New Smartphone Tips: इस  5 Tips के कारण Smartphone से कभी लीक नहीं होगा Personal Data.

5 smartphone tips and tricks. android tips and tricks 2022 hindi.

New Smartphone Tips: इस  5 Tips के कारण Smartphone से कभी लीक नहीं होगा Personal Data.

New Smartphone Tips: इस  5 Tips के कारण Smartphone से कभी लीक नहीं होगा Personal Data.

Hello दोस्तों, आप सभी को एक बार फिर से स्वागत है, आपका अपना Website https://www.meratemplate.com में। इस Post में, मैं आपसे बात करने वाला हूँ, Smartphone के Tips के बारे में। इस Post में, आप जानने वाले है, Smartphone के ऐसे 5 Tips, जिससे आपका Personal Data कभी लीक नहीं हो सकता है। 
ये सारी जानकारी को जानने के लिए, आप हमारे इस Website https://www.meratemplate.com में बने रहे, आपको पूरा जानकारी मिलेगा।

देखिये दोस्तों, आज के समय में Internet जितने तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, उतना ही तेजी से Online Fraud, Online Scam करने का तरीका का इजाफा हो रहा है। आज के समय में Bank के काम से लेकर Shopping तक सभी काम Online होने लगा हैं। Cyber Crime के बढ़ते मामलों के बीच, अपने Phone में Data का सुरक्षित रख पाना चुनौति बन चुका है। Cyber Criminals से सुरक्षा के लिए कई App मौजूद है, जो आपके फोन को Fraud से बचा सकते हैं। वहीं Modern Smartphone में कई ऐसे Setting भी है, जो आपके Smartphone के Secure करता है।

अब बात करते है, कौन-से 5 Tips है, जिससे Smartphone में Data को Secure रख सकता है?  
देखिये दोस्तों, Smartphone के इस 5 Tips के नाम कुछ इस प्रकार से है:- 
1. Screen Pinning Feature
2. Change App Permissions
3. Turn on Google Play Protect
4. Find My Device Feature
5. Limit Content on Lock Screen 

1. Screen Pinning Feature
देखिये दोस्तों, Screen Pinning एक ऐसा Feature है, जो Smartphone के App को Secure करता है। इसकी मदद से Phone के App में Password और Pattern से Lock कर सकते हैं। इस Feature को Enable करने के लिए, आपको सबसे पहले Setting में जाना होगा और इसके बाद Password & security में जाये। और System security Option पर Click करें, इसके बाद आप Screen Pinning Enableल कर सकते हैं।

2. Change App Permissions
देखिये दोस्तों, इस लोग Smartphone में बहुत से App को रखते है। जिसमे से कई App Phone के Bluetooth, Location, Camera, Microphone आदि का Permission लेता है। लेकिन Smartphone में कई Sensitive Data होता है, इसलिए App Permission Settings को Enable जरुर कर ले। Enable करने के लिए, आपको सबसे पहले Phone के Setting में जाना होगा, फिर Apps & notifications में जाएं, अब आप App पर Click करके Permission बदल सकते हैं।

3. Turn on Google Play Protect
देखिये दोस्तों, Google Play Protect On करने पर Google आपके Phone में Install हर App को Scan करता है और किसी भी Harmful App के बारे में Notification देता है। इसे On करने के लिए, आपको Password and security settings में जाना होगा। यहां आप Google Play Protect को on कर setting change कर सकते हैं।

4. Find My Device Feature
देखिये दोस्तों, यह लगभग सभी android users के लिए उपलब्‍ध है। इसकी मदद से आप आपने फोन के चोरी होने पर Data को Delete कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका Backup भी ले सकते हैं। इस Feature के मदद से आप अपने Data को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं।

5. Limit Content on Lock Screen 
देखिये दोस्तों, Lock Screen पर Limited Content को ही on रखना चाहिए। Lock Screen पर दिखने वाला Data आपके लिए नुकसान पहुंचा सकता है। इसे Enable करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको App & Notifications में जाना होगा। Sensitive Message वाले App के Notification को Off कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट कुछ अच्छा लगा हो तो इसको Like, Share और Subscribe करना नहीं भूले। 

अगर दोस्तों आपको कोई Template Base Application बनवान हो या Requirement Base Application बनवाना  हो तो, आप मुझे कॉल कर सकते हो नीचे नंबर दिया हुआ है। अगर आपको कुछ पूछना हो इसके बारे में तो भी आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे कॉल कर सकते हो।  

Thank you so much 
My Contact No 7821027758