Good News for Zoom Users. Zoom App को Use करने वाले यूजर को मिलेंगे $25. जानिए कैसे?

Big update for zoom app users. Good News for Zoom Users.

Good News for Zoom Users. Zoom App को Use करने वाले यूजर को मिलेंगे $25. जानिए कैसे?

Good News for Zoom Users. Zoom App को Use करने वाले यूजर को मिलेंगे $25. जानिए कैसे? 
 
हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Zoom App के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Zoom App के तरफ से कौन-से यूजर 25 Doller मिल सकता है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले, Zoom Application के बारे में बात करते है। 
देखिये दोस्तों, Zoom Application का इस्तेमाल Video Conferencing के लिए बहुत समय पहले से किया जा रहा है। लेकिन इस App के बारे में बहुत कम लोगो को पता था, लेकिन जब अपने देश में Covid का दौर चल रहा था। तब Video Conferencing के लिए Zoom Application का इतना ज्यादा हुआ की आज के समय में Video Conferencing का बात होता है तो सबसे पहले Zoom App का नाम याद  आता है। Covid के समय से ही Video Conferencing के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला App बन गया है। इस Zoom App के जरिए यूजर्स कंपनी से 25 Doller का Compensation ले सकते हैं। क्युकी Zoom App पर यूजर्स की निजी जानकारी को third party के साथ share करने का आरोप लगा था। इस आरोप पर Zoom App ने सीधा इंकार कर दिया है, लेकिन उसने कार्रवाई को निपटाने और अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा नीतियों में सुधार के लिए 85 million dollars का भुगतान करने पर सहमति दिया है।   

अब बात करते है, Zoom App के कौन-से यूजर 25 Doller का Compensation ले सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Zoom App के तरफ से Compensation देने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन Compensation उन्ही यूजर को मिल सकता है, जो यूजर का Paid Subscriber थे और उनके Personal Information के साथ छेड़छाड़ किया गया हो। ऐसे यूजर को कंपनी के तरफ से सेटलमेंट के तौर पर 25 डॉलर मिल सकता है। हालांकि, सभी यूजर्स कंपनी से पैसा पाने के योग्य नहीं हैं। यदि आप Zoom Meeting App के Paid Subscriber हैं और मार्च 2016 और जुलाई 2021 के बीच App के लिए Payment किया है, तो आप 25 Doller के लिए Claim कर सकते हैं। 

अब बात करते है, Zoom App को Download करने वालों को सिर्फ 15 Doller मिलेंगे।   
देखिये दोस्तों, जो यूजर 30 मार्च, 2016 और 30 जुलाई, 2021 के बीच Zoom Meeting App को Registered, Use, open or download किया है। वह यूजर 25 Doller के लिए Claim नहीं कर सकते है, उन्हें केवल 15 Doller मिल सकता है।  

अब बात करते है, Zoom App को कैसे Claim कर सकते है?  
देखिये दोस्तों, Zoom App को Claim कर के पैसा पाने के लिए, आपको एक क्लेम फॉर्म भरकर भेजना होगा और उस फॉर्म को 5 मार्च 2022 से पहले भेजना होगा। देखिये दोस्तों, आपको उस Claim Form को www.ZoomMeetingsClassAction.com पर Mail द्वारा ऑनलाइन जमा कर सकते है। इसको Form को आपको 5 मार्च, 2022 से पहले जमा करना होगा।   

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758