Play Store से कोई भी App Download करने से पहले इसे जरूर पढ़ें?

How to Avoid Fraud in Google Play Store App? What to do to avoid App Fraud?

Play Store से कोई भी App Download करने से पहले इसे जरूर पढ़ें?

Play Store से कोई भी App Download करने से पहले इसे जरूर पढ़ें?

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Google Play Store के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Play Store के App से होने वाले Fraud से कैसे बच सकते है? 
ये सारे जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

देखिये दोस्तों, आज के समय में अगर किसी Android Users को कोई App का जरुरत हो, तो वह Google Play Store से ही Download करता है। Google Play Store के बारे में लगभग सब कोई जानता ही है। Google Play Store को आप एक बड़ा Google Umbrella भी कह सकते हैं, जो Android के App Store को पूरी तरह से Cover करता है। इसमें Apps के साथ Google Play Music, Google Play Books, Google Play Movies & TV और Google Play Newsstand भी शामिल हैं। इसमें से आप किसी भी Apps को अपने Android Device में Manually Download और Install कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Google Play Store के App से होने वाले Fraud से बचने के लिए क्या करना चाहिए? 

देखिये दोस्तों, आज के समय में ज्यादातर लोग Google Play Store से अपनी जरूरत के हिसाब से Apps Download करते हैं और इसका इस्तेमाल करते है। Play Store से लोग अपने हिसाब से Apps को Download करते है, जैसे Banking Apps, Entertainment Apps, Gaming Apps etc. कई बार Google Play Store से Download किये Apps से यूजर्स का लाखों पैसा बर्बाद हो जाता है और यूजर्स को पता भी नहीं चलता है, ऐसा कैसे हुआ। इसके पीछे का कारण है, आप App के इस्तेमाल से आने वाले Permission को देखे बिना ही Accept कर लेते है। इस पोस्ट में, मैं आपको कुछ Tips बताने वाला हु, जिसे अगर आप App को इस्तेमाल करने से पहले अपनाते है, तो इस तरह के होने वाले Fraud से बच सकते है।           

अब बात करते है, Play Store के App को इस्तेमाल करने से पहले बताये गए Points पर ध्यान दे?
देखिये दोस्तों, Apps से होने वाले Fraud से बचने के लिए, निचे बताये गए Steps को follow कीजिये:- 
1. Location Permissions नहीं दे।   
2. Media Access नहीं दे।  
3. Bank Account Details Share नहीं करे।  
    
1. Location Permissions नहीं दे।   
देखिये दोस्तों, अगर आप हर App पर अपनी Location Share कर देते हैं, तो ऐसा करने से बचें। क्योंकि यह आपके नुकसान दायक हो सकता है और ऐसे में Scammers आपके ऊपर नजर रख सकते हैं और आपका Activity Track कर सकते हैं।

2. Media Access नहीं दे।  
देखिये दोस्तों, अगर आप कोई ऐसा App Download किया है, जिससे सिर्फ आप Entertainment करने वाले हैं, तो ऐसे Apps को Media Access नहीं दे। क्योंकि हो सकता है, Scammers आपके Personal Data को Access कर ले और Personal Information को चुरा ले।

3. Bank Account Details Share नहीं करे।  
देखिये दोस्तों, सिर्फ Certified E-Commerce Site का इस्तेमाल करते समय ही अपनी Banking Details को दे और जरूरत ना हो तो इन Details को कभी भी Share नहीं करे। क्योंकि ऐसा करने से आपका Banking असुरक्षित हो जाती है और Scammers आपके Bank Details का इस्तेमाल करके, लाखों पैसा चुरा सकता है।  

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो या कोई Game Application बनवाना हो, तो आप मुझे कॉल कर सकते है, नीचे मेरा नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई Problem हो, तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758