Google Maps Trick: इस Trick से बिना Toll Tax के Google Maps से Travel कर सकते हैं? 

how to avoid toll roads in google maps? how to turn off tolls on google maps android. how to turn off tolls on google maps iphone.

Google Maps Trick: इस Trick से बिना Toll Tax के Google Maps से Travel कर सकते हैं? 

Google Maps Trick: इस Trick से बिना Toll Tax के Google Maps से Travel कर सकते हैं? 

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Google Maps के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, बिना Toll Tax वाले रास्ते से Google Maps से कैसे Travel कर सकते हैं?  
ये सारी जानकारी जानने के लिए, आप हमारे Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

देखिये दोस्तों, आज के समय में हमारा हर काम किसी न किसी Apps के इस्तेमाल कर के पूरा कर लेते है, फिर वो चाहे Shopping हो, Banking हो, या फिर Grocery हो। ऐसा ही कही जाने के लिए रास्ता देखने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल करते है। आप दुनिया में कहीं भी किसी भी जगह का रास्ता ढूंढने के Google Map का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सोचिये अगर बिना Toll Tax वाले रास्ते के सहारे Travel पूरा हो जाये, तो आपका कितना पैसा बच सकता हैं। आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ, Google Map से बिना Tool Tax वाला Maps कैसे देख सकते हैं?  

अब बात करते है, Google Maps के बिना Tool वाले Features में क्या हैं? 
देखिये दोस्तों, Google Maps में जब भी आप किसी जगह का Maps खोजते हैं, तो आमतौर पर वह सबसे कम समय लेने वाला Root दिखा देता है। कई बार Google Maps के द्वारा दिखाये Root में Highway और Toll Tax भी शामिल होता हैं। हालांकि, Google Maps की Setting में थोड़ा-सा बदलाव करके, आप अपना Toll Tax बचा सकते हैं। Google आपको मंजिल तक पहुंचने का वह रास्ता दिखाएगा, जिसमें कोई Toll Plaza न आता हो। कई बार तो बिना Toll Plaza वाला रूट भी उतने ही समय वाला होता है, जितना की Toll Plaza वाला रूट हैं। 

अब बात करते है, Google Maps के बिना Toll Plaza वाला रूट कैसे देख सकते हैं? 
देखिये दोस्तों, Google Maps के बिना Toll Plaza वाला रूट देखते के लिए, निचे मेरे द्वारा बताये गए Steps को Follow करे:- 
- सबसे पहले Google Maps में वह Location Search करें, जहां आपको जाना है।  
- अब नीचे दिए गए Direction Option पर Click करें। 
- अब आप अपना Present Location या फिर किसी अन्य Location के Starting Point को Select कर ले। 
- अब Google Maps आपके Destination तक पहुंचने वाला सबसे Fast Root Suggest करेगा। 
- यहां आपको दाईं तरफ दिए गए three-dot menu (…) पर Click करे। 
- अब सबसे ऊपर दिए गए Route Options पर Click करें । 
- यहाँ आपको 3 Option मिलेगा, Avoid highways, Avoid tolls, Avoid ferries.          
- आप इसमें से Avoid Tolls के Option को Select कर लें। 

देखिये दोस्तों, अब Google Maps आपको वह Root दिखाएगा, जिस पर Toll Plaza न आते हों। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758