Mobile Number Spoofing क्या हैं? और इससे लोग Scam कैसे करते हैं?
What is Mobile Number Spoofing? Mobile Number Spoofing se kaise bache?
Mobile Number Spoofing क्या हैं? और इससे लोग Scam कैसे करते हैं?
Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Mobile Number Spoofing के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Mobile Number Spoofing क्या हैं? Spoofing Call Scam कैसे काम करता है? Number Spoofing से कैसे बच सकते हैं?
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।
सबसे पहले बात करते हैं, Mobile Number Spoofing क्या हैं?
देखिये दोस्तों, Mobile Number Spoofing में Caller ID के जानकारी में छेड़छाड़ करने का एक तरीका है। जिससे किसी यूजर को यह विश्वास दिलाया जाता है, Call किसी विशेष व्यक्ति या स्थान की तरफ से किया गया है। लेकिन ऐसा होता नहीं हैं। यह Scam का नया तरीका नहीं है। क्युकी दुनिया भर में Criminal इस तकनीक का इस्तेमाल करके kidnapping जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं लोगों को ठगने के लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल करते है। Mobile Spoofing का इस्तेमाल केवल अपराध के लिए नहीं लोगों के साथ Prank करने के लिए भी किया जाता है।
अब बात करते हैं, Spoofing Call Scam कैसे काम करता है?
देखिये दोस्तों, आज के समय में Criminal VoIP based software का इस्तेमाल करके हम तक पहुंचते है। ज्यादातर Fraud इसी तरह से Caller ID को Manipulate करके, हम सब को किसी States का लैंडलाइन नंबर दिखा देते है, जबकि वास्तव में कॉल कही और किया होता है।
देखिये दोस्तों, VoIP एक ऐसी तकनीक है जो आपको Mobile network की बजाय Broadband Internet connection का उपयोग करके Voice Call करने का अनुमति देता है।
अब बात करते हैं, Number Spoofing से कैसे बच सकते हैं?
देखिये दोस्तों, Mobile Number Spoofing से बचने के लिए, निचे बताये गए Steps को Follow कीजिये:-
- Mobile Number Spoofing से बचने का सबसे आसान तरीका है, आप Unknown Number से आये Call को Receive नहीं करे।
- इस तरह के Scam से बचने के लिए आप Truecaller जैसे Caller id App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपके पास किसी Unknown Number से Call आता है, तो उसे तुरंत Disconnect करके उस मोबाइल नंबर को Block कर दें।
- Unknown Number से आये Call को सबसे पहले Country Code देख ले, फिर उसको Block कर दे।
अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले।
अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।
Thank you so much
My Contact No 7821027758