Gmail से Delete हो गए Messages को कैसे Recover कर सकते है?

How to recover deleted email from Gmail? Gmail se delete huye Email ko kaise recover kar sakte hai?

Gmail से Delete हो गए Messages को कैसे Recover कर सकते है?

Gmail से Delete हो गए Messages को कैसे Recover कर सकते है? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Gmail Account के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Gmail से कोई Important Email Delete हो जाता है तो कैसे उस Email को Recover कर सकते है?  
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते है, Gmail से Delete हो गए Messages को कैसे Recover कर सकते है?    
देखिये दोस्तों, Gmail एक ऐसा Platform है, जिसके जरिए हम Email Send कर सकते हैं और Reacive कर सकते हैं। ऐसा कितना होता है, हमारे Smartphone के Gamil App से गलती से Email Delete हो जाता है या फिर हमारे Gmail में बहुत सारा Emails भर जाता है। कभी -कभी हमारे Gamil में बहुत सारा Emails हो जाता है, ज्यादा Emails हो जाने के कारन Delete कर देते है। Emails delete कर देने के बाद, याद आता है उसमे कुछ Important Emails था। इस Post में Delete हो गए Emails को कैसे Recover कर सकते है, इसको जानने वाले है। 
               
अब बात करते है, Android के यूजर्स Delete हुए Emails को कैसे Recover कर सकते है?      
देखिये दोस्तों, Android के यूजर्स का Delete हुए Emails को Recover करने के लिए निचे बताये गए Steps को Follow करे :- 
- सबसे पहले अपने फ़ोन के Gmail App को Open करें। 
- इसके बाद Gmail App के Left Corner में तीन लाइन वाले Menu पर Click करें। 
- उसमे आपको Trash लिखा हुआ मिलेगा, Trash पर Click कर के Open करना होगा। 
- यहाँ से आप Emails को Search कर के उस पर Click कर सकते है।  
- Click करने के बाद, आप right side में three dot menu पर click करके move section में जाकर Inbox या primary पर click करे। - 
- इतना करने के बाद Gmail से Delete हुआ Message Recover हो जायेगा। 

अब बात करते है, iPhone और iPad के यूजर्स Delete हुए Emails को कैसे Recover कर सकते है? 
देखिये दोस्तों, iPhone और iPad के यूजर्स का Delete हुए Emails को Recover करने के लिए निचे बताये गए Steps को Follow करे :-     
- सबसे पहले अपने फ़ोन के Gmail App को Open करें।
- इसके बाद left side में बने तीन लाइन वाले Menu पर Click करें। 
- Menu पर Click करने के बाद, आपको Trash का Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 
- वह सारा Emails दिखेगा, जो कुछ समय पहले आपने Delete किया गया था। 
- इसके बाद आपको Delete हुए Email पर Click करके, तीन डॉट वाले Menu पर Click करें। 
- इसके बाद आपके Screen पर एक pop up आएगा, उसमें move option पर click करें। 
- इसके बाद inbox पर click कर दें। 
- इतना करने के बाद Gmail से Delete हुआ Message Recover हो जायेगा। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758