Benefits of New Law: जानिये New IT Law के बाद Social Media Apps पर क्या प्रभाव पढ़ा हैं?

new rules for social media in india. government regulation of social media in india.

Benefits of New Law: जानिये New IT Law के बाद Social Media Apps पर क्या प्रभाव पढ़ा हैं?

Benefits of New Law: जानिये New IT Law के बाद Social Media Apps पर क्या प्रभाव पढ़ा हैं? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Social Media Apps के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, New IT Law आने के बाद, Social Media Apps पर क्या प्रभाव पढ़ा हैं?    
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

देखिये दोस्तों, भारत सरकार ने "Digital India" के रफ्तार में तेजी लाने के लिए, New IT Rules 2021 को Launch किया है। क्युकी बीते कुछ वर्षों में Cyber ​​Security, Online Trolling और Online Frauds जैसी गतिविधियां Digital India के रफ्तार में कमी ला रही थी। इसको रोकने के लिए, Central Government ने New IT Rules 2021 को लाया हैं।            

देखिये दोस्तों, Central Government का New IT कानून लाने का मकसद है, Online Trolling और Online Fraud पर करवाई किया जा सके। इसके साथ ही New Digital India में Social Media Apps का जवाबदेही तय हो सके। इससे Digital India के रफ्तार में तेजी आयेगी और Digitization पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा।   

अब बात करते हैं, New IT Law लागू होने के बाद, Social Media Apps पर क्या प्रभाव पढ़ा हैं? 
देखिये दोस्तों, New IT Law के लागू होने के बाद Social Media Companies हर महीने के अंत में अपनी Report जारी कर रही हैं। New Reports के मुताबिक WhatsApp ने जनवरी 2022 में 18.58 लाख Accounts बैन किया हैं। Facebook ने भी Policy Violation को लेकर 1.16 करोड़ से अधिक Contents को Delete किया है। Policy Violation में Bullying और Harassment से लेकर खतरनाक संस्थान और Sexual Activity आदि शामिल हैं।

देखिये दोस्तों, आपके जानकारी के लिए बता दू, Whatsapp ने यह कार्रवाई 1 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच का है। कई Accounts के साथ Abuse को लेकर Complaints मिली थीं। इससे पहले दिसंबर में भी Whatsapp ने 20 लाख से अधिक Accounts पर बैन लगाया था। 

देखिये दोस्तों, Meta के Latest Report के मुताबिक Facebook पर 1.16 करोड़ Posts पर कार्रवाई के अलावा Instagram ने इसी अवधि में 12 Category में करीब 32 लाख Contents के खिलाफ कार्रवाई की है। इस Contents का Category कुछ प्रकार से मिला हैं। Harassment से जुड़े 2,33,600 और Suicide के 2,56,500 Content के साथ Terrorism के 3,02,900 Content पर कार्रवाई की गई है।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758