ऐसा Application को बनवा के आप Lockdown में लाखो पैसा कमा सकते हो? Problem Solving Application in Lockdown.

कौन से एप्लीकेशन को बनवाके के लोगों के प्रॉब्लम को दूर कर सकते है? Lockdown में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Application?

ऐसा Application को बनवा के आप Lockdown में लाखो पैसा कमा सकते हो?  Problem Solving Application in Lockdown.

ऐसा Application को बनवा के आप Lockdown में लाखो पैसा कमा सकते हो? Problem Solving Application in Lockdown.      

हेलो दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपसे ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे आप बनवा कर लॉकडाउन में आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. देखिये दोस्तों, इस समय अपने देश में लॉकडाउन चल रहा है, 
और लॉकडाउन के चलते सारे स्टूडेंट्स का पढ़ाई भी रुक गया है। लॉकडाउन के चलते बहुत सारे कंपनी भी बंद हो गया है, लेकिन जिस कंपनी में पहले से Online काम चल रहे थे, लॉकडाउन में भी उसी Company में काम चल रहा है। लॉकडाउन में Staff को Manage करने के लिए और एक साथ सबके साथ Meeting करने के लिए आप Google Hangouts Meet जैसा Application को बनवा सकते है।

Hangouts Meet जैसे Application को बनवा के आप बहुत से लोगो का और बहुत से Companies और Schools और Collages का Problem को Solve कर सकते है। आज हम आपको बताने वाला हु Google Hangouts Meet जैसा Application को बनवा के आप क्या -क्या कर सकते है?             
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे,आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते है, Google Hangouts Meet जैसा Application को बनवा के आप कौन -कौन से लोगों का Problem को Solve कर सकते हो?
देखिये दोस्तों, Google Hangouts Meet जैसा Application को बनवा के आप इन सभी लोगों के Problem को दूर सकते है। 
- लॉकडाउन में टीचर अपने सारे स्टूडेंट्स को एक साथ Audio या Video Classes ले सकते है। इस Application का इस्तेमाल करके  अपने सारे स्टूडेंट्स का Online Test ले सकते हैं।
- इस Application का इस्तेमाल करके Quarantine Centre में फसे लोगों का एक साथ बात करा सकते है। क्योंकि इस मुश्किल परिस्थिति में एक साथ लोगों का आना मुश्किल है। लॉकडाउन के चलते बाहर से आए लोगों को अभी भी Quarantine Centre में रखा जा रहा है। क्युकी सारे States के Government का सख्त आदेश है की दूसरे States से आए लोग पहले 15 दिन Quarantine Centre में ही रहना है।
- इस Application का इस्तेमाल करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग स्थानों पर काम करने वाले लोग एक साथ घंटो तक बात कर सकते है।  
- अलग-अलग  कारोबार से जुड़ी मीटिंग को भी इस Application में सुरक्षित तरीके से करा सकते है।   .             
- आप इस Application का इस्तेमाल करके बहुत से Company में चल रहे Staff Management Problem को भी दूर कर सकते है। 

अब बात करते है, Google Hangouts Meet जैसा Application को बनवा के आप क्या-क्या कर सकते है?

इस Application में आप अपने यूजर का Data को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते है?
देखिये दोस्तों, आज कल सब लोग अपने Personal Chatting या Personal Video Calling का सुरक्षा को लेकर बहुत ही डरे रहते है। क्युकी आज कल कभी न कभी News में देखने को मिलता है, किसी Application का Data चोरी हो गई और उनका सारा Data leak हो गया। 
आप आप यूजर को इस Application में Security को लेकर Guarantee दे सकते हो की अपना कोई भी data कभी भी leak नहीं हो सकता है। क्युकी इस Application में बहुत ही High Security को use कर के बनाया गया है। जैसे की Google अपने Application में Security को हमेसा High Priority में रखता है। 
क्युकी दोस्तों इस Application का सुरक्षा उपाय लगातार अपडेट होते रहते हैं, ताकि आपको बेहतर सुरक्षा मिल सके। 

इस Application में आप कही से भी इस्तेमाल कर सकते है? 
देखिये दोस्तों, इस Application को बनवाके आप अपने सारे user's को बता सकते हो, इस Application में आप कही से कभी भी इस्तेमाल कर सकते है। क्युकी दोस्तों, इस Application को ऐसे Design किया गया है, आप अपने id number को share करके कभी भी और कही भी आप अपने समय के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें आप अपने staff के साथ मिलकर काम कर सकते है या फिर उसके आमने-सामने बात भी कर सकते है। इस Application में आप एक साथ 1000 लोगों के साथ meeting कर सकते है। 
ये Application आपको ऐसा सुबिधा देते है की बहुत से कारोबार, स्कूल, और अन्य संगठन मीटिंग को लाइव स्ट्रीम के जरीरे देख और सुने सकते है। 

इस Application को ऐसे Design किया गया है, इसमें कोई भी Device का इस्तेमाल किया जा सके?  
देखिये दोस्तों, इस Application को ऐसा Design किया गया है, आप अपने सारे Device में Online इस्तेमाल कर सकते है। किसी भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेंस में बुलाए गए client को अपने कंप्यूटर में किसी भी अच्छे वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इसमें बात कर सकते है। 
आप अपने कंप्यूटर के अच्छे वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, आप अपने client या students के साथ online meeting कर सकते है। आप अपने मोबाइल डिवाइस में इस Application को install कर के online meeting में शामिल हो सकते है। 

दूसरे Application के Compare में आपको इस Application में ऑडियो और वीडियो का Quality अच्छा मिलेगा। 
देखिये दोस्तों ,आप अपने यूजर को इस बात का Guaranteed दे सकते हो, इस Application के अंदर आपको दूसरे अप्प्लिकेशन के compare में इसका Quality बेहतर देखने को मिलेगा। क्युकी इस एप्लीकेशन में ऐसा design किया गया है, यह अप्प्लिकेशन आपके नेटवर्क की स्पीड के हिसाब से काम करता है. इससे आपको अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो कॉल मिलते हैं, चाहे आप कहीं भी हों.
क्युकी इस एप्लीकेशन के अंदर नई AI (Artificial intelligence) का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसके वजह से आपके कॉल की आवाज़ एकदम साफ़ सुनाई देती है, चाहे आपके चारों ओर कितना ही शोर क्यों न हो.   

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो ,आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है, क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो.      
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो .

Thank you so much 
My Contact No 7821027758