ऐसा Application को बनवाकर आप लाखों लोगों के Problem को Solve कर सकते हैं और लाखों पैसा भी कमा सकते हैं ?

How to make a pharmacy application. The development cost of pharmacy application.

ऐसा Application को बनवाकर आप लाखों लोगों के Problem को Solve कर सकते हैं और लाखों पैसा भी कमा सकते हैं ?

ऐसा Application को बनवाकर आप लाखों लोगों के Problem को Solve कर सकते हैं और लाखों पैसा भी कमा सकते हैं ? 

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपको ऐसा Application के बारे में बताने वाला हूँ, जिसे बनवा के आप लाखों लोगों की समस्या को Solve कर सकते हैं और साथ ही में आप इस Application से लाखों पैसा कमा सकते हैं ? जीहा दोस्तों, आपने सही पढ़ा हैं, मैं आपसे Medical Application के बारे में बात कर रहा हूँ। मैं इस पोस्ट में आपको पूरा Detailed में बताने वाला हूँ, Medical App को कैसे बनवा सकते हैं ? Medical App में कौन से फीचर्स के साथ बनवा सकते हैं ? Medical App के लिए मेडिकल Store खोलने के लिए क्या करना पड़ता हैं ?  आप मेरे पोस्ट में बने रहे, Medical App के बारे में पूरा जानकारी मिलने वाला हैं।           
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते हैं, ऐसा कौन से Application को बनवाकर के लाखों लोगों के समस्या को हल कर सकते हैं और कैसे लाखों पैसा कमा सकते हैं ?
देखिये दोस्तों, ये बात आपको भी पता हैं , आजकल अपने देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन में कोई सबसे ज़्यादा जरुरी चीज हैं वह Medicine हैं। इस समय लोगों का सबसे ज़्यादा जरुरी दवा का हैं, क्युकी दवा ही एक चीज हैं जो गरीब को भी चाहिए और अमीर कोई भी चाहिए। इस समय लोग एक समय खाना नहीं तो चलेगा लेकिन एक समय दवा नहीं खायेगा तो जिन्दा नहीं रह सकता हैं। इस समय अपने देश में लॉकडाउन हैं, कोई भी बाहर जाने से डर रहा हैं। क्युकी बाहर जाने से सबसे पहले कोरोना बीमारी होने का डर हैं और उसके बाद पुलिस के मार का डर हैं। क्युकी अपने यहाँ पुलिस को कुछ बताने से पहले मारना सुरु कर देते हैं। ऐसा समस्या लाखों लोगों का हैं। 

देखिये दोस्तों, ये आपको भी पता हैं अपने देश भारत में बहुत से लोगों को ब्लड प्रेशर और शुगर के बीमारी से ग्रसित हैं। इन लोगों को प्रतिदिन दवा खाना पड़ता हैं। ये सब लोग एक भी दवा नहीं खाये तो बेचैन हो जाते हैं। आप सोचिये इस समय इन लोगों का दिन कैसे बीत रहा हैं। एक बार और हैं दवा के लोग कितना भी पैसा देने को तैयार हो जाते हैं, क्युकी दवा से लोगों का जीने मरने का डर रहता हैं। 

देखिये दोस्तों , अगर आप इस कोई ऐसा Medical Application बनवाते हैं , जिससे लोगों को बहुत ही आसानी से दवा मिल जाये तो आप बहुत से लोगों का problem को solve कर सकते हैं। इन लोगों के प्रॉब्लम को solve करने के साथ ही आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं। अब आपको अच्छा से मालूम चल गया होगा की ऐसा कौन सा एप्लीकेशन हैं जिससे लाखों लोगों के प्रॉब्लम को solve कर सकते हैं और लाखों पैसा कैसे कमा सकते हैं।   

अब आप सोच रहे होंगे, क्या Medicine Application कोई भी बनवा सकता हैं ?  
देखिये दोस्तों, ऐसे देखा जाये तो Medicine Application बनवाने के लिए आपके पास Pharmacy का Certificate होना चाहिए या फिर Pharmacy Diploma होना चाहिए। इतना Degree होने के बाद Business Registration होना चाहिए। तब जाकर आप भारत में एक Medical Shop को खोलकर Medicine Application से अपना Business कर सकते हैं। 

अगर आपके पास के Certificate नहीं हैं तो भी Medicine Application को बनवाकर Business कर सकते हैं। ये कैसे कर सकते हैं, मैं आपको बताता हूँ। आपके पास Pharmacy Diploma का Certificate नहीं तो आप अपने आस पास के Medical Shop के लिए बनवा सकते हो और उसी shop से भी business कर सकते हैं। अगर आपको medicine के बारे में जानकारी हैं तो बहुत अच्छा है। अगर आपको medicine के बारे में जानकारी नहीं भी है तो आप अपने आस पास के मेडिकल वेंडर के लिए भी बनवा सकते है और अपना अच्छा खासा business कर सकते हैं।

देखिये दोस्तों, आप सोचिये Medicine Application को बनवाते हैं तो कितनो लोगों का फायदा होगा? अगर आप Medicine Application को बनवाते है तो आपका तो फायदा होगा। इसके साथ आपके आस पास के लोगों को कितना फायदा होगा। यानि की अपने area के लोगो को फायदा होगा क्युकी उन सभी लोगों को बहुत ही असानी से दवाई मिल जायेगा। इसके बाद आपके आस पास के मेडिकल वेंडर का फायदा होगा। यानि की जिनको इसके बारे नहीं मालूम है, आप उनको इसके बारे में बता के इस Medical Application से दवा बेच सकते हैं। 

Medical Shop के लिए Registration कैसे कर सकते हैं और कौन से Registration कराना चाहिए ?
देखिये दोस्तों, अगर आपको किसी और के Medical Shop से Medical Application को operate नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना shop भी खोल सकते हैं, इसके लिए आपको Pharmacy के document के साथ pharmacy business के लिए इंडिया के किसी भी राज्य में value added tax (vat) के अंतर्गत tax registration करा सकते हैं। 

देखिये दोस्तों , अगर आप अपना खुद का medical shop सुरु करना चाहते हैं तो आपको Pharmacy Certificate के साथ Pharmacy business के लिए Drug License लेना बहुत जरुरी हैं। अगर हम यह कहे तो गलत न होगा की Pharmacy business को सुरु करने के लिए की चाबी ही Drug License हैं।  मैं आपको बता दू Drug license दो प्रकार के होते हैं। एक 
Retail drug license (RDL) और दूसरा wholesale drug license (WDL).

अब बात करते हैं, आप अपना Registration कितने तरीकों से करा सकते हैं ?  
देखिये दोस्तों, आप अपने Medical Shop के लिए चार तरह से Registration करा सकते हैं।                               
1 Hospital Pharmacy 
देखिये दोस्तों,  Hospital Pharmacy के Registration से आप किसी भी Hospital के अंदर shop को खोल सकते हैं। आप हॉस्पिटल के मरीजों के जरुरत के हिसाब से दवाई को बेच सकते हैं। 

2 Township Pharmacy 
देखिये दोस्तों, Township Pharmacy में Registration करा के आप किसी बस्ती में आप अपना medical shop को खोल सकते हैं। और आप बस्ती के मरीजों के जरुरत के हिसाब से दवाई को बेच सकते हैं।                   

3 Chain Pharmacy 
देखिये दोस्तों, Chain Pharmacy में Registration करा के आप store के तरह shop को खोल सकते हैं , जिसमे किसी store में एक जगह न होकर अन्य शहरो, इलाको में भैला सकते हैं। 

4 Stand Alone Pharmacy 
 देखिये दोस्तों, Stand Alone Pharmacy में Registration करा के आप रिहायशी इलाको में Medical shop को खोल सकते हैं। गली मोहल्लो में स्तापित अधिकतर Medical store Stand Alone Pharmacy में आता हैं।   

अब बात करते हैं, आप अपने Medicine App में कौन से फीचर्स के साथ बनवा सकते हैं ?  
देखिये दोस्तों , मैं आपको कुछ बेहतर तरीके के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं , जिससे आपको भी सुबिधा होगा और आपके यूजर को भी सुबिधा होगा। 

User Registration- इसमें यूजर अपना दवा लेने से पहले रजिस्ट्रेशन करा सके यानि की पूरा जानकारी दे सके। 
Search Bar- अलग -अलग मेडिसिन के बारे में search कर सके। 
Add to Chart- इसमें यूजर को जो दवा लेना है उसको अपने chart में add कर सके।  
Prescription Upload- अगर यूजर को दवा का नाम पड़ने नहीं आता है तो वह उस Prescription को Upload भी कर सकता है।    
Consult the Expert- किसी दवा के बारे में कुछ पूछना हो तो इसमें किसी Expert से chatting भी कर सकता है।  
Order Tracking Facility- यूजर अपने दवा को order करता है तो उसको देख सकता है कहा तक दवा आ गया है यानि इसमें tracking भी कर सकता है।   
Multi-Payment Mode- इसमें बहुत से payment का option रख सकते है जैसे की phonepe, Google pay, Paytm, Net Banking.                        
Push Notification- इसमें यूजर अगर कोई दवा का आर्डर देता है तो उसको एप्लीकेशन के तरफ से नोटिफिकेशन मिल जाये।  Deals and Discount- इसमें यूजर अपने एप्लीकेशन के एडमिन से deals और Discount के बारे में बात कर सकता है।  

अब बात करते हैं , एक Pharmacists के लिए क्या -क्या Features डलवाना चाहिए? 
Easy Registration- इसमें कोई भी Pharmacist आसानी से Registration कर सके और मेडिसिन को बेच सके। 
Information Management- इसमें Pharmacist किसी दवा के बारे में कोई information को manage कर सके।    
Product Details Management- इसमें किसी दवा के बारे में अच्छा से details दे सके और उसको manage कर सके। 
Price Management- इसमें दवा का price के बारे में अच्छा से जानकारी दे सके। 
Order Management- अगर कोई मेडिसिन का आर्डर आता है तो उसको manage कर सके। 
Manages Deals and discounts- अगर किसी दवा का discount चल रहा है तो उसको time से update कर सके। 

अब बात करते हैं , एक Delivery Boy के लिए क्या -क्या Features डलवाना चाहिए? 
Profile Creation- इसमें कोई भी delivery boy किसी दवा का deliver करने से पहले अपना Profile बना सके Application के अंदर ताकि उस delivery boy का पहचान हो सके।           
Push Notification- अगर कोई Delivery boy किसी दवा का order लेना है या Deliver करता है तो उसको Notification मिल जाये।          
GPS Tracking- इसमें आप Delivery boy को Track कर सकते है की वह कहा तक आया है। 
In-App Calling- इसमें आप Delivery boy के साथ बात भी कर सकते है।           
Accept or Reject the order- अगर किसी Delivery को Delivery boy चाहे तो Accept or Reject कर सकता है। 

अब बात करते हैं ,Medical Application का Admin के लिए क्या -क्या Features डलवाना चाहिए? 
Dashboard- एक application का dashboard होना चाहिए ताकि एक जगह से सबको Control कर सके यानि की देख सके। Marketing Tools- इसमें इस एप्लीकेशन को marketing भी कर सकता है यानि promotion कर सकता है। 
Monetization- इस Application का Earning को manage कर सकता है। 
Analytics- एक ही जगह से सबको Analytics कर सकता है यानि निगरानी कर सकता है।  
User and Aggregator Management- इसमें यूजर को समझाना यानि की उसको manage करना।    

हेलो दोस्तों , अगर आपको Medical Application को बनवाने से पहले से कुछ doubt आ रहा हो या फिर कुछ और इस Application के बारे में जानना हो तो , आप मेरे website https://www.meratemplate.com में जाकर App Demo को open कर के Medical Application का Demo को देख सकते है, वह भी बिना कोई पैसा दिए।  

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो ,आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है, क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो.      
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप  मुझे कॉल कर सकते हो .

Thank you so much 
My Contact No 7821027758