Some Latest Big Technical News about Fau-g Game, LinkedIn, YouTube, and Xiaomi. Technical News.
Latest update of fau-g game application. User data leaked from LinkedIn. Now you will be able to watch 4k video on YouTube. Xiaomi's most powerful laptop Mi Notebook Pro X.
Some Latest Big Technical News about Fau-g Game, LinkedIn, YouTube, and Xiaomi. Technical News.
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज मैं आपसे बात करने वाले है, Technical News के बारे में। आज इस पोस्ट मैं आपसे चार बढ़ा Latest Tech News के बारे में बात करने वाला हूँ, सबसे पहले बात करने वाले हैं, Fau-g Game के बारे में, यानि Fau-g Game में आया नया मल्टी प्लयेर team deathmatch मोड़। दूसरा News, LinkedIn के बहुत से यूज़र्स का डाटा हुआ लीक। तीसरा News, अब YouTube पर देख पाएंगे 4k वीडियो। फोर्थ न्यूज़, Xiaomi लॉन्च करने वाला है सबसे पावरफुल Laptop Mi Notebook Pro X.
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते हैं, FAU-G GAME APPLICATION में आया नया मल्टी प्लयेर team deathmatch मोड़, अब यूजर को मिला नए हथियार के साथ नया मैप।
देखिये दोस्तों, FAU-G Game के यूजर के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार Fau-g गेम को team deathmatch मोड़ मिल गया है, लेकिन इसको एक अलग गेम के जरिए खेला जा सकेगा, जिसका मतलब यह है कि आपको इस मोड को खेलने के लिए एक दूसरा App इनस्टॉल करना पड़ेगा। इस update का जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर कर के बताया है और यह भी बताया कि team deathmatch मोड़ अभी बीटा में है और अभी इसकी टेस्टिंग के लिए सीमित स्लॉट उपलब्ध हैं। Fau-g गेम को बैंगलोर स्थित स्टूडियो nCore Games के द्वारा develop किया गया है और पिछले साल सितंबर में जब अपने देश में PUBG Mobile पर बैन लगा, उसी समय Fau-g गेम को लाने के बारे घोषणा हुआ था। उस समय इसे पबजी मोबाइल का Competitor माना जा रहा था, लेकिन Developer ने बाद में बताया की ऐसा नहीं है।
देखिये दोस्तों, Fau-g गेम के लॉन्च के समय, ‘Free for All’ और 5v5 ‘Team Deathmatch’ मोड को कमिंग सून लेबल के साथ गेम मेन्यू में जोड़ा गया था। जब इस Fau-g गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया, तभी इसके बारे में बताया गया था। लेकिन एक लम्बे इंतजार के बाद इसको लॉन्च किया गया है। अक्षय कुमार के किये गए ट्वीट के अनुसार, 5v5 ‘team deathmatch मोड़’ क्लोज्ड बीटा में लाइव है।
लेकिन, यह Google Play पर FAU-G: Multiplayer (Early Access) नाम के एक अलग ऐप के रूप में उपलब्ध है। फिलहाल इसमें टेस्टिंग के लिए सीमित स्लॉट उपलब्ध हैं।अभी तक, FAU-G: मल्टीप्लेयर केवल Google Play पर उपलब्ध है और iOS यूज़र्स के लिए फिलहाल कोई क्लोज़्ड बीटा नहीं है।
अब बात करते हैं, LinkedIn के बहुत से यूज़र्स का डाटा हुआ लीक, Dark web पर बिक रहा है यूज़र्स का पर्सनल डाटा।
देखिये दोस्तों, एक न्यूज़ के अनुसार बताया जा रहा है, पहले facebook के तरफ से 53 करोड़ से अधिक लोगो का डाटा लीक हुआ था। अब साइबर न्यूज़ के अनुसार LinkedIn के 50 करोड़ से अधिक लोगो का डाटा Dark web पर बिक रहा है। इस LinkedIn के डाटा में LinkedIn ID, नाम, ई-मेल एड्रेस, Phone no, जेंडर, दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक्स, work related डेटा सब available है।
इन खबर के बाद LinkedIn के तरफ से बयान आया है, LinkedIn ने बयान दिया है, इसमें वह सब डाटा है जो publicly visible है। LinkedIn ने अपने यूजर को कहा आप सब LinkedIn पर भरोसा बनाये रखे। हमारे तरफ से इस पर action लिए जायेगा। LinkedIn के अनुसार उसने sell पर रखे डाटा को जांचने के बाद पाया की इसमें कई ऐसा भी डाटा है जो दूसरे वेबसाइट और कंपनी से लिया गया है। इस डाटा में LinkedIn के वह डाटा है जो publicly visible है। LinkedIn के कंपनी के तरफ से कहा गया है, इस डाटा में private member का डाटा शामिल नहीं है।
देखिये दोस्तों, साइबर न्यूज़ के अनुसार इस डाटा का फायदा criminal उठा सकते है। इस डाटा के हेल्प से यूजर को फिशिंग का शिकार बना सकते है। इस डाटा में 500 millions emails शामिल है। इस से बचने के लिए यूजर को LinkedIn से जुड़े अकाउंट और पासवर्ड को चेंज कर सकते है.
अब बात करते हैं, अब YouTube पर देख पाएंगे 4k Video, जानिए कौन देख पायेगा।
देखिये दोस्तों, अब YouTube पर देख पाएंगे 4k Video क्युकी Google Owned Video Streaming Platform YouTube TV की तरफ से एक ऐड ऑन फीचर पेश किया गया है, जिससे यूजर्स 4K quality में वीडियो देख पाएंगे। इसके साथ यूजर youtube वीडियो को 4k में देख पाएंगे साथ ही वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते है। Youtube TV सर्विस के जरिए घर की अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को Google Live टीवी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
देखिये दोस्तों, इसके लिए आपको Google Live टीवी का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, अब मैं आपको बता दू subscription plan का चार्ज कितना देना होगा। Youtube की "4K Plus" ऐड ऑन सर्विस के लिए यूजर्स से प्रतिमाह 19.99 डॉलर (करीब 1,400 रुपये) चार्ज लिया जाएगा। हालांकि YouTube की तरफ से प्रमोशन ऑफर चलाया जा रहा है, जिसके तहत एक वर्ष के लिए 9.99 डॉलर (700 रुपये) में सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वही एक माह का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। Google की तरफ से पहली बार Youtube viewer को 4K कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। YouTube की 4K सर्विस टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे Apple TV 4K के साथ कंपैटिबल होगी। इसके अतिरिक्त, ऐड-ऑन फीचर यूजर्स को अपने फोन या टैबलेट पर ऑफ़लाइन वीडियो को देख सकते है, इसके लिए वीडियो को पहले से डाउनलोड करना होगा।
अब बात करते हैं, Xiaomi के सबसे पावरफुल Laptop Mi Notebook Pro X में 32 GM RAM और 1 TB Storage.
देखिये दोस्तों, Xiaomi के तरफ से बहुत ही जल्दी भारत और चीन समेत अन्य देशों में अपना सबसे पावरफुल लैपटॉप Mi Notebook Pro X लॉन्च करने वाला है। Xiaomi के इस लैपटॉप से जुड़ीं कुछ जानकारियां सामने आयी है, जिनके मुताबिक एमआई नोटबुक प्रो एक्स में 32 GB RAM और 1TB Storage जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। इस लैपटॉप का RAM 32 GB होगा तो इसका processor भी बहुत powerful होगा। मैं आपको इस लैपटॉप के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते है।
- Xiaomi Mi Notebook Pro X के बारे में जो एक बात सामने आ रही है, इस लैपटॉप का कीमत लगभग एक लाख रुपये से ज्यादा के साथ लॉन्च कर सकता है। फिलहाल इस प्राइस रेंज में एप्पल, एचपी, डेल, आसुस, लेनोवो, सैमसंग, सोनी समेत अन्य कंपनियों के प्रफेशनल और गेमिंग सेन्ट्रिक जबरदस्त लैपटॉप आ जाते हैं। फिलहाल एमआई नोटबुक सीरीज के जितने भी लैपटॉप हैं, उनकी कीमत एक लाख रुपये से कम ही है।
- इस लैपटॉप का RAM 32 GB है तो इसका प्रोसेसर काफी पावरफुल होने वाला है। खबर आ रही है कि इसमें 11th जेनरेशन Intel H35 सीरीज प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 35 से 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। फिलहाल भारत और चीन समेत अन्य देशों में Mi Notebook 14 और Mi Notebook 15 सीरीज के सस्ते-महंगे लैपटॉप की बंपर बिक्री हो रही है और आने वाले समय में बहुत कुछ खास आने वाला है।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है, क्या कुछ पूछना हो तो इसके बारे मै तो वि आप मुझे कॉल कर सकते हो ।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो ।
Thank you so much
My Contact No 7821027758