WhatsApp से पैसा भेजना और Receive करना है बहुत ही आसान ! जान कैसे?

How to send money through Whatsapp? whatsapp se paisa kaise bheje?

WhatsApp से पैसा भेजना और Receive करना है बहुत ही आसान ! जान कैसे?

WhatsApp से पैसा भेजना और Receive करना है बहुत ही आसान ! जान कैसे?   

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाले है, WhatsApp Payment के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, WhatsApp से कैसे किसी को Payment कर सकते है? और कैसे Payment Receive कर सकते है?    
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले WhatsApp Payment के बारे में बात करते है? 
देखिये दोस्तों, WhatsApp एक बहुत ही बढ़ा दुनिया के Messaging Platform में से एक है। क्युकी आज के समय में, शायद ही कोई ऐसा आदमी होगा, जिसके Mobile में WhatsApp नहीं होगा। WhatsApp में पहले केवल Message, Photo, Video, Audio और GIF जैसे Media File भेजते थे। लेकिन अब WhatsApp में Message और Media File के साथ-साथ Payment Send और Receive कर सकते है। WhatsApp से पैसा भेजने के लिए, आपको WhatsApp में अपना Bank Account को Add करना होगा। तब जाकर, आप WhatsApp से पैसा भेज सकते है और Receive कर सकते है।  

अब बात करते है, WhatsApp से कैसे पैसा भेज सकते है?  
देखिये दोस्तों, WhatsApp से पैसा भेजने के लिए, आपको निचे बताये गए Steps को Follow करना होगा। 
- पैसा Transfer करने के लिए WhatsApp Open करें। 
- उस यूजर की chat window को open करें, जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं। 
- Debit card number और expiry date enter करें
- Done पर Click करके UPI PIN SET करें। 
- UPI PIN Setup की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोबारा Done पर Click करें। 
- एक बार फिर से उस chat box को open करें, जिसे आप Money Transfer करना चाहते हैं। 
- यहां Price Enter करके Send पर Click करें। 
- इसके बाद Money Transfer हो जाएगा।  

अब बात करते है, WhatsApp से कैसे पैसा Receive कैसे कर सकते है?  
देखिये दोस्तों, WhatsApp से पैसा Receive करने के लिए, आपको निचे बताये गए Steps को Follow करना होगा। 
- अपने WhatsApp में Accept Payment के Option पर Click करें। 
- WhatsApp के Policy को Accept करे। 
- अब SMS के जरिए आपके पास OTP आएगा, उसे Enter करके Verify करें। 
- बैंक की लिस्ट में जाकर, आप अपने बैंक को Select करें। 
- इतना करने के बाद bank account को WhatsApp से जोड़ें। 
- इसके बाद आप WhatsApp पर पैसा Receive कर पाएंगे। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758