UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से बचने के लिए क्या करना चाहिए? 

how to prevent online payment fraud. how to prevent bank frauds in India.

UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से बचने के लिए क्या करना चाहिए? 

UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से बचने के लिए क्या करना चाहिए? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, UPI और Net Banking के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले हैं, UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से कैसे बच सकते हैं?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।  

देखिये दोस्तों, आज के समय में Internet जितने तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, उतना ही तेजी से Online Fraud, Online Scam करने का तरीका का इजाफा हो रहा है। आज के समय में Bank के काम से लेकर Shopping तक सभी काम Online होने लगा हैं। Cyber Crime के बढ़ते मामलों के बीच, अपने पैसा Bank में सुरक्षित रख पाना चुनौति बन चुका है। इस पोस्ट में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से कैसे बच सकते हैं।  

सबसे पहले बात करते हैं, Online Transaction के साथ बढ़ते Cyber Fraud पर बात करते है? 
देखिये दोस्तों, देश में कोरोना महामारी में बढ़ते बेरोजगारी के साथ Cyber C​rimes के मामला में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस समय देश में Cyber Criminals SIM KYC, Bank KYC और रिश्तेदार बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। आजकल तो Cyber Criminals Bank or UPI Fintech Company का Agent बनकर KYC के नाम पर जरूरी जानकारी जैसे पिन और पासवर्ड लेकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। 

अब बात करते है, UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से कैसे बच सकते है?
देखिये दोस्तों, UPI और Net Banking में होने वाले Cyber Fraud से बचने के लिए, निचे बताये गए Steps को Follow करे:- 
1. Account का Password अलग रखे। 
2. Account का Password Strong रखे। 
3. अपना Banking Details किसी को Share न करें। 

1. Account का Password अलग रखे। 
देखिये दोस्तों, हाल ही में केंद्र सरकार ने एक चेतावनी में कहा हैं, यूजर्स को Cyber Fraud से बचने के लिए, अपना Account जैसे UPI, Net Banking, Credit Card और Debit Card आदि के Password को अलग रखे। देखिये दोस्तों, आपके जानकारी के लिए बता दू, बहुत से लोग एक ही पासवर्ड को सभी जगह इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसे याद रखने में आसानी हो। लेकिन एक पासवर्ड रखने से Cyber Fraud की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।  

2. Account का Password Strong रखे। 
देखिये दोस्तों, आपके जानकारी के लिए बता दू, बहुत से लोग अपने Account का Password Date of Birth, Anniversary Date और कुछ ऐसा ही आसान सा Password बनाते हैं, जो काफी कमजोर होता है और इसे Hack करना भी काफी आसान होता है। इसलिए जब भी Online Payment के लिए Password बनाये, उसमें Number, Alpha Benthic Character और Special Character को जरूर रखें।

3. अपना Banking Details किसी को Share न करें।  
देखिये दोस्तों, अगर आप किसी Cyber Fraud से बचना चाहते है, तो अपना Banking Details किसी को Share न करें। इसके अलावा किसी Unknown Link पर भी Click नहीं करे।  

अब बात करते हैं, UPI PIN के जरिए हो रहे Fraud से कैसे बच सकते है? 
देखिये दोस्तों, UPI PIN एक तरह से आपका Signature होता है, जो Online Payment करने से पहले देते है। इसलिए Online Payment करते समय सतर्क रहना बहुत जरूरी है। UPI PIN Fraud से बचने के लिए, निचे बताये गये Steps को Follow करे:- 
- UPI PIN की जरूरत सिर्फ पैसे भेजने के लिए होती है, Payment Receive करने के लिए नहीं होता हैं।
- पैसा भेजने से पहले हमेशा Mobile number, Name और UPI ID Verify करें। 
- अपना UPI PIN किसी के साथ Share न करें। 
- Fund Transfer के लिए Scanner का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। 
- किसी भी तरह से Problem या Complain के लिए Official Website का ही इस्तेमाल करें।  
- किसी भी Payment या Technical Issue के लिए, App के Help Section का इस्तेमाल करें या Bank के Official Website का इस्तेमाल करें।   

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758