WhatsApp Data को चुटकियों में करें Transfer? पुराने Smartphone के WhatsApp Data को चुटकियों में करें Transfer?
How to transfer WhatsApp data. Quick transfer of whatsapp data.
WhatsApp Data को चुटकियों में करें Transfer? पुराने Smartphone के WhatsApp Data को चुटकियों में करें Transfer?
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, WhatsApp के Data Transfer के बारे मे। इस Post में आप जानने वाले है, पुराने Smartphone के WhatsApp Data को New Smartphone में चुटकियों में Transfer कर सकते है।
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते है, WhatsApp Data को चुटकियों में कैसे Transfer कर सकते है?
देखिये दोस्तों, हम सब को New Smartphone लेने का खुशी रहता है। लेकिन इस बात का Tension भी रहता है, अपने पुराने Smartphone के WhatsApp Data को New Smartphone में कैसे ट्रांसफर करेंगे। इस पोस्ट में इसका Solution जानने वाले हो, क्युकी मैं आपके एक बहुत ही आसान तरीका के बारे में बताने वाला हु। मैं आपको निचे कुछ Steps में बता रहा हु, आप उसको फॉलो कर के एक फोन से दूसरे फोन में वॉट्सएप डाटा को ट्रांसफर कर सकते है। वह भी बिना Google Drive के इस्तेमाल किये बिना।
देखिये दोस्तों, सबसे पहले अपने पुराने फोन के WhatsApp Setting में जाकर, chat option को खोलकर chat backup के option पर click करें। इस तरह आपके फोन के internal storage में WhatsApp का local backup हो जाएगा, जिससे आपको google drive की जरूरत नहीं पड़ेगा।
अब अगला Step का बात करते है, RAR जैसा, कोई File Compression App Download करें।
देखिये दोस्तों, आप अपने Smartphone के प्ले स्टोर से RAR App को Download करे। उसके बाद RAR App को Setup करें, ताकी आप इसके Help से WhatsApp के अपने सारे Data को एक फाइल में कम्प्रेस कर सकें। आप कोई और फाइल कम्प्रेशन एप भी डाउनलोड कर के कर सकते है।
अगला Step, अपने WhatsApp के Data को Compress करें।
देखिये दोस्तों, RAR App को खोलें, अपने फोन की internal storage directory को चुनें, पहले एंड्रॉयड और फिर मीडिया के ऑप्शन को Select करें। इसके बाद ‘com.whatsapp’ के फोल्डर को select करे, इसके बगल में बने टिक मार्क को select करें और फिर फाइल को Compress करने का Command दें। अब आपका सारा डाटा एक .rar फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा। आप इसे एक Zip file में भी convert कर सकते हैं।
अगला Step, New Smartphone में Data को Transfer करें।
देखिये दोस्तों, इस Compressed File को अपने New Smartphone में Transfer करें, जहां आप अपना WhatsApp download करना चाहते है। एक बार फिर RAR एप का इस्तेमाल करते हुए, इस फाइल को Unzip करें और नये फोन की internal storage directory में उसी folder में save करें जहां से Extract किया था।
अगला Step, New Smartphone में WhatsApp को Download करे?
देखिये दोस्तों, अपने New Smartphone में WhatsApp के App को Download करें और App के अपने initial process में google drive backup के ऑप्शन को skip कर दें। फिर अपने फोन के स्टोरेज से local backup को restore करें और आपने नये फोन में सारा data आ जायेगा।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758