Google में Fraud से बचने के लिए अपनाएं ये 6 Tips.
Safer Internet Day. 6 Tips To Avoid Online Fraud In Google.
Google में Fraud से बचने के लिए अपनाएं ये 6 Tips.
Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Online Fraud के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Online Fraud से कैसे बच सकते है? Google में फ्रॉड से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
ये सारी जानकारी जानने के लिए, आप हमारे Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
देखिये दोस्तों, आज Safer Internet Day है। Safer Internet Day का सुरुवात 2005 में हुई थी। Safe Internet Day की शुरुआत लोगों को digital world के प्रति जागरूक करने के लिए की गई थी। आज के समय में Internet बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, और उतना ही तेजी से Online Fraud बढ़ रहा हैं। आज के पोस्ट में, मैं कुछ Tips बताने वाला हूँ। अगर इस Tips को Follow करते है, तो आप Online Fraud से बहुत हद तक बच सकते है।
अब बात करते हैं, Google में Fraud से बचने के लिए कौन-से 6 Tips है?
देखिये दोस्तों, Online Fraud से बचने के लिये, निचे बताये गये 6 Steps को Follow करे:-
1. Account की Security Strong रखे।
2. Password Manager का Help लें।
3. Software Updated रखे।
4. Two Factor Authentication रखे।
5. Security Checkup Tool का इस्तेमाल करे।
6. Log out करना न भूलें।
1. Account की Security Strong रखे।
देखिये दोस्तों, Account के Security को Strong रखने के लिये, अपना Mobile Number और Email को अपने Account से Link रखे। क्योंकि जब आपके Account में कोई Suspicious Activity होगा तो तुरंत Mobile Number पर Alert मिलेगा।
2. Password Manager का Help लें।
देखिये दोस्तों, Google के हिसाब से, एक औसत व्यक्ति अपना Password को Mannage करने में परेशान रहता है। कई बार उसे Password याद नहीं होने पर Reset करना पड़ता है। ऐसे में Password Manager आपका Help कर सकता है। Password Manager मजूबत पासवर्ड बनाने के अलावा पासवर्ड को याद रखने में भी मदद करता है।
3. Software Updated रखे।
देखिये दोस्तों, अक्सर Mobile or Laptop के Software Update के लिए Notification आता है और हमलोग उसे अनदेखा कर देते हैं। इनको अनदेखा करने से नये Virus के हमलों और अन्य ऑनलाइन खतरों की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए जरूरी है, इन्हें समय-समय पर Update करते रहें।
4. Two Factor Authentication रखे।
देखिये दोस्तों, Digital World में Two Factor Authentication रखना बहुत जरुरी है। Two Factor Authentication On होने के बाद जब भी आप किसी New Device पर Login करते हैं तो आपके Mobile Number पर Security Code आता है और उसके बाद ही Login कर सकते है। ऐसे आपका Account पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
5. Security Checkup Tool का इस्तेमाल करे।
देखिये दोस्तों, Google के पास Security Checkup Tool है। आप इसका इस्तेमाल करके Check कर सकते है, आपका कोई Password Hack हुआ है या नहीं।
6. Log out करना न भूलें।
देखिये दोस्तों, अक्सर Laptop या Computer में Account Login करने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होने के बावजूद उसे Logout करना भूल जाते हैं। Logout नहीं होने पर Account Hack होने का खतरा बना रहता है।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758