Koo App क्या है और Koo App बनवाने में कितना पैसा लगेगा?

How to make a Koo App. The development cost of Koo App.

Koo App क्या है और Koo App बनवाने में कितना पैसा लगेगा?

Koo App क्या है और Koo App बनवाने में कितना पैसा लगेगा?  

हेलो दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना वेबसाइट www.meratemplate.com में। आज इस पोस्ट में बात करने वाले है, Koo Application क्या है? Koo Application बनबाके क्या -क्या कर सकते है? Koo Application को बनाने में कितना खर्चा लगेगा? Koo Application को बनवाके कितना पैसा कमा सकते है? 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा। 

सबसे पहले बात करते हैं, Koo Application क्या है?    
देखिये दोस्तों, Koo Application Twitter की तरह ही एक Microblogging Site है। Koo Application को March 2020 में लॉन्च किया गया था। देखिये दोस्तों, अपने देश भारत में सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही अंग्रेज़ी बोलते हैं। क़रीब 100 करोड़ लोगों को अंग्रेज़ी नहीं आता है। उनके हाथ में मोबाइल तो रहता है, लेकिन इंटरनेट पर ज़्यादातर चीज़ें अंग्रेज़ी में ही रहता हैं। Koo जैसे Application के Help से, हर लोग भारतीयों के आवाज़ में सुन सकते है।  

देखिये दोस्तों, Koo जैसे Application को भारत सरकार भी Support कर रहा है। क्युकी जब से ट्विटर से विवाद के बाद शुरू हुआ है। सरकार इस से पहले से ही Koo Application का बढ़ावा दे रहा है। हम चाहें तो दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्या को चुटकी में Solve कर सकते हैं, जरूरत सिर्फ सही समाधान खोजने की है। जी हां, देश का अपना Microblogging Koo Application में यूजर्स को एक ऐसा फीचर ऑफर करता है जो वाकई काबिले तारीफ है। सबसे दिलचस्प बात यह है, इसमें अभी तक कोई विराम नहीं लगा है, क्योंकि यह अपनी तरह का पहला फीचर है, जो एक App में दिया गया है।

देखिये दोस्तों, Koo Application में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा सात प्रमुख भाषाओं को सपोर्ट मिलता है। इसकी सूची में कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाएं शामिल हैं। इतना ही नहीं, इन भाषाओं के अलावा Koo App और भी भाषाओं पर काम कर रहा है। यानी आने वाले समय में यूजर्स मलयालम, उड़िया और पंजाबी भाषा में भी बात कर सकेंगे। 

अब बात करते है, Koo Application में क्या -क्या कर सकते है?
देखिये दोस्तों, चाहे क्रिकेट का युग हो, मनोरंजन की झलकियाँ हों, उत्सव की बधाईयाँ हों, Koo App एक ही मंच पर लाखों users को हर क्षेत्र से जोड़े रखता है। आधुनिक दुनिया में, भारत का अपना Microblogging App सभी राज्यों को एक साथ जोड़ने और पूरे देश को बांधने का एक अटूट माध्यम बन गया है। जो बात इसे और भी खास बनाती है, वह है यूजर का रिस्पॉन्स। यह यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इस फीचर ने उनकी सालों पुरानी समस्या को पल भर में हल कर दिया है। दरअसल, यह फीचर आपके पोस्ट को अलग-अलग भारतीय भाषाओं में Convert कर देता है, ताकि यूजर्स अपनी Language में पोस्ट कर सकें। Koo App के unique feature के जरिए कई यूजर्स ने लाखों followers पार कर लिया है।

अब बात करते है, Koo Application को बनाने में कितना खर्चा लगेगा? 
देखिये दोस्तों, एक Koo Application को आप दो तरह से बनवा सकते हैं? पहला आप इस Application को Template Base बनवा सकते है और दूसरा आप इसको अपने Requirement Based Application बनवा सकते हो। आप जैसे चाहो, वैसा Koo Application को बनवा सकते हैं। दोनों Application का बनाने का Time Period अलग रहेगा और साथ में दोनों Application का फीचर्स  भी अलग रहेगा और साथ में दोनों का Development Cost भी अलग रहेगा। 

अब बात करते है, Koo Application को बनवाके कितना पैसा कमा सकते है? 
देखिये दोस्तो, ऐसे Koo Application को बनवाके, आप बहुत से तरीको से पैसा कमा सकते हैं। मैं आपको कुछ तरीको के बारे में बताते हैं।  

- Affiliate Marketing से पैसे कमाए:-  देखिये दोस्तों, जब आपके Koo Application में बहुत ज्यादा फोल्लोवेर हो जाते है तो Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है। देखिये दोस्तों, आप Affiliate Marketing का इस्तमाल करके भी किसी Online Shopping Website के Products बेचकर भी बहुत पैसा कमा सकते है।

- Promotions से पैसे कमाए:-  दोस्तों वैसे तो ये तरीका सबसे फायदे वाला है, जिसमे आप किसी भी Brand का Promotion कर सकते है और उसके लिये आप उनसे कुछ पैसे ले सकते है। लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको सबसे ज्यादा जरुरी है की आप अपना followers को बढ़ाना होगा, तभी जाकर पैसा कमा सकते है। 

- Product Selling से पैसे  कमाए:- देखिये दोस्तों, मैं आपको पहले भी बता चूका हूँ, अगर आपके पास बहुत ज्यादा फोल्लोवेर है तो आप किसी भी कंपनी का या खुद का प्रोडक्ट बेच सकते है। इसके लिए आपके ज्यादा फोल्लोवेर होना बहुत जरुरी है। 

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।       

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758