WhatsApp ने भारत के 18 लाख से ज्यादा WhatsApp Accounts को किया Ban?
why indian whatsapp account is banned. whatsapp privacy policy india.
WhatsApp ने भारत के 18 लाख से ज्यादा WhatsApp Accounts को किया Ban? जाने क्यों?
Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, WhatsApp के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, आखिर WhatsApp ने 18 लाख भारतीय WhatsApp Account को बैन क्यों किया हैं?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
देखिये दोस्तों, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Messaging App WhatsApp ने जनवरी 2022 में भारत के लाखों यूजर्स के Accounts पर बैन लगा दिया है। WhatsApp के January 2022 के Report के अनुसार 18 लाख भारतीय WhatsApp Account को बैन किया है। इस पोस्ट में बात करने वाले है, आखिर WhatsApp से इस 18 लाख भारतीय WhatsApp Accounts को क्यों बैन किया है।
अब बात करते है, WhatsApp के द्वारा इन 18 लाख भारतीय WhatsApp Accounts को क्यों बैन किया है?
देखिये दोस्तों, Meta के Ownership वाले Instant Messaging Platform ने अपने Monthly Basis Report में इसका कारण बताई है। इन 18 लाख भारतीय WhatsApp Accounts को बैन करने का कारण है, WhatsApp के Policy Violation करना। Meta का ये App भारत में अन्य यूजर्स की ओर से की गई Complaints पर भी Action लेता है। शिकायतों के निवारण के तौर पर WhatsApp को कुल 285 Requests मिली थीं। इन Requests में से, Application ने कुल 24 Accounts पर बैन लगा दिया है।
अब बात करते है, अगर WhatsApp पर Account Ban हो जाये तो, क्या करना चाहिए?
देखिये दोस्तों, अगर WhatsApp के द्वारा बिना किसी Notification के Account Ban हो जाये। ऐसे Condition में आपका Account बैन हो जाता है, तो WhatsApp को फिर से Open करने पर, ऐसा Message दिखाई देता है। “Your phone number is banned from using WhatsApp. Contact support for help.” अगर आपको लगता है, आपके Account को बैन करने का कोई कारण नहीं था, तो ऐसे Condition में जांच करने के लिए Messaging App को एक Email भेज सकते हैं।
देखिये दोस्तों, आप सब के जानकारी के लिए बता दू, दिसंबर 2021 में भी WhatsApp से 20 लाख भारतीय WhatsApp Account को बैन किया था। WhatsApp के Grievance Compliance Report के मुताबिक दिसंबर 2021 में Messaging Platform WhatsApp को 528 Complaints मिली है। जिसके बाद WhatsApp ने 20,79,000 भारतीय WhatsApp Account को बैन कर दिया था।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758