True caller अब IRCTC के साथ जुड़कर काम करेगा। इससे Railway के Passengers को बहुत फायदा होगा।

Big update in truecaller and irctc. truecaller and irctc are connected to each other.

True caller अब IRCTC के साथ जुड़कर काम करेगा। इससे Railway के Passengers को बहुत फायदा होगा।

True caller अब IRCTC के साथ जुड़कर काम करेगा। इससे Railway के Passengers को बहुत फायदा होगा।   

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, एक बहुत बढे Update के बारे में। इस Post में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Truecaller और IRCTC के एक बहुत बढे Update के बारे में। अब Truecaller और IRCTC एक साथ जुड़ के काम करने वाले है। इससे मैं आपको बताने वाला हूँ, इससे Railway के Passengers क्या -क्या फायदा होने वाला है। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Truecaller और IRCTC का बढ़ा Update क्या है?  
देखिये दोस्तों, Truecaller और IRCTC का सबसे बढ़ा Update यह है, अब से Truecaller और IRCTC एक साथ मिलकर काम करने वाला है। Caller Identification App Truecaller ने Passengers के Communication को पहले से आसान बनाने के लिए, अब से IRCTC के साथ मिलाकर काम करने वाला है। अब यूजर्स को 139 helpline number पर कॉल करते समय एक Green Color का Verified Business Badge Logo दिखाई देगा। इसके साथ ही SMS पर लगे Header पता चल जायेगा, Users को IRCTC में Booking किया हुआ Tickets और Travel का जानकारी मिल गया है।  

देखिये दोस्तों, कंपनी के मुताबिक, Truecaller पर भारतीय रेलवे के अकाउंट के नाम पर लगे verified tick mark icon से यह Confirm हो जायेगा, यह Account असली है। कंपनी का मानना है, इससे Online Fraud होने की संभावना भी कम हो जायेगा। इस पर IRCTC की Chairman and Managing Director रजनी हसीजा ने कहा है, हमें खुशी है, हम Truecaller के साथ मिलकर काम करने वाले है। उन्होंने आगे कहा है, इस साझेदारी के तहत हमने Truecaller के साथ तकनीकी सहयोग के साथ IRCTC के communication channels को ग्राहकों के साथ अधिक मजबूत, विश्वसनीय और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।

देखिये दोस्तों, Truecaller India के Managing Director Rishi Jhunjhunwala ने कहा है,  Truecaller के पास पहले से ही hundreds of enterprises है, जो Authentic Conversation के लिए World level पर हमारे समाधानों का उपयोग कर रहे हैं। हम इस पहल पर IRCTC के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और यह कई समाधानों में से पहला है। उन्होंने आगे कहा है कि हम Communications में विश्वास बढ़ाने और डिजिटल इंडिया यात्रा का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758