अगर Smartphone चोरी हो जाए तो Online कैसे Block करें?
smarthphone online block kaise kare. online smartphone block kaise kare. chori hue mobile ko kaise lock kare.
अगर Smartphone चोरी हो जाए तो Online कैसे Block करें?
Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Smartphone के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Smartphone चोरी हो जाता हैं, तो उस Smartphone को कैसे Block कर सकते हैं?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
देखिये दोस्तों, अगर हम सब का Smartphone कही खो जाये या चोरी हो जाये, तो हम सब बहुत परेशान हो जाते हैं, क्योंकि Smartphone केवल हमारे मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि एक Smartphone में Banking app और सभी Personal Document रहता हैं। ऐसे में फोन चोरी होने के बाद कोई भी अपने Bank से पैसा चुरा सकता हैं या फिर आपके Personal Data से ब्लैकमेल कर सकता है। इसलिए Smartphone खो जाने पर या चोरी हो जाने पर, तुरंत उसे Block कर दे। ताकि आपके Smartphone के साथ कोई छेड़छान नहीं कर पाये।
अब बात करते हैं, Smartphone खो जाने पर या चोरी हो जाने पर, उसे कैसे Block कर सकते हैं?
देखिये दोस्तों, Smartphone खो जाने या चोरी जाये, किसी प्रकार के Fraud से बचने के लिए Smartphone को तुरंत Block कर दे। सरकार Mobile को घर बैठे Block करने के लिए एक Portal को Launch किया हैं, जिससे यूजर ज्यादा परेशानी नहीं हो। इस Portal के हेल्प से यूजर घर से अपने फ़ोन को Block कर सकता हैं, ताकि कोई दूसरा फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाये। वहीं, अगर फोन वापस मिल जाता है, तो यूजर अपने स्मार्टफोन को दोबारा से Unblock कर सकता है।
Smartphone को Block करने के लिए, निचे बताये गए Steps को Follow करे:-
- सबसे पहले Central Equipment Identity Register (CEIR) के Website को Open करे।
- वहाँ पर आपको तीन Option दिखेगा Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile.
- इन Option में से चोरी हुए मोबाइल को Block करने के लिए Block/Lost Mobile Option पर Click करे।
- इसके बाद एक Page खुलेगा, जिसमें आपको अपने Mobile के Details देना होगा।
- Mobile Details के तौर पर Mobile Number, IMEI Number, Device Brand, Company, फोन खरीदने की invoice, फोन खोने की तारीख देना होगा। इसके अलावा Police Complaint Copy को Upload करना होगा।
- इसके बाद Add more complaint पर Click करना होगा, जिसमें मोबाइल Owner का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कोई दूसरा अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
- फिर आपके नंबर पर एक OTP जाएगा। इसके बाद verification process पूरा होगा। इस तरह Final Submit करके Mobile को Block कर सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758