Google और Apple के मुकाबला में Government लायेगी स्वदेशी Operating System. 

Big announcement of indigenous operating system in India. Indigenous Operating System to be brought by the Government of India. Indigenous Operating System will be launched in competition with Google and Apple.

Google और Apple के मुकाबला में Government लायेगी स्वदेशी Operating System. 

Google और Apple के मुकाबला में Government लायेगी स्वदेशी Operating System. 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Operating System के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Android और iOS के मुकाबले में सरकार क्यों लाने वाली है, स्वदेशी Operating System. 
ये सारे जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

देखिये दोस्तों, इस समय Mobile के दुनिया में दो Operating System, Google का Android और Apple का iOS का कब्जा चल रहा है। इस समय आप कोई भी Smartphone खरीदें, तो उसमें Google का Android या फिर Apple का iOS Based Operating System ही मिलेगा। यही कारण है, ये दोनों कंपनियां अपने हिसाब से Operating System के नियम लागु करती हैं। इसी को देखते हुये, सरकार स्वदेशी Operating System Ecosystem बनाना चाहती है। जिससे यूजर्स को शानदार Operating System Based Mobile Handset का Experience मिल सके।                     

अब बात करते है, Google और Apple का दुनिया पर बने दबदबा का बात करते है। 
देखिये दोस्तों, Central Government चाहती है, दुनिया पर Google और Apple के दबदबे को कम कर सके। क्युकी इस समय पुरे दुनिया में Google Android Based Smartphone के Operating System बनता है और Apple के तरफ से iOS Based Operating System बनता है। इस समय Google का Android 11 और Android 12 Operating System इस्तेमाल में हैं। इन्हीं दोनों कपनियों के Software का इस्तेमाल दुनियाभर के मोबाइल में किया जाता है।      

अब बात करते है, सरकार स्वदेशी Operating System क्यों लाना चाहती है? 
देखिये दोस्तों, Central Electronics and Minister of State for IT Rajeev Chandrasekhar अपने बयान में कहा है, इस समय मोबाइल फोन के लिए दो ही Operating System हैं, Google का Android और Apple का iOS है। इन्हीं दोनों कपनियों के Software का इस्तेमाल दुनियाभर में हो रहा है, इसलिए एक विकल्प के रूप में स्वदेशी Operating System बनाने की योजना बना रही है। Minister ने आगे कहा है, सरकार एक स्वदेशी Operating System के विकास के लिए Startup और Colleges से बात कर रही है। सरकार के बजट में भी Electronics Manufacturing के लिए, 2026 तक देश में 300 Billion Dollars यानी करीब 22,55,265 करोड़ रुपये खर्च के लिए है।  
            
देखिये दोस्तों, इसे लेकर केंद्र सरकार के तरफ से स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक पॉलिसी आ रही है। इसके लिए सरकार Startup और Academic Ecosystem को Develop करेगी। केंद्र सरकार की मानें, तो Computer और Mobile Operating Market में सरकार Indian Brand को लाना चाहती है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758