Best App of the Year 2021? Google ने 2021 में इस Five Apps को Award दिया है?  

Best App of the Year 2021? Google Play Best of 2021.

Best App of the Year 2021? Google ने 2021 में इस Five Apps को Award दिया है?  

Best App of the Year 2021? Google ने 2021 में इस Five Apps को Award दिया है?  

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Best App of the Year के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Google के तरफ से कौन-से पांच Apps को Best App of the Year का Award दिया है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

सबसे पहले बात करते हैं, आखिर Google ने इन्ही पांच Apps को Award क्यों दिया है? 
देखिये दोस्तों, Google ने इस Award के बारे में बोला है, Best App का Award किसी भी Developer का App हो सकता है। इसके लिए जरुरी है, आपके App से लोगो का जरुरत पूरा हो और लोगो के Daily के जरुरत को पूरा करे। इससे लिए किसी Developer को Popular होना जरुरी नहीं है। Developer के App का Popular होना जरुरी है। इस साल Google जिस Apps को Best का Award दिया है, वह App लोगो के रोजमरा के जिंदगी में काफी मदत किया है। 

देखिये दोस्तों, इस Five Apps को आप नहीं जानते है तो आप इस पोस्ट में इसके बारे में जान ले। आप भी इस App को Download करके, इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

अब बात करते है, Google ने Google Play Best of 2021 का Award कौन-से Apps को दिया है?  
देखिये दोस्तों, Google के तरफ से दिए गए Google Play Best of 2021 का Apps का नाम कुछ इस प्रकार है:- 
1. Bitclass App
2. FrontRow App   
3. Clubhouse: The Social Audio App 
4. Hotstep App   
5. Sortizy App 

1. Bitclass App
देखिये दोस्तों, पहले नंबर पर Bitclass App है। इस Company का कहना है, ये दुनिया का सबसे बड़ा Live Learning Platform है। ये Baking, Dance, Music, Acting, Personal Finance जैसे Category में Free। Class Offer करती है। 

2. FrontRow App   
देखिये दोस्तों, दूसरे नंबर पर  FrontRow App है। FrontRow App भी E-Learning Platform है। इसमें यूजर्स को Singing, Cricket, Dance और दूसरे Area के Celebrity के Create किए गए Content को Exclusive Access कर सकते हैं। 

3. Clubhouse: The Social Audio App 
देखिये दोस्तों, तीसरे नंबर पर  Clubhouse: The Social Audio App है। Clubhouse एक Audio based Social Networking Application हैं। Clubhouse Application का use करके audio chatting कर सकते है। जैसे हम Text Message करके Chatting करते है, वैसे ही इसमें Voice Call करके Audio Chatting कर सकते है और सुन सकते है। लेकिन इस App में किसी भी तरह के फोटो, वीडियो या टेक्स्ट मैसेज शेयर नहीं सकते है।

देखिये दोस्तों, Clubhouse App को अप्रैल 2020 में लॉन्च कर दिया गया था, जिसको केवल iPhone Users ही use कर सकते थे। लेकिन बाद में इसको Android Users के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया। इसका इस्तेमाल करने के लिए उन Users द्वारा Invitation दिया जाता है, जो पहले से इसके Member है। जिसके बाद आप भी इसे चला सकते है। इस Clubhouse Application के अंदर अलग-अलग टॉपिक के लिए रूम बने होते है। जहाँ पर यूजर ऑडियो चैटिंग के द्वारा किसी खास टॉपिक के बारे में सुन भी सकते है और बोल भी सकते है। 

4. Hotstep App   
देखिये दोस्तों, Forth नंबर पर Hotstep App है। Hotstep App में Dancers, Fitness Lovers के लिए है, जो बहुत ही मजे में मजे में Dance सीखना चाहते हैं। 

5. Sortizy App 
देखिये दोस्तों, Fifth नंबर पर Sortizy App है। Sortizy App में Cook Recipe Cards, Mead Planner और Grocery List Offer करता है।  
 
 देखिये दोस्तों, इस Best 5 Application के बारे में बताने का मकसद है। आप भी इस तरह के Application को बनवाके बहुत सारा पैसा कमा सकते है और दूसरे लोगों को पैसा कमाने का मौका दे सकते है। क्युकी, जब यूजर को आपके Application से फायदा होगा, तो आपका इनसे Double फायदा होगा।    
   
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758