सब फीचर्स के साथ वेबसाइट को बनवाते हैं तो आपका वेबसाइट निश्चित ही बहुत ही कम समय में पॉपुलर हो जायेगा। 

1 Simple Profile Registration
देखिये दोस्तों, आप अपने Website को ऐसे बनवा सकते है, जहाँ से यूजर अपने हिसाब से कोई food items या recipes के images को अच्छा से देख सकता है। लेकिन जब उसको open करे तो उसको अपना Registration करना पढ़े। जब भी कोई यूजर अपना Registration करे तब उसको अपना मोबाइल नंबर और email id से पहले वेबसाइट में account बनाना पढ़े। इससे यूजर को फायदा होगा, जब भी कोई new notification को send करना होगा तो यूजर के उस मोबाइल नंबर और email id के उपर send कर सकते हैं। इससे आपके यूजर को भी फायदा होगा की time से उसको notification मिल जायेगा और आपको फायदा होगा की अपना कुछ update लाते हैं तो आपके सभी users को update दिख जायेगा।

2 Feedback system
देखिये दोस्तों, किसी भी website या application में यूजर का Feedback लेना बहुत जरुरी हैं, इससे आपको मालूम चलता हैं की आपका यूजर आपसे क्या चाहते हैं और आपको अपने वेबसाइट में क्या सुधार करना हैं। इसलिए आपको feedback system रखना चाहिए। 
   
3 Shop Our Products 

देखिये दोस्तों, इसमें आप वेबसाइट में जो भी products है, उसको अपने यूजर को बेच सकते हो। जैसे fast food item's, breakfast items। ऐसे बहुत से products को बेच सकते हो। 

4 Food Recipes 

देखिये दोस्तों, इसमें आप अपने food items के recipes के बारे में अच्छा से explain कर के बता सकते है। 

5 Cookbooks    

देखिये दोस्तों, इसमें आप बहुत food recipes के book को बेच सकते है। इस book में अलग -अलग खाने वाले समान को कैसे बनाते है। उसको अच्छा से explain किये हुए book को बेच सकतें है। 

6 Multiple payment options
देखिये दोस्तों, आप अपने Deliciously Ella Website में multiple payment gateway लगवा सकते हैं। जहाँ पर कोई यूजर food items को order करता है या फिर कोई cookbooks खरीदता है तो online payment कर सकता है। इसलिए आप अपने वेबसाइट में multiple payment gateway लगवा सकते हैं। जहाँ यूजर को payment करने में कोई Problem नहीं हो।

Deliciously Ella Website को बनवाके कैसे लाखों पैसा कमा सकते है? 
देखिये दोस्तों, आप इस Deliciously Ella Website को बनवाके, आप बहुत से तरीका से पैसा कमा सकते हैं। मैं आपको कुछ तरीका के बारे में बताते हैं, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। 

1 Products Sells 
देखिये दोस्तों, सबसे पहले आप अपने Website के Products को Sell कर के बहुत सारा पैसा कमा सकते है। जैसे की आप अपने वेबसाइट के खाने वाले products को बेच के बहुत से पैसा कमा सकते है। फिर से आप अपने वेबसाइट में cooking वाले book को बेच सकते है। आप इसमें बहुत से food से related book को बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।   

2 Subscription Plan
देखिये दोस्तों, आप अपने वेबसाइट में कुछ Subscription Plan को free में रख सकते हैं और कुछ को Premium रख सकते है। जिससे आप अपने premium user को food recipes के बारे में बता सकते है।  
3 Commissions 
तीसरा तरीका ये हैं, आप अपने वेबसाइट में Reward system रख सकते हैं, जिससे कोई सामान sell कराता है तो उसको आप कोई Reward दे सकते हो या कुछ discount दे सकते है।           

4) Google AdSense
देखिये दोस्तों, आप अपने वेबसाइट में Google AdSense से भी पैसा कमा सकते है। जहाँ पर आप गूगल के ad को अपने वेबसाइट में Promotion कर के पैसा कमा सकते है। AdMob ऐसा ही Free Platform है, जो आपके website के According Targeted Ad Display करने का Option देता है और आपके Website पर मौजूद Ads पर होने वाले Click और Impression के According आपको Pay करता है।

अब बात करते है, Deliciously Ella Website को बनवाने में कितना खर्चा लगेगा?
देखिये दोस्तो, एक  Deliciously Ella Website को आप दो तरह से बनवा सकते हैं? एक Template Base Website बनवा सकते है और दूसरा आप इसको अपने Requirement Based Website बनवा सकते हो। आप जैसे चाहो, वैसा  Deliciously Ella Website को बनवा सकते हैं। दोनों Website का बनाने का Time Period अलग रहेगा और साथ में दोनों Website का Features भी अलग रहेगा और साथ में दोनों का Development Cost भी अलग रहेगा। अगर आपको इन दोनों में से किसी भी Website को बनवाना हैं या फिर इसके बारे में कुछ पूछना हैं तो आप मेरे Calling Number पर कभी Call कर के पूछ सकते हैं। निचे मेरा Calling Number दिया हुआ हैं। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758