Top 5 New Features in Telegram? Interesting Features of Telegram in Compare to WhatsApp.

Top 5 New Features in Telegram? Interesting feature of telegram.

Top 5 New Features in Telegram? Interesting Features of Telegram in Compare to WhatsApp.

Top 5 New Features in Telegram? Interesting Features of Telegram in Compare to WhatsApp.

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाले है, Telegram Application के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Telegram Application के Top 5 New Features के बारे में। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते है, Telegram App के Top Five Features के बारे, जो WhatsApp में दूर तक नजर नहीं आएगा।   
देखिये दोस्तों, आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग Messaging के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही WhatsApp से ही जुड़े Update को फॉलो करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि Telegram App में कुछ कमाल के फीचर्स मौजूद हैं, जो ढ़ूढ़ने से भी आपको WhatsApp पर नहीं मिलेंगे। 

अब बात करते है, Telegram Application के Top 5 New Features के बारे में। 
1. High-Speed Scrolling
2. Calendar View 
3. Group Admin Control    
4. Live Audio Feature 
5. Schedule Message 
6. Video Screen Sharing    

अब बात करते है, Calendar View के बारे में। 
देखिये दोस्तों, Calendar View में यूजर्स को किसी खास तारीख के मैसेज को Search करने में Help मिलता है। इसमें से आप मैसेज की गयी मीडिया फाइल्स के फोटो या वीडियो या फिर दोनों से फिल्टर कर सकते हैं। यह feature पूरी Media में काम करता है, जिसकी आप आसानी से media file search कर सकते हैं।

अब बात करते है, Group Admin Control के बारे में। 
देखिये दोस्तों, Telegram में Admin के लिए preview option दिया गया है। इससे यूजर्स को कंट्रोल करना आसाना हो जाता है। मतलब जब कोई user invite के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करेगा, Admin Approval Feature अपने आप On हो जाएगा। यूजर्स को Admin को Request भेजने के लिए एक बटन मिलेगा। Admin किसी के Request को Accept और Reject कर सकता है।   

अब बात करते है, Live Audio Feature के बारे में। 
देखिये दोस्तों, Telegram में Clubhouse जैसा एक Voice based App Feature दिया गया है। इसमें voice chats किया जा सकता है। यूजर्स किसी ग्रुप या चैनल में किसी Points पर बातचीत कर सकता है। इस तरह का फीचर WhatsApp पर मौजूद नहीं है। 

अब बात करते है, Schedule Message के बारे में। 
देखिये दोस्तों, WhatsApp में Schedule Message नहीं दिया गया है। यह Feature किसी के Birthday पर Message और Media File भेजने में Help मिलेगा। Telegram यूजर्स इस फीचर की मदद से पहले से ही किसी के Message को Schedule कर Send कर सकता है। 

अब बात करते है, Video Screen Sharing के बारे में। 
देखिये दोस्तों, यह Telegram का सबसे जबरदस्त Features है, जिसके Help से आप Device के Screen को Video Call के समय Share कर सकते हैं। ये feature सिर्फ group video calls के लिए available है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758